लोहिया वाहिनी महानगर बरेली के संगठन का हुआ विस्तार 2022 में समाजवादी पार्टी की प्रचंड बहुमत से उत्तर प्रदेश में बनेगी सरकार, लकी शाह
बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट
बरेली, आज समाजवादी महानगर लोहिया वाहिनी कमेटी का विस्तार हुआ महानगर अध्यक्ष लकी शाह बॉक्सर ने समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के लिए और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को पुनः मुख्यमंत्री बनाने के लिए कहा और समाज में एकता बनाए रखने की और एकजुट होकर रहने के लिए कहा महासचिव अंकित आर्य ने आने वाले चुनाव में 2022 में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए कहा मानव उपाध्यक्ष मनोज गंगवार जी ने भी अपने विचार दिए।
मंत्री जिलाध्यक्ष अगम मौर्य पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी राष्ट्रीय प्रवक्ता हम्माद नबी भाई राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी मंजर हुसैन मयंक शुक्ला मोंटी नूतन शर्मा पवन सक्सेना कलीमुदीन डॉ अनीस बेग इं अनीस गौरव जयसवाल योगेश यादव प्रदीप मोर्या इक़बाल राजा फ़हीम हैदर आकाश यादव काले भारती चौहान नीरज तिवारी इसरफ़ील रश्मि ज़हीर मख़्दूम मानस सक्सेना हिमांशी शर्मा आसिफ़ कुरेशि शावेज़ अहेमद इलयास चौदर्य स्येद नदीम संजीव शर्मा रोमांन अंसारी करन बाल्मीकी जसपाल सिंह बग्गा मनीर खान रहन खान अनमोल तिवारी अपनी स्थिति दर्ज कराई और सभी सम्मानित पार्षद साथी गण मौजूद रहे ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952