केजरीवाल का शातिर मंसूबा बेनकाब ,जनता उन्हें सत्ता से खदेड़ने का मन बना रहे हैं -अनिल भारती*

नई दिल्ली 24 अक्टूबर 2022 । राष्ट्रवादी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अधिवक्ता अनिल भारती ने दिल्ली में  एक प्रेस संवाददाता सम्मेलन में बताया हैं कि दिल्ली सरकार की लापरवाही  के कारण दिल्ली दुनियाभर की प्रदूषित शहरों में से एक सबसे प्रदूषित शहर  बन गयी है।केजरीवाल सरकार पूरी दिल्ली में वैकल्पिक व्यवस्था किये वगैर  गड्ढा खोद खोद कर और प्रदूषित शहर बना दिया हैं।


केजरीवाल अन्य राज्यों में जाकर झुठ का पिटारा खोलकर  चिल्लाता हैं कि दिल्ली को सिंगापुर बना दिया।वह झूठों का सरदार हैं वास्तविक में दिल्ली  को तो वह नरक बना दिया हैं।बृद्धा पेंशन बंद,फ्री बिजली के लिये ऑनलाइन अप्लाई करो जो गरीब व्यक्ति ऑनलाइन कर ही नहीं पा रहा है,पीने का गंदा पानी,रोड पर व्यवस्था नहीं होने के कारण रेड लाइट का पालन नहीं हो रहा है जिससे तगड़ा जाम लगा रहता हैं,पूरे दिल्ली में गड्ढा खोद खोद कर सड़क व्यवस्था को चरमरा दिया है ,सरकारी कार्यालय में घुस दिए वगैर कोई काम नहीं होता हैं,दिल्ली के होनहार युवाओं को झूठा सपना दिखा कर सिविल डिफेंस में भर्ती कर सेलरी देता ही नहीं है।शराब की दुकान जगह जगह खोल दिया है ,शिक्षा के नाम पर ढिढोरा पिट रहा है वास्तविक शिक्षा का स्तर गई गिरा दिया है।

केजरीवाल सरकार के आने से  लोग,नोएडा,गुरुग्राम,गाजियाबाद,चंडीगढ़,मुम्बई आदि शहरोँ में पलायन शुरू कर दिया है।यह व्यक्ति लोगों को फ्री का सपना दिखाकर भोली भाली जनता को नरक में जीने को मजबूर कर दिया हैं।अब इस व्यक्ति का झुठ उजागर हो गया है। यह आम आदमी पार्टी नहीं अब खास आदमी की पार्टी बन गई हैं।अब पार्टी का टिकट करोड़ों रुपये में बेचना शुरु कर दिया हैं।शांति भूषण,प्रशांत भूषण,योगेंद्र यादव,कुमार विश्वास,प्रो आनंद कुमार आदि कई सक्रिय संस्थापक सदस्य को निकाल कर एन डी गुप्ता ,शुशील गुप्ता जैसे धन्नासेठों को राज्यसभा में भेज दिया।दिल्ली की जनता को केजरीवाल के  शातिर मंसूबों को समझना चाहिये। जिस व्यक्ति को झूठा सपना दिखाकर उस राज्य की सत्ता पाना चाहता हैं उन्हें दिल्ली आकर यहां की दयनीय स्थिति को देखना चाहिए।अब आम एक नारा देना होगा ।झांसे में नहीं आएंगे केजरीवाल को झाड़ू मारकर भगाएंगे ।-अनिल भारती एडवोकेट,राष्ट्रीय अध्यक्ष,राष्ट्रवादी जनता पार्टी ।मो 9312770383 ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।