दो अज्ञात हत्यारों का खुलासा किया बहेड़ी पुलिस ने

 बहेड़ी (Anita Devi )जनपद बरेली के राजेश कुमार पुत्र महावीर सिंह निवासी ग्राम ज्वारी गोटिया थाना बहरी व रोहताश कुमार पुत्र मोहन लाल निवासी ग्राम ग्वारी थाना बरेली जनपद बरेली की कस्बा बहेड़ी से लकड़ी बेचकर शाम को घर वापस जाते समय खगाई नागर गांव के निकट मंदिर के पास रात्रि में अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारकर दोनों की हत्या कर दी गई थी जिसमें राजेश का शव मंदिर के सामने रास्ते के किनारे तथा रोहिताश का शव मंदिर के पीछे धान के खेत में पड़ा मिला था।



उक्त संबंध में वादी धनंजय सिंह पुत्र उमेश कुमार निवासी ग्राम ग्वारी गोटिया थाना बहेडी बरेली की ओर से मुकदमा लिखाया गया था। जिसमें अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और इसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में क्षेत्र अधिकारी के नेतृत्व में उपरोक्त निष्पक्ष विवेचना में गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था और इस केस को खोला है प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह के सहयोग से उजागर किया है जिसमें अभियुक्त (1)सूर्य प्रताप पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सिंह उम्र लगभग 19 वर्ष ग्राम गवारी गोटिया(2) अभियुक्त शंकर लाल पुत्र chandrasen  उम्र 23 साल निवासी ग्राम डंडिया फैजुल्ला थाना नवाबगंज बरेली (3) बिलाल पुत्र साजिद खां उम्र 20 साल निवासी ग्राम सिसई थाना शेरगढ  (4)  लविश पुत्र रोशनलाल उम्र 19 साल ग्राम रोहिल्ला थाना देवरनिया बरेली (5)सोनू पुत्र ओम प्रकाश उम्र 20 साल मोहल्ला केशव पुरम कस्बा व थाना बहेड़ी(6) मनोज  गंगवार पुत्र मंगल सेन उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मनकापुर थाना बहेड़ी बरेली (7) प्रशांत पुत्र राजीव उम्र 19 वर्ष  निवासी मोहल्ला महादेवपुरम कस्बा व थाना बहेड़ी  बरेली को गरीब पूरा मोड से फरीदपुर  को जाने वाले रास्ते पर दिनांक 9:10 2021 को समय करीब 9:30 बजे गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त गणों ने पूछताछ पर बताया कि सूर्य प्रताप पुत्र स्वर्गीय राजेंद्र सिंह  निवास गवारी गोटिया बहेड़ी बरेली की बहन रचना की शादी  दिसंबर 2020 में सोमवीर उर्फ रवि पुत्र राजेश निवासी ग्राम गोटिया के साथ हुई थी। सोमवीर उर्फ रवि नशे का आदी है इस वजह से सूर्य प्रताप ने अपनी बहन के जीवन को बर्बाद होने से रोकने के लिए एवं राजेश से अवैध दबाव देकर राजेश से संबंधों की चर्चा आम होने पर बदनामी की वजह से अपनी बहन के नाम खेती की करीब 30 बीघा जमीन दिनांक 7 /6/2021 को वसीयत कराई थी और खेत की वसीयत सूर्य प्रताप की बहन रचना के नाम होने की जानकारी राजेश के परिवार रिश्तेदार व बहनोई एवं पुत्र सोमबीर और रवि को हुई तो उन्होंने राजेश पर वसीयत कैंसिल करने का दबाव बनाया तो राजेश वसीयत कैंसिल कराने को तैयार हो गया था। जिस कारण से उसकी हत्या की गई रोहतास पुत्र मोहनलाल मेघवाल निवासी गवारी थाना बहेड़ी बरेली जो राजेश के साथ था उसने हत्यारों को पहचान लिया था इसलिए रोहतास की भी हत्या की गई

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।