स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली मे हुआ प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रॉफी का शानदार शुभारंभ

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

टूर्नामेंट में बरेली की आठ टीमों ने लिया भाग

बरेली -  क्रिकेट मास्टर्स क्लब समिति द्वारा स्पोर्ट्स स्टेडियम में बरेली प्रोफेशनल क्रिकेट ट्रॉफी का शुभारंभ हुआ । इस टूर्नामेंट में बरेली की आठ टीम, जिसमेँ आई आई ए, पेरेंट्स एसोसिएशन,सी ए टाइगर्स, बरेली क्रिकेट क्लब इलेवेन, फील्ड मास्टर्स, पावर स्पार्टन, पद्मावती क्रिकेट क्लब,एवं टीडीसी टाइगर्स आदि ने हिस्सा लिया है।



टूर्नामेंट की शुरुवात आज के पहले होने वाले मैच की दोनों टीमों द्वारा राष्ट्रगान गाकर किया गया। उदघाटन के अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि आईएमए अध्यक्ष डॉ विमल भारद्वाज एवं सलोनी हॉस्पिटल के डॉ एम एम अग्रवाल जी ने सभी खिलाडियों से मुलाकात की। टूर्नामेंट का पहला मैच फील्ड मास्टर्स एवं सी ए इलेवेन के बीच खेला गया। जिसमेँ फील्ड मास्टर्स ने 8 विकेट खोकर सी ए इलेवेन को 175 रनों का लक्ष्य दिया। विशाल स्कोर का पीछा करती हुई सी ए इलेवेन की टीम 7 विकेट खोकर मात्र 83 रन ही बना सकी। पहले मैच में मैन ऑफ़ द मैच की ट्रॉफी फील्ड मास्टर्स टीम के मयंक को क्रिकेट मास्टर्स क्लब समिति के आशीष जौहरी द्वारा प्रदान की गयी। बही दूसरा नाक आउट मैच पेरेंट्स एसोसिएशन व बरेली क्रिकेट क्लब इलेवेन के बीच खेला गया। पेरेंट्स एसोसिएशन ने 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 240 रनों का विशाल लक्ष्य बरेली क्रिकेट क्लब इलेवेन को दिया, परंतु टीम मात्र 89 रन बनाकर ही आल आउट हो गयी। पेरेंट्स एसोसिएशन टीम की ओर से गौरव पुरी को मैन ऑफ़ द मैच की ट्रॉफी प्रदान की गयी। इस अवसर पर राजकीय कॉलेज बदायूं के प्रधानाचार्य   डॉ धर्मेंद्र गुप्ता, डॉ शलभ वैश्य, अंकुर सक्सेना, रवि भदोरिया, डॉ शिवम अग्रवाल, डॉ ओजस्वी, डॉ अनुराग, डॉ विनोद राठौर, डॉ अमित राठौर, आशीष जौहरी, डॉ हिमांशु अग्रवाल, कुलदीप शर्मा, डॉ अतुल शर्मा आदि उपस्थित रहे। कल के नाक आउट मैच आई आई ए व पावर स्पार्टन, एवं टीडीसी व पद्मावती क्रिकेट क्लब के बीच खेले जाएंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।