लगातार हो रही बारिश बनी आफत जनजीवन हुआ प्रभावित नदियों में बड़ा जलस्तर भी बना मुसीबत

अनीता देवी

 बरेली के बहड़ी तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया गरीब लोग रोजमर्रा की जरूरतें भी पूरी नहीं कर पा रहे हैं यहां तक कुछ लोगों के आगे खाने तक के लाले पड़ गए  है दूसरी ओर बहेड़ी शहर से सती किच्छा नदी जलस्तर  बढ़ने से आसपास के रहने वाले स्थानीय प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरे बना दी है बीते शाम में एसडीएम बहेड़ी एक किच्छा नदी किनारे बसे गांव नारायण नगला भोजपुरा तिरोजपुरा आदि गांव में बसे का दौरा किया







और ग्रामीणों को हर संभव मदद दिलवा दिलाने का भरोसा दिलाया एसडीएम ने ग्रामीणों से अपील की है कि अगर रात की समय में नदी का जल स्तर बढ़ने तो तुरंत उन्हें फोन करके सूचित करें घबराए ना सहमत से काम ले आप लोगों को हर संभव मदद दी जाएगी बहेड़ी व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सलीम रहबर के साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने यह जिम्मेदारी के साथ मौके पर पहुंचे नगर अध्यक्ष सलीम रहबर ने बताया कि यदि बाढ़ के हालात बनते हैं तो ग्रामीणों को खाने-पीने की थोड़ी व्यवस्था की जिम्मेदारी व्यापार मंडल  देगा किसी भी ग्रामीणों को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।