दुनियाबी परेशानियों से निजात के लिए बुराइओ से दूर रहें मुसलमान कोई भी पार्टी मुसलमानों की हमदर्द नही:-तौकीर रजा़ खांन

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

        बरेली, हाफिज गंज में आई एम सी टीम द्वारा आयोजित गौसुल बरा कांफ्रेंस में बोलते हुए आई एम सी प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा खान ने कहा के सियासी फायदे  हासिल करने के लिए  मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है



जिन पार्टियों के लिए मुसलमान थोक में वोट देने के काम अंजाम देते रहे है वह पार्टियां मुसलमानों के खिलाफ़ होने वाले किसी भी जुल्म के खिलाफ़ एक अल्फाज़ बोलने को तयार नही है उन्हे लगता है के मुसलमानों के हक़ की आवाज़ उठाने से उसका हिंदू वोट न चला जाए तो दूसरी तरफ़ बीजेपी को लगता है के मुसलमान उस का वोटर नही अब फैसला मुसलमानों को करना है के जब कोई भी पार्टी उन की हिमायती नही तो उन्हें खुद को इतना मजबूत करना चाहिए के राजनीतिक पार्टियां आप के पास आप की शर्तो पर बराबरी से हक़ हुकूक के साथ समझोता करने को मजबूर हो जाए

मौलाना न कहा आज इस  गौसूल बरा कांफ्रेंस में शपथ ले के हमारे समाज में जो बुराइयां आ गई है उस से दूर हों यही दुनियावी परेशानियों से निजात का रास्ता है 

मौलाना ने कहा इत्तेहाद में ताकत है इत्तेहाद से ही तरक्की है मुसलमान तरक्की करेगा तो मुल्क भी तरक्की करेगा

इससे पहले कार्यकर्ताओं ने मौलाना का जोरदार स्वागत किया हाफिज गंज आई एम सी टीम द्वारा आई एम सी प्रमुख,प्रवक्ता डॉक्टर नफीस खान, नदीम खान,मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी को शाल उड़ा कर सम्मानित किया गया इस मौके पर मौजूद रहे डॉक्टर नफीस खान, नदीम खान, मुनीर इदरीसी,मौलाना एहसानुल हक चतुर्वेदी,रईस कुरेशी, हाफिज शराफ़त,कामरान अहमद,रूकसार रज़ा, रज़ा,गोलू मिर्जा,तकदीरुल हसन,साजिद सकलेनी,मोइन सिद्दीकी,

मौजूद रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।