प्रदेश के 19 जिला जज व 2 अपर जिला जज स्तर के न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के 19 जिला जज व 2 अपर जिला जज स्तर के न्यायिक अधिकारियों की स्थानांतरण सूची जारी की है। यह सूची 21 नवम्बर 2021 को हाईकोर्ट के महानिबंधक ने जारी की है। इसके साथ ही पूर्व में 8 अक्टूबर 2021 को हुए न्यायिक अधिकारियों की स्थानांतरण सूची को निरस्त करने की भी अधिसूचना जारी की गई है।जारी अधिसूचना के मुताबिक इलाहाबाद में आगरा से स्थानांतरित नलिन कुमार श्रीवास्तव नए जिला जज होंगे। इसी प्रकार कानपुर में मयंक कुमार जैन, लखनऊ में राम मनोहर नारायण मिश्रा, मेरठ में रजत सिंह जैन की नए जज के रूप में तैनाती की गई। इलाहाबाद में एमपी-एमएलए जज अब डॉ दिनेश चंद्र शुक्ला होंगे। इसी क्रम में जिला जज विकार हमद अंसारी को हमीरपुर से बलिया, शिव शंकर प्रसाद चेयरमैन लैंड एक्विजिशन गौतम बुद्ध नगर को जिला व सत्र न्यायाधीश फर्रुखाबाद बनाया गया है। रामपाल सिंह द्वितीय को लखनऊ में कामर्शियल कोर्ट का पीठासीन अधिकारी, विवेक संगल जिला जज मथुरा को आगरा का जिला जज बनाया गया है। अनुपम गोयल पीठासीन अधिकारी मोटर एक्सीडेंट क्लेम बलरामपुर को जिला जज हमीरपुर, डॉ अजय कुमार द्वितीय जिला जज शामली/ कैराना को जिला जज मुरादाबाद, चमन प्रकाश डिस्ट्रिक्ट जिला जज फर्रुखाबाद को इसी पद पर मुजफ्फरनगर भेजा गया है। रामेश्वर पीठासीन अधिकारी कमर्शियल कोर्ट लखनऊ को जिला जज मऊ, हापुर के जिला जज राजीव भारती को जिला जज मथुरा बनाया गया है। सुशील कुमार रस्तोगी पीठासीन अधिकारी कमर्शियल कोर्ट बरेली को जिला व सत्र न्यायाधीश शाहजहांपुर बनाया गया है।
इसी प्रकार डॉ दीपक स्वरूप सक्सेना पीठासीन अधिकारी लैंड एक्विजिशन बरेली को गोंडा का जिला जज एवं अशोक कुमार यादव प्रथम पीठासीन अधिकारी कमर्शियल कोर्ट फैजाबाद को सोनभद्र का जिला जज बनाया गया है। गिरीश कुमार पीठासीन अधिकारी बस्ती को जिला जज शामली एवं बृजेंद्र मणि त्रिपाठी पीठासीन अधिकारी लैंड एक्विजिशन इलाहाबाद को हापुड़ का जिला जज बनाया गया।
डॉ दिनेश चंद्र शुक्ला अपर जिला व सत्र न्यायाधीश इलाहाबाद को पीठासीन अधिकारी स्पेशल कोर्ट एमपी-एमएलए इलाहाबाद बनाया गया है। वहीं इसी पद पर तैनात को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश इलाहाबाद के पद पर बनाया गया है। हरिवंश नारायण अपाचे को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश चित्रकूट को स्थानांतरित कर इसी पद पर लखनऊ भेजा गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952