चुनावी दौर के मद्देनज़र समाजवादियों की "चाय पर चुनावी परिचर्चा"में पहुंचे मोहम्मद कलीम उद्दीन और डॉक्टर अनीस बेग,

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बरेली से मुस्तकीम मंसूरी की रिपोर्ट

कार्यक्रम के आयोजक जावेद खान व उनकी टीम ने परिचर्चा से पूर समस्त नेताओं का माला व दुपट्टा पहना कर स्वागत किया

बरेली, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जावेद खान के निवास ब्रह्मपुरा पर एक मीटिंग आयोजित हुई जिसमें आगामी चुनाव के मद्दे नज़र विस्तृत परिचर्चा में मीटिंग में सम्मिलित समस्त नेताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये। सभी नेतागढ़ ने अधिक संख्या में वोट बनवाने पर बल दिया। साथ ही एकजुटता के साथ अखिलेश यादव के हाथों को मज़बूत करने को बढ़ावा दिया।



कार्यक्रम के आयोजक जावेद खान व उनकी टीम ने परिचर्चा से पूर्व समस्त नेताओं का माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान डॉ अनीस बेग़, मयंक शुक्ला मॉन्टी, मोहम्मद कलीमुद्दीन, हम्माद नवी, ज़ैनब फ़ातिमा, समर्थ मिश्रा अमन, अमर काले बाल्मीकि, परवेज़ यार खान, अविनाश मिश्रा, ठाकुर अनुज कुमार, ज़ुल्फ़िकार खां, राजा, प्रिंस, माहिर आदि की उपस्थिति रही।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट