55वां छमाही उर्से शाह शराफ़त अली मियां रह. हर साल की तरह इस साल भी 9,10,11 अप्रैल को मनाया जा रहा है, हमजा सकलैनी

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट

बरेली, दरगाह शाह शराफत अली मियां शाहबाद बरेली से मीडिया प्रभारी हमजा सकलैनी ने बताय की हज़रत किब्ला शाह मौलाना शराफत अली मियां रहमतुल्लाह अलैह का शिशमाही(छमाही) उर्स पाक  रमज़ान उल मुबारक की 9,10,11 तारीखों में हर साल मनाया जाता है।

इस साल 55 वां उर्स होने जा रहा है, उर्स का आगाज़ आज दिनांक 11 अप्रैल बरोज़ पीर से हो गया जो 12 व 13 अप्रैल तक जारी रहेगा।

तीन रोज़ा उर्स पीरो मुरशिद हज़रत शाह मुहम्मद सक़लैन मियां हुज़ूर की सरपरस्ती में मनाया जायेगा। उर्स के तीनों दिन खानकाह सक़लैनिया शराफ़तिया पर लंगर जारी रहेगा और रोज़ा अफतार कराया जायेगा।

उर्स में शिरकत करने के लिए दूर दराज़ के दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, बंगाल, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़ व उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के ज़ायरीन उर्स में शामिल होंगे

उर्स के प्रोग्रामों का तीनों दिन लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा

*13 अप्रैल बरोज़ बुध को बाद नमाज़ असर शाम 5:30 बजे  कुल शरीफ़ की रस्म अदा होगी*

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।