संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बहेड़ी में फरियादियों की समस्याओं को सुना अधिकारियों ने।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट

बरेली, तहसील बहेड़ी में आज संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में फरियादी अपनी फरियाद लेकर आए। आज के समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी बरेली, एसडीएम बहेड़ी, तहसीलदार बहेड़ी, सी ओ बहेड़ी संपूर्ण समाधान दिवस में उपस्थित रहे और हर आने वाले फरियादी की फरियाद को गंभीरता पूर्वक सुन कर अधिकतर समाधान करने का प्रयास किया।





आपको बताते चलें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की जनता के प्रति अति गंभीर हैं मुख्यमंत्री की इच्छा अनुसार संपूर्ण समाधान दिवस में प्रशासनिक अधिकारी अधिकतर फरियादियों की फरियाद का समाधान मौके पर करने का प्रयास करते हैं फरियादियों की जो समस्याएं जिन विभागों से संबंधित होती हैं अधिकतर प्रशासनिक अधिकारियों का प्रयास होता है के मौके पर समस्याओं का समाधान किया जाए संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर अधिकतर फरियाद लेकर आने वाले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उनकी समस्याओं का समाधान शासन की मंशा के अनुरूप कराया जाता है संपूर्ण समाधान दिवस में पुलिस विभाग विद्युत विभाग गन्ना विभाग व भूमि से संबंधित मामलों को लेकर फरियादी समाधान दिवस में आते हैं और उनकी समस्याओं का अधिकतर समाधान भी किया जाता है। गौरतलब है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जिस गंभीरता के साथ जिला अधिकारी के निर्देशन में तहसील स्तर पर संपूर्ण समाधान दिवस पर आए फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया जाता है उससे ग्रामीण जनता को बड़ी राहत मिलती है मुख्यमंत्री की इच्छा है तहसील स्तर का व्यक्ति अपनी समस्या का समाधान तहसील स्तर पर ही कराए अगर तहसील स्तर की समस्याएं जिला स्तर पर पहुंचती है तो ग्रामीण जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है इसी को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील स्तर पर कराया जाता है इस आयोजन में जहां अधिकारी जनता की समस्याओं को सुनते हैं। वहीं विभागीय कर्मचारी भी ग्रामीण जनता का पूर्ण सहयोग करते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट