राजनीति नही व्यवस्था परिवर्तन के लिए 49 मेरठ दक्षिण विधानसभा की आवाम का शुक्रिया--गादरे*
राजनीति नही व्यवस्था परिवर्तन के लिए 49 शहर विधानसभा की आवाम का प्यार देने के लिए शुक्रिया बहुजन मुक्ति पार्टी के मुझको साथ, वोट और सपोट किया। मैं खास तौर पर अपनी पार्टी एवं ए आइ एम आइ एम के लोगो पदाधिकायो ओर अपने दोस्तों साथियो का कर्ज़दार हूँ। जिन्होंने इस इलेक्शन में दिलो जान से मेहनत की हमे लगभग 15 दिन का वक़्त मिला जो एक चैलेंज था। विधानसभा चुनाव के लिए लेकिन साथियो ने इस चैलेंज को कबूल किया। हमारी लड़ाई हार जीत से ज्यादा हिस्सेदारी ओर वजूद की है। जो आगे भी जारी रहेगी। नतीजा कुछ भी हो हमे परवाह नही। हमे फख्र रहेगा! हमने आंधियो में चिराग जला दिया और लोगो को राह दिखाई। हमारे समाज मे हमारे अपने कुछ खुदगर्ज लोग समाज को गुमराह कर रहे। जो कुछ लोग कुछ असामाजिक तत्व प्रवृत्ति के लोग जाहिलियत से दलाली करने के लिए समाज को दूषित कर रहे हैं। कुछ लोग समाज के ठेकेदार बनकर समाज को सही दिशा देने के बदले जमीनदोज करने की भूमिका निभा रहे हैं। आज जबकि सही दिशा नही व्यवस्था परिवर्तन के लिए सही विचार धारा से जुड़कर परिवर्तित करने मे सहयोग दिया जाना चाहिए। आइये अपनी लड़ाई खुद लड़े!
*राजुद्दीन गादरे विधानसभा प्रत्याशी मेरठ दक्षिण*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952