ग्लोबल आईकॉन अवार्ड 2022 विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट काम करने वाली हस्तियों को प्रदान किए गए।

अवार्ड प्राप्त करने वालों में वरिष्ठ पत्रकार अनवार अहमद नूर भी शामिल।

नई दिल्ली (विशेष संवाददाता)

आज राजधानी दिल्ली में आयोजित एक सम्मान समारोह में अनेक विशिष्ट कार्य करने वालों को ग्लोबल आईकॉन अवार्ड 2022 की शील्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह समारोह ब्राइट वर्ल्ड पावरफुल हयुमन प्रोटेक्शन काउंसिल की ओर से और दी होप फार ह्यूमनटी ट्रस्ट के सहयोग से, मां अंबा सेवा सदन बैंकट हॉल दिल्ली- 94 में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडवोकेट आकाश मिश्रा और विशेष अतिथि मोहम्मद वसीम और मोहित जी रहे। मैडम फातमा बी भी विशेष अतिथि रहीं, उन्होंने पत्रकारों को भी संस्था के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार,लेखक,अनवार अहमद नूर ने किया। सभी मुख्य अतिथियों का शानदार स्वागत पुष्प गुच्छ से शॉल ओढ़ाकर किया गया।


इस अवसर पर क्षेत्रीय समाजसेवी नवीन कुमार, समाज सेविका शादमां परवीन, श्रीमती दीपमाला वर्मा, इशरत जहां,श्रीमती हुस्ना हाशमी, राजेंद्र सोनी, समीर सिद्दीकी, प्रवेश सिद्दीकी, योगेश जी, अध्यापक गणों में देवेंद्र कुमार, रोहित कुमार आगरा, सैयद बिलाल, शक्तिवेल,अदीबा,वसीम, रानी खान, शहजाद और साहिल कुरैशी सिंह सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

ग्लोबल आईकॉन अवार्ड 2022 पाने वालों में वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, समीक्षक और स्टोरी राइटर अनवार अहमद नूर, शान मोहम्मद (हक़ीक़त न्यूज़) फारूक मंसूरी (एम टीवी) रानी खान (सीनियर पत्रकार) डॉ खलील पवार (डायरेक्टर दिल्ली लाइव न्यूज़) कृपा शंकर पांडे( दैनिक भारतीय सहारा) राजेंद्र सोनी (सशक्त आवाज़) मोहम्मद उमर अंसारी ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीबीसी न्यूज़ 24*7), हितेंद्र स्वामी (हरियाणा न्यूज़) हुसना हाशमी (हिंदुस्तानी धड़कन न्यूज़ चैनल) दीपमाला वर्मा (अमनमाला रिसर्च फाउंडेशन) इसरार अहमद (खबर का सच न्यूज़ पेपर) मोहम्मद इमरान (क्राइम रिपोर्टर) गुलजार अहमद (न्यूज़ वर्ल्ड फॉर यू) मोहम्मद सलीम इदरीसी (न्यूज़ एमएस आई), फातिमा बी (सोशल वर्कर) इशरत जहां (सोशल वर्कर) मोहम्मद वसीम (डायरेक्टर सोशल वर्कर) परवेज़ सिद्दीकी,( डी बी न्यूज़) शान मोहम्मद सिद्दीकी (देश प्रेम समाचारपत्र),सहित अनेक हस्तियां रहीं। कई लोग किन्हीं कारणों से आ नहीं पाए लेकिन उत्तर प्रदेश के कई शहरों से कुछ विशिष्ट लोग आए जिनमें मुरादाबाद से मोहम्मद वसीम और मोहम्मद इरशाद के अलावा डीसी दिवान भी शामिल हैं।

सचिन और फातिमा बी ने ब्राइट वर्ल्ड पावरफुल हयुमन प्रोटेक्शन काउंसिल के बारे में बताया कि यह भारत के समस्त राज्यों के अलावा विश्व के अनेक देशों में सेवा के कार्य कर रही है। अपनी वेबसाइट और प्रतिनिधियों के माध्यम से वह ज़रूरतमंदों को चुनकर कार्य किया जा रहा है। गरीबों को राहत राशन के अलावा शिक्षा और विभिन्न क्षेत्रों में भलाई तथा जनहित के कार्य किए जा रहे हैं। और आज समाज में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वालों को यहां ग्लोबल आईकॉन अवार्ड 2022  भी दिए गए हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट