सपा कार्यालय बरेली पर श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व रक्षा मंत्री/ पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी|

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

बरेली, आज दिनांक 21 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी कार्यालय बरेली पर पूर्व मुख्यमंत्री/रक्षा मंत्री नेता जी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी गई,श्रद्धांजलि सभा मे पार्टी के विधायक, पूर्व सांसद,पूर्व विधायक ज़िला /महानगर कार्यकरणी के पद अधिकारी सदस्यों ,कार्यकर्ताओ ने नेता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की,एवं वक्ताओं ने अपने नेता के साथ बिताये गये संस्मरणों को सबको सुनाया,इसी क्रम में निवर्तमान जिला अध्यक्ष शिव चरन कशयप ने कहा कि यदि दलितों,


पिछडो,अल्पसंख्यको,अगड़ों,किसानों,जवानो को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है तो वो स्वर्गीय नेता जी ने किया,जिसको अब उनके पुत्र श्री अखिलेश यादव जी आगे बढ़ा रहे है हमे नेता जी की पार्टी को अपने खूंन पसीने से सींचकर आगे बढ़ाते हुए शीर्ष पर पहुचाना है,महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने कहा कि ग़रीबो ,कमजोरों का हौसला थे नेता जी,उन्होंने सदा कमजोरों मज़लूमो की आवाज़ को उठाया आज वो आवाज़ दुनिया से चली गई पर उनके चाहने वाले उनकी सीख पर चकते हुए नेता जी के मार्ग पर श्री अखिलेश यादव के नेतृत्व उठाते रहेंगे,सपा के पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव ने कहा की नेता जी मेरे सिर्फ नेता नही अभिभावक जैसे थे,उनसे संघर्ष की प्रेरणा मिलती थी,नेता जी संविधान के रक्षक थे संविधान की रक्षा के लिए उन्होंने अपनी कुर्सी का बलिदान दिया था,नेता जी निडर थे,नेता जी धरतीपुत्र या ऱफीकुल मुल्क ही नही बल्कि एक संविधान के रक्षक के रूप में सदा याद किये जायेंगे।नेता जी के जाने से हिन्दू मुस्लिम अगड़े पिछड़े सब उनके जाने से रो रहे है,उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि नेता जी को श्रद्धांजलि देने के लिए मैं घोषणा करता हूँ मेरे बेटे से कह देना मेरा तेहरवीं संस्कार न करे,और आप लोग भी इस परम्परा को आगे बढ़ाए जो नेता जी के परिवार ने तेहरवीं न करकर किया।भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा कि 2002 में नेता जी के साथ लखनऊ जेल में रहना हुआ नेता जी सदा हर कार्यकर्ता को विशेष स्नेह देते थे,बहेड़ी विधायक अता उर रहमान ने कहा नेता जी के रिश्तों को आज जब हम याद करते है तो ऐसा लगता है जैसे हमारा अभिभावक हमसे दूर हो गया, नेता जी सदा कार्यकर्ताओ के मन को बढ़ाते थे अगर टिकट नही तो संग़ठन में स्थान देकर सम्मान बड़ा देते थे,पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने भी नेता जी को राफीकुल मुल्क कहते हुए याद किया,पूर्व विधायक पंडित आर के शर्मा ने नेता जी को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ अपनी ट्रेन यात्रा के संस्मरण को सुनाया जिसको याद करते हुए वो भावुक हो गये,पूर्व मेयर डॉक्टर आई एस तोमर ने नेता जी को पिछडो का मसीहा कहा,नेता जी को श्रद्धांजलि देने वालो में कदीर अहमद,डॉक्टर अनीस बेग,शुभलेश यादव,संजीव यादव,प्रमोद बिष्ट,अरविंद यादव,निवर्तमान ज़िला उपाध्यक्ष मनोहर सिंह पटेल ,रज्जन यादव,प्रमोद यादव,गौरव सक्सेना, संजीव कुमार सक्सेना, ज़फ़र बेग, भूपेंद्र कुर्मी,अनुराग सिंग नीटू, सुनील यादव,हरिशंकर यादव,सुरेश गंगवार, तनवीर उल इस्लाम,डॉक्टर मोहम्मद फ़ाज़िल,दिनेश यादव, असलम धनतिया, ब्रजेश श्रीवास्तव,नीरज तिवारी,समयून ,पल्लवी सक्सेना, सीमा श्रीवास्तव,अशोक यादव,सुरेन्द्र सिंह भाटिया,शब्बो खान,द्रोण कशयप, विशाल कशयप, पूर्व प्रवक्ता हैदर अली, कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान महासचिव योगेश यादव ने किया। हैदर अली पूर्व जिला सचिव/प्रवक्ता सपा बरेली

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।