हजरत हामिद मियां उर्फ मामू मियां जी के कुल शरीफ संपन्न
अनीता देवी की रिपोर्ट
हजरत हामिद मियां उर्फ मामू मियां जी का कुल शरीफ बड़ी अकीदत के साथ मनाया गया। उर्स में आए अकीदत मंथ जाए जिन्होंने हजरत हामिद मियां उर्फ मामू मियां की जिंदगी से सबक हासिल करने और अल्लाह और रसूल के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया । उर्स में मौजूद समाजवादी पार्टी बहेडी नगर पालिका परिषद के संभावित अध्यक्ष प्रत्यशी आरिफ एडवोकेट ... दुआ करते हुए। सज्जादा नशीन हाजी नवाब मियां सब, साथ मे फारुख सेठ कुरैशी, फारुख सैफी, इफ्तिखार खान एडवोकेट, फरीद अंसारी, फरमान कुरैशी, कबीर अहमद मंसूरी, आदि लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952