नगर पंचायत धौरा टांडा के चेयरमैन पद के उम्मीदवार ने कहा स्वास्थ्य, शिक्षा, और विकास के नाम पर लडूंगा चुनाव : मोहम्मद नाज़िम

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

बरेली, नगर पंचायत धौरा टांडा के युवा चेयरमैन पद के उम्मीदवार मोहम्मद नाज़िम ने अपने चुनावी अभियान को आगे बढ़ाते हुए कस्बा धौरा टांडा के वार्ड -13 मोहल्ला कुंडे वाली मस्जिद पर एक नुक्कड़ सभा में अपने विचार रखे! अपने कस्बे में फैली गंदगी, बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा व्यावस्था जैसे आम आदमी के खा़स मुद्दों पर अपनी बात रखी! धौरा टांडा में 30 साल से खराब पड़ी टंकी के मुद्दे को भी छुआ! इस वक़्त टाउन एरिया में फैले भृष्टाचार को दूर करने की बात की तथा नेताओं के खिलाफ जनता के गुस्से को देखते हुए उन्होंने इस बार पार्टनरशिप पॉलिटिक्स को उखाड़ फेंकने का अह्वान किया! 

मो० नाज़िम जो बेबाकी से जनता के मुद्दों कों उठाने के लिए जाने जाते हैं! इस नुक्कड़ सभा के माध्यम से उन्होंने कस्बे के विकास का खाका पेश किया! कस्बे की बेहतरी और युवा पीढ़ी के लिए एक कॉलेज तथा कस्बे के लिए एक सरकारी अस्पताल जैसे मुद्दों को उठाया! अपने कस्बे के विकास के नाम पर चुनाव में लोगों का सहयोग मांगा! मोहम्मद नाज़िम ने दूसरे लोगों द्वारा फैलाये दुष्प्रचार का भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक शेर पढ़ते हुए कहा, 

तेरा हर मुकाबला इत्मिनान से देखेंगे|

सूरज किस तरफ डूबेगा शाम को देखेंगे|


मो० नाज़िम ने खुलकर बोला कि मैं सिर्फ और सिर्फ जनता के बलपर, भ्रष्टाचार के खिलाफ, Partnership पॉलिटिक्स के खिलाफ खड़ा हुआ हूँ और इंशा अल्लाह पूरी मजबूती के साथ चुनाव लडूंगा!  मोहम्मद नाजिम ने कहा अगर आप सभी लोगों का सहयोग मिला और आपकी दुआओं से आपके सेवा का मौका मिला तो हम अपने एजेंडे शिक्षा, स्वास्थ्य टाउन का विकास के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ आप तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता रहेगी, मोहम्मद नासिर ने कहा नगर पंचायत धौरा टांडा में यूं तो कई प्रत्याशी चुनाव मैदान में होंगे, परंतु चुनावी एजेंडे के साथ आपके बीच कोई नहीं आएगा, हमने आपके बीच आने से पहले टाउन के विकास और तमाम सरकारी सुविधाओं आदि के लिए अपनी योजनाएं और अपना एजेंडा आपके समक्ष रखा है, आप लोगों को फैसला करना है| कि टाउन एरिया में बेहतर विकास के लिए कौन प्रत्याशी आपके बीच आया है| यह फैसला आपका होगा|

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।