पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का 78 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद दुबई के एक अस्पताल में शुक्रवार को निधन हो गया|

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट, 

मुशर्रफ पर संविधान का उल्लंघन कर साल 2007 में आपातकाल घोषित करने के लिए राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाया गया था|

लखनऊ, रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को दुबई के एक अस्पताल में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया| 11 अगस्त 1943 को जन्मे परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख रह चुके हैं| परवेज मुशर्रफ ने वर्ष 1999 में नवाज शरीफ की लोकतांत्रिक सरकार का तख्तापलट कर पाकिस्तान की बागडोर संभाली 20 जून 2001 से 18 अगस्त 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे|




परवेज मुशर्रफ की उम्र 78 साल की थी|  वह लंबे समय से बीमार चल रहे परवेज मुशर्रफ को कैंसर था| जिसका इलाज दुबई के एक अस्पताल में चल रहा था| परवेज मुशर्रफ 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे| इससे पहले परवेज मुशर्रफ आर्मी चीफ भी रहे| कारगिल की जंग के लिए परवेज मुशर्रफ को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाता है| परवेज मुशर्रफ ने ही नवाज शरीफ का तख्तापलट किया था| बता दें कि जनरल व पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने अक्टूबर 1999 में सैन्य विद्रोह कर पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज हुए थे| परवेज मुशर्रफ पर संविधान का उल्लंघन कर साल 2007 में आपातकाल घोषित करने के लिए राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाया गया था| परवेज मुशर्रफ ने देश में आपातकाल घोषित कर संविधान को निलंबित कर दिया था

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।