गुलजार खान बने मिस्टर 2021 के विजेता,7वा भारत गौरव खेल अवार्ड आयोजित
गुलजार खान बने मिस्टर 2021 के विजेता। अखिल भारतीय बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस फेडरेशन और कालीरमन फाऊंडेशन के द्वारा एक मिस्टर और मिस इंडिया 2021 का आयोजन दिनांक 25 नवंबर 2021 को शाह ऑडिटोरियम सिविल लाइंस दिल्ली में आयोजित किया गया। जिसमें गुलजार खान पुरुष वर्ग और मिस पूजा महिला वर्ग में विजेता रहे।
इस अवसर पर सुरेंद्र काली रमन एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट को कई एनजीओ ने सम्मानित किया। राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष करन सिंह भूचाल को पगड़ी बांधकर और माला पहनाकर सम्मानित किया और अवार्ड दिया गया। श्री करन सिंह भूचाल के कर कमलों द्वारा बॉडीबिल्डिंग की फर्स्ट विजेता मिस पूजा को अवार्ड देकर खिलाड़ी का मनोबल बढ़ाया गया।
जूनियर सीनियर मास्टर सभी कैटेगरी में विजेताओं को नाम ट्रॉफी सर्टिफिकेट आदि से सम्मानित किया गया। इसी आयोजन में आयोजन कमेटी के द्वारा एक भारत गौरव अवार्ड खेल 2021 का भी आयोजन किया गया। जिसमें देश के नामी गिरामी हस्तियां जिसमें खिलाड़ी कोच, खेल प्रमोटर, खेल पत्रकार अन्य नामचीन लोगों को सम्मानित किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि श्री बी पी टंडन जी समाजसेवी डॉ भरत जा, सुरेंद्र मलिक, आलोक दुबे, मोहित भीम, गोवर्धन प्रधान 360, कारणसिंह भूचाल आदि रहे। इस प्रोग्राम का आयोजन सुरेन्द्र काली रमण, मोहित भीम, अभिषेक वर्मा , सूरज जायसवाल, के द्वारा किया गया। इस आयोजन के मीडिया पार्टनर जन्तंत्र टीवी, डेली हंट,kjn और कुश्ती जगत रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952