जनाब जफर अली साहब बहुजन हसरत पार्टी BHP के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी का इन्तेकाल*
*बहुजन हसरत पार्टी BHP के कद्दावर राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी जनाब हाफिज मौलाना जफर अली साहब किब्ला जौनपुरी का (इन्तेकाल) वफा आज दिनाँक 8/6/22 को अचानक हो गया है खुदा उनकी मगफिरत-मगफिरत-मगफिरत फरमाऐ और जन्नततुल फिरदौस मे आला से आला मुकाम अता करे आमीन-आमीन-आमीन*
*आज बहुजन हसरत पार्टी BHP का एक ऐसा वफादार सिपाही गुजर गया कि इसका अंदाज लगा पाना बहुत ही मुश्किल है जो बहुजन हसरत पार्टी BHP को बहुत बड़ी क्षति पहुँची है जिसका खामियाजा कोई पूरा नही कर सकता है*
*इसके पहले भी बहुजन हसरत पार्टी BHP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शेखरचन्द गौतम साहब का देहांत भी माह-अपैल 2021 मे अचानक हो गया था बहुजन हसरत पार्टी BHP के ऐ दोनो सिपाही दलित-मुस्लिम एकता को फैलाने के लिए दिन-रात मेहनत किया करते थे कुदरत इनके परिवार को खुश रखे और हिम्मत देवे बहुजन हसरत पार्टी सत्ता मे आने के बाद देशहित-जनहित मे भीमवादी-हसरत मोहानीवादी बनकर इनके आन-बान-शान मे बड़ी-बड़ी योजना अवश्य लागू करेगी*
*बहुजन हसरत पार्टी BHP के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब मुहम्मद मैराज शेख कि तरफ से ये खबर प्रस्तुत कि गई है*
*बहुजन हसरत पार्टी जिन्दाबाद-जिन्दाबाद*
*9819316944 --- 8/2/22*
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952