*बहेड़ी सब्जी बाजार में एक युवती के पीछा करने लगा सरफिरा युबक !*

संवाददाता बहेड़ी : थाना बहेड़ी क्षेत्र की युवती कस्बे की बुद बाजार मार्किट मे पांच बजे के लगभग खरीदारी करने के लिए गई थी युवती का पीछा एक सरफिरा युबक करने लगा मौका पाते ही युबक ने युवती से मोबाइल छीनने लगा ब आमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर युवती के साथ अश्लील हरकते करने लगा युबती ने जिसका विरोध कर चिल्लाने लगी युबती ने किसी तरह बचकर अपनी मदद के लिए बहेड़ी थाने के दरोगा दानवीर को फोन कर मदद मांगी लेकिन मदद के नाम से दारोगा दानवीर तैस मे आकर युबती से अप्सब्द बोलने लगा और युवती से  कहेने लगा की तेरे को लड़के छेड़ेंगे नहीं तो और क्या करेंगे लड़की ने कहा मै एक कस्बे की सम्मानित पत्रकार हूं इतना सुनकर दरोगा बाबू जी बोले क्या तेरे लिए मिलेट्री भेज दू।


अफ़सोस की बात है की प्रदेश की योगी आदित्य नाथ सरकार जहाँ एक नारी की सुरक्षा की जिम्मेदारी निभा रही है लेकिन योगी सरकार के विपरीत जाकर बहेड़ी थाने के दारोगा दानवीर सरकार की छबि धूमिल करने मे लगा है मा बाप ने नाम तो दारोगा जी का दानवीर रखा है लेकिन बहुत कर्महीन ब नाकारा दारोगा है ऐसे पुलिस बालो पर क्या भरोसा क्या जा सकता है जो तन्खा तो सरकारी की लेते है करते अपने मनकी है लेकिन कर्महिन दारोगा दानवीर की मानसिक सोच अच्छी नहीं है इस दारोगा की सोच पुलिस विभाग को सर्मसार करने बाली है ऐसे दारोगा की बजह से पुलिस पर से जानता का भरोशा उठने लगा , सोचते है ऐसे पुलिस बालो को अपना हमदर्द कहे या गुंडों का , लेकिन दारोगा दानवीर बाबू यह भूल रहे है की एक भरतीय नारी के सम्मान की अगर आर्मी की भी जरूत होगी तो आएगी , आप तो दरोगा है कोइ तोप  नहीं है दरोगा दानवीर का एरिया मे हेकड़ी का वीडिओ भी वाइरल हो रहा जिसकी दैनिक वक्त दर्सन पुस्टि नहीं करता है,

बेताब समाचार एक्स्प्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।