लक्ष्मी नगर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
नई दिल्ली। ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के तत्वावधान में रविवार लक्ष्मी नगर स्थित ललिता पार्क में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में करीब 500 रोगियों की मुफ्त जांच की गई व उनको दवाइयां दी गईं।
शिविर का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. सैयद अहमद खान ने बताया कि शिविर का उद्देश्य लोगों को रोग मुक्त बनाना है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में डॉ. शमसुल आफाक, डॉ. बदरुल इस्लाम, डॉ. लाल बहादुर, डॉ. हबीबुल्लाह, डॉ. शकील अहमद खां, डॉ. सादिका परवीन, हमीम अताउर रहमान, हकीम मुर्तजा देहलवी, डॉ. तबस्सुम खानम, डॉ. मोहसिन देहलवी, डॉ. मोहम्मद अरशद ग्यास, के अलावा ललिता पार्क आरडब्ल्यूए के सदस्य नरेंद्र पाल, अजय नागपाल, अफजल खां, हाजी मोहम्मद यूसुफ, एडवोकेट शकील सैफी, रजा, मोहम्मद शाहिद आदि ने अपनी सेवाएं दी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952