भारतीय जनता पार्टी उत्तर पूर्वी जिला प्रशिक्षण शिविर मैं प्रथम सत्र के वक्ता नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने लिया।

 भारतीय जनता पार्टी उत्तर पूर्वी जिला प्रशिक्षण शिविर मैं प्रथम सत्र के  वक्ता नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने लिया। द्वतीय सत्र विधायक विजेंद्र गुप्ता तृतीय सत्र संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन जी चौथा सत्र राजन तिवारी पाचवा सत्र पूर्व मेयर कमलजीत सहरावत व ऐसे ही क्रमसः 13 सत्र लिए गए।

रामवीर विधूड़ी ने बोलते हुए हमारा विचार और परिवार को विस्तृत कर अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा पहले देश का 100% बजट विदेशी हथियार खरीदने में लगता था आज सिर्फ 60% ही बजट में अधुनुक हथियार आ जाते है। नेशनल वॉर मेमोरियल शिक्षा नीति जन औषधि आयुष्मान योजना स्वक्ष भारत व अन्य योजनाओं को विस्तार से प्रस्तुत किया। विजेंदर गुप्ता ने अटल जी को याद करते हुए उनके व्यक्तिव को दरसाया। भारतीय जनता पार्टी पहला दौर 52 से 67 के बीच रहा। 2 सीट से आज 303 सीटों तक पहुची भाजपा की संरचना और विस्तार का वर्णन किया। तीसरे सत्र में श्री सिद्धार्थन जी ने संघ की विचारधारा और संघ परिवार के बारे में जानकारी दी और कहा 1925 में विजय दशमी के दिन संघ की स्थापना हुई । जिसके संस्थापक डॉ केशव रॉ बलिराम हेडगेवार जी रहे। उन्होंने देश हित मे कार्य कर रही विभिन्न संस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया।  बैठक में अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोहन गोयल ने की कार्यक्रम संयोजक अजय महावर रहे व प्रभारी सत्य नारायण गौतम सह प्रभारी सतीश गर्ग महामंत्री संजय त्यागी गुलाब सिंह राठौर डॉ यू के चौधरी मीडिया प्रवक्ता दीपक चौहान समस्त उपाध्यक्ष मंत्री निगम पार्षद मंडल अध्यक्ष व अपेक्षित श्रेणी उपस्थित रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट