सरकार हिंदी दिवस पर विशेष समारोह आयोजित कर करोड़ो रुपए विज्ञापन प्रचार पर खर्च करती हैं परन्तु हिदी और हिंदी भाषी क्षेत्रों,,, हिंदी भाषी विद्यार्थीयों के लिए बीजेपी सरकार ने क्या किया है आज तक???
हिंदी दिवस की आपको बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं
हिंदी भाषी स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी को ऑनलाइन एडमिशन और मेरिट के नाम पर अच्छे स्कूल कॉलेज से धीरे धीरे वंचित किया जा रहा है?????
सरकार द्वारा हिंदी भाषी स्कूल कॉलेज सरकारी स्कूलों कॉलेजों का अनुदान राशि धीरे धीरे कम की जा रही है तथा हिंदी भाषी सरकारी स्कूलों कॉलेजों में शिक्षकों को नियुक्तियां नही की जा रही है पेंडिंग है???
हिंदी भाषी स्कूल के विद्यार्थीयो का विश्विद्यालयों और सरकारी नौकरी में इन्टरव्यू व प्रतियोगिता परीक्षाओं आदि में अनुपात बहुत तेजी से कम हो रहा है जबकि सरकारी स्कूलों कॉलेजों के शिक्षक बहुत ही अच्छी शिक्षा प्राप्त किए हैं किंतु ये शिक्षक अपने घर के बच्चो को हिंदी भाषी स्कूल कॉलेजों में नहीं पढ़ाते हैं???
सरकार का रवैया भी हिन्दी साहित्य हिन्दी भाषी स्कूल कॉलेज के बच्चों के प्रति उपेक्षित है सरकारी विभिन्न योजनाओं के कार्यों में इन स्कूल कॉलेज के शिक्षकों को लगाया जाता है और स्कूल कॉलेजों में अधिकांश छुट्टियां रखकर हिंदी भाषी स्कूल कॉलेज के बच्चों को पिछड़ने का या यूं कहें कि पिछाड़ने की सरकारी स्तर पर प्रयास साजिश हो रही है और अंग्रेजी प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने वाले आर्थिक रूप से संपन्न परिवारों के लिए अघोषित रूप से 100% प्रतिशत आर्थिक आरक्षण सुनिश्चित किया जा रहा है? यह चिंता का विषय है देश और देशवासियों को इस पर चिंतन करना चाहिए? सोचना चाहिए और हिंदी और हिंदी भाषियों के लिए सरकारी स्कूल से पढ़ने वाले बच्चों के लिए विश्विद्यालयों प्रतियोगी परीक्षाओं आदि में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किए जाने चाहिए?
कहने को हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा है. लेकिन आज हिंदी की ही सबसे बड़ी दुर्दशा है. लाखों लोग हिंदी से PHD,M.Phil, B.ed करके घर बैठे हैँ उन्हें अपने ही देश में कोई नहीं पूछ रहा . अंग्रेजों ने इंग्लिश को बात करने का माध्यम बनाया. हम अपने ही देश में हिंदी को शासनिक प्रशासनिक विधायिका कार्यपालिका और न्यायिक स्तर पर भी हिन्दी को माध्यम नही बना सके ??
कैसे होगा बिना हिन्दी के विकास देश का विकास?
जमीर जिन्दा है विवेक जिन्दा है तो सभी देशवासी सोचे और जनप्रतिनिधि राजनेतिक गुलमी छोड़कर जवाब दे??
सुरेंद्र कुमार एडवोकेट
अध्यक्ष, लोनी बार एसोसिएशन
💐🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏💐
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952