रईस सलमानी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष और साबिर जिला सचिव युवजन सभा मेरठ मनोनित
Report By: Mairaj Fatima
आज कस्बा हर्रा में समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनोज सैनी जी ने रईस सलमानी को ब्लॉक अध्यक्ष सरूरपुर मनोनीत किया और साबिर को जिला सचिव युवजन सभा मनोनीत किया इस अवसर पर मनोज सैनी जी ने सभा को संबोधित किया और आने वाले चुनाव की चर्चा की।
इस अवसर पर आबिद चौहान ,अब्दुल्ला चौहान, अल्ताफ ,डॉ रिजवान, शौकीन सलमानी, सलीम, यूनुस, आस मोहम्मद सलमानी ,नफीस सलमानी, इरफान,शौकीन और दिलशाद अल्वी उपस्थित रहे। दिलशाद अल्वी और नफीस सलमानी ने मनोज सैनी जी का माला पहनाकर स्वागत किया। ब्लॉक अध्यक्ष श्री रईस सलमानी को अध्यक्ष जी ने अवगत कराया समाजवादी पार्टी की नीतियों से जन-जन को अवगत कराना और सपा की सरकार बनाने के लिए लगातार प्रयास करना है हमारा और तुम्हारा लक्ष्य है। डॉ मनोज सैनी जिला अध्यक्ष राज कुमार प्रधान प्रदेश सचिव, भजन सिंह वर्मा विधानसभा अध्यक्ष सरधना, डॉक्टर चंद्रपाल सैनी जिला महासचिव, डॉक्टर अनीस अहमद जिला सचिव ने भी अपने अपने विचारों से सभा को संबोधित किया। सभा का संचालन डॉक्टर रिजवान ने किया
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952