पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का 78 साल की उम्र में लंबी बीमारी के बाद दुबई के एक अस्पताल में शुक्रवार को निधन हो गया|
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट,
मुशर्रफ पर संविधान का उल्लंघन कर साल 2007 में आपातकाल घोषित करने के लिए राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाया गया था|
लखनऊ, रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को दुबई के एक अस्पताल में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया| 11 अगस्त 1943 को जन्मे परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति और सेना प्रमुख रह चुके हैं| परवेज मुशर्रफ ने वर्ष 1999 में नवाज शरीफ की लोकतांत्रिक सरकार का तख्तापलट कर पाकिस्तान की बागडोर संभाली 20 जून 2001 से 18 अगस्त 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे|
परवेज मुशर्रफ की उम्र 78 साल की थी| वह लंबे समय से बीमार चल रहे परवेज मुशर्रफ को कैंसर था| जिसका इलाज दुबई के एक अस्पताल में चल रहा था| परवेज मुशर्रफ 2001 से 2008 तक पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे| इससे पहले परवेज मुशर्रफ आर्मी चीफ भी रहे| कारगिल की जंग के लिए परवेज मुशर्रफ को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया जाता है| परवेज मुशर्रफ ने ही नवाज शरीफ का तख्तापलट किया था| बता दें कि जनरल व पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने अक्टूबर 1999 में सैन्य विद्रोह कर पाकिस्तान की सत्ता पर काबिज हुए थे| परवेज मुशर्रफ पर संविधान का उल्लंघन कर साल 2007 में आपातकाल घोषित करने के लिए राष्ट्रद्रोह का आरोप लगाया गया था| परवेज मुशर्रफ ने देश में आपातकाल घोषित कर संविधान को निलंबित कर दिया था
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952