बहेड़ी,सपा कार्यालय पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री अताउर रहमान ने की मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कमल साहू जी रहे

 बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट

बहेड़ी दिनांक 28 नवंबर को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ की बैठक की अध्यक्षता पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी ने की, एवं मुख्य अतिथि पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कमल साहू जी रहे। एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेम पाल राठौर के नेतृत्व में बैठक हुई।


पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के शासन में किसान, नौजवान परेशान हैं। पिछड़े व दलित समाज का सबसे ज्यादा उत्पीड़न हो रहा है।अभी दलित समाज के एक ही परिवार के चार सदस्यों को गुंडों ने मौत के घाट उतार दिया लेकिन यह सरकार कहती हैं कि हमने उत्तर प्रदेश में गुंडाराज खत्म कर दिया है। गृहमंत्री मंच पर खड़े होकर कहते है कि दूरवीन लगा कर देख लो गुंडे दिखाई नहीं दे रहे है। लेकिन पास में मंच पर खड़ा चार किसानों के हत्यारे का पिता टैनी जो भाजपा का मंत्री है दिखाई नहीं दिया लेकिन इन भाजपा के अंधभक्तों को आजाद घूम रहे गुंडे दिखाई नहीं दे रहे हैं।

  इस लिए हम आप सब मिलकर 2022 के चुनाव में राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का काम करें।

   जिला अध्यक्ष श्री कमल साहू ने कहा कि अब जातिवाद से उपर उठकर सभी वर्ग के लोगों के साथ मिलकर बहेड़ी विधानसभा से 2022 के चुनाव में आदरणीय पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी को भारी मतों से विजयी बना कर विधायक बनाने का काम करें तभी आप पिछड़े और दलित समाज का उत्थान होगा।

    इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंदर सिंह, विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, पूर्व ब्लाक प्रमुख हाजी वफाउर्रहमान, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के विधानसभा सचिव सरदार राजेंद्र सिंह बराड़, ब्लाक अध्यक्ष चंद्र सेन मौर्य, कोषाध्यक्ष हरस्वरूप मौर्य, आदेश पटेल,अमर राठौर, ऋषि माथुर, राकेश गंगवार, सुरेंद्र कुर्मी, धर्म वीर मौर्य, हाशिम अली, विधानसभा सचिव प्रेम पाल सिंह गुर्जर, राजू मौर्य, प्रमोद गंगवार, इकबाल अहमद प्रधान जी,डा. वकील अहमद, इमरान रजा, रिजवान रजा शानू, बिट्टू गोराया, सीताराम मौर्य,अमर पाल सिंह पाल,डा. महेंद्र पाल राठौर, गंगाराम राठौर, दीपक पाल, राजीव राठौर, महेंद्र पाल सक्सेना, गौरव मौर्य, इकबाल कस्सार,कुवंर पाल लोधी,शेरा मौर्य, शकील अहमद बीडीसी, बाबू अंसारी, और तमाम साथी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।