जिलाधिकारी पुलकित खरे द्वारा आज समग्र शिक्षा के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में किया गया,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए पीलीभीत से शाहिद खान की रिपोर्ट, 

जिला अधिकारी पुलंकित खरे ने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों का जायजा लेते हुए बच्चों से मॉडल विषय व  कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी ली, 


पीलीभीत, जिला अधिकारी पुलकित खरे द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का किया शुभारम्भ तथा छात्र/छात्राओं को किया गया प्रोत्साहित।

पीलीभीत सूचना विभाग 29 मार्च 2022/जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा आज समग्र शिक्षा के अन्तर्गत माध्यमिक शिक्षा स्तर की विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारम्भ ड्रमण्ड राजकीय इण्टर कालेज सभागार में किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के क्षा 9वी व 11वीं के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग करते हुये विज्ञान, भूगोल, जीव विज्ञान, पर्यावरण सहित विभिन्न विषयों पर विज्ञान पर आधारित मॉडल बनाये गये।




जिलाधिकारी ने बच्चों द्वारा बनाये गये मॉडलों का जायजा लेते हुये, बच्चों से मॉडल विषय व कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इस दौरान हाइड्रोलिक लिफ्ट, स्मार्टफोन, आत्मनिर्भर भारत, जलवायु परिवर्तन, कोरोना एवं मानव बॉडीस्टेक्चर, मृदा प्रदूषण, सोलर पम्प जैसे मॉडल सहित विभिन्न मॉडलों को देखते हुये, छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया। आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान रामा इण्टर कालेज के छात्र देवेश कुमार एवं सत्यदेव, द्वितीय स्थान अंगूरी देवी की छात्रा शिवा यादव एवं काजल नागिला तथा तृतीय स्थान लिटिल एंजिल की जोया व श्रेया को प्राप्त हुआ तथा जूनियर वर्ग में रिषभ गंगवार प्रथम स्थान, जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र दिव्यांशु द्वितीय स्थान व रामा इण्टर कालेज के मोनू द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि जिस विषय का अध्ययन करें, उनकों एक मॉडल के रूप में बनाये तथा कठिन परिश्रम एवं लगन के साथ परीक्षा की तैयारी करें और अध्यापक भी बच्चों को विभिन्न विषयों के टॉपिक मॉडल के आधार पर समझायें, जिससे बच्चों में अच्छी समझ विकासित हो सके। उन्होंने कहा कि मॉडल प्रदर्शनी के द्वारा बच्चों में विषयों के प्रति सोच एवं समझ विकसित होती है। उन्होंने प्रतिभाग करने वाले बच्चों व अध्यापकों को बधाई देते हुये कहा कि आगे भी ऐसे आयोजन किये जाये, जिससे स्तरीय राष्ट्रीय पर आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में अच्छा प्रदर्शन कर सफलता प्राप्त कर सके। प्रदर्शनी में ज्ञान इण्टर कॉलेज, रामा इण्टर कालेज, पब्लिक इण्टर कॉलेज, अकाल एकेडमी, राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज सहित विभिन्न कॉलेजों द्वारा प्रतिभाग किया गया। 

इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।