सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन पर संयुक्त किसान मोर्चे ने 'रेल रोको आंदोलन' कर सौंपा ज्ञापन

 सिद्धार्थनगर 18 अक्टूबर 2021: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर रेल रोको कार्यक्रम के तहत सिद्धार्थनगर रेलवे स्टेशन पर भाकियू (अराजनैतिक) व पीपुल्स एलाइंस किसान मोर्चा ने आंदोलन कर, एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।


केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी व गिरफ़्तारी की मांग की गई। पीपुल्स एलाइंस संस्थापक सदस्य शाहरुख अहमद ने कहा कि लखीमपुर किसान नरसंहार की घटना आज़ाद भारत का जलिवाला बाग की तरह भयावह है। ऐसे में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त किया जाए और पूरे घटना की जांच निष्पक्ष तरिके से हो।भाकियू (अराजनैतिक) के जिला अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने कहा कि किसान आंदोलन की व्यापकता पूरे प्रदेश और देश में फैलेगी। सरकार जब तक तीन कृषि काला कानून वापस नहीं लेती, तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा। वंही जिला संयोजक अज़ीमुश्शान ने कहा कि लखीमपुर की घटना बेहद क्रूर और अमानवीय है। हम सरकार से मांग करते हैं की इस क्रूर घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में निष्पक्ष तरीके से हो और गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त किया जाए। रेल रोको आंदोलन में लक्ष्मण चौधरी, मुनीफ़, त्रिवेणी जायसवाल, विश्वनाथ, मुस्तकीम, रामफेर, राम लखन, मुमताज़ आदि लोग शामिल रहे।


द्वारा जारी-

शाहरुख अहमद

पीपुल्स एलाइंस किसान मोर्चा

9455944411

https://youtube.com/channel/UCHpAaRE9fEIPobHIzvKWv3w

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।