कैलीग्राफी में राजस्थान के टोंक के मुतीउल्लाह वासिफी ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश और राज्य का नाम रोशन किया है।

 कैलीग्राफी में राजस्थान के टोंक के मुतीउल्लाह वासिफी ने एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश और राज्य का नाम रोशन किया है। अमेरिका के न्यूयार्क के इस्लामिक आर्ट सोसाइटी ने ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई थी, जिसमें 19 मुल्कों से 300 आर्टिस्टौं ने हिस्सा  लिया इस प्रतियोगिता में पहले नंबर पर पाकिस्तान के अमजद अलवी, वहीं दूसरे नंबर पर नंबर पर भारत के राजस्थान के टोंक निवासी मुतीउल्लाह वासिफी रहे।


जानकारी के लिये बता दें कि मुतीउल्लाह वासिफी ने दूसरी बार यह कारनामा किया है। इस से पहले 2020 में ईरान कल्चर हाउस की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने पहला स्थान हासिल किया था। बता दें कि 2020 में बारावफात के मौके पर ईरान कल्चर हाउस एवं एनसीपीयूएल नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ था। इसमें कई देशों के कैलीग्राफिस्टों ने शिरकत की थी। जिसमें मुतीउल्लाह वासिफी प्रथम स्थान प्राप्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।