पूर्व मंत्री अताउर रहमान की संस्तुति पर डॉक्टर चितवन कौर को समाजवादी महिला सभा बहेड़ी विधानसभा का अध्यक्ष मनोनीत कर सपा जिला अध्यक्ष अगम मौर्या ने दिया नियुक्ति पत्र।

बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए अनीता देवी की रिपोर्ट 

नव नियुक्त विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चितवन कौर का सपा कार्यालय बहेड़ी पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत।



 बरेली, दिनांक 14 सितंबर 2021को समाज वादी पार्टी जिला कार्यालय बरेली में पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी की संस्तुति पर बहेड़ी विधानसभा से निवासी सिरसा फार्म  डा.चितवन कौर को महिलासभा का विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

  जिला अध्यक्ष अगम मौर्य ने नियुक्ति पत्र सौंपा।

    डा.चितवन कौर का बहेड़ी सपा कार्यालय पंहुचने पर स्वागत किया गया।

  इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां, नगर प्रभारी नसीमउर्रहमान, नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी, स.प्रभजोत सिंह, हर स्वरूप मौर्य, हाशिम अली,जि.पं.स.कमरुद्दीन सैफी, मा.इदरीस अंसारी, प्रेमपाल राठौर,गंगाराम राठौर ,प्रेमपाल गंगवार,लाल सिंह बौद्ध, दीपचंद कोहरी,इमरान रजा,मो.फरजान आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।