पूर्व मंत्री अताउर रहमान के प्रयासों से आज बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कई महत्वपूर्ण लोगों ने सपा की सदस्यता ग्रहण की।

 



बेताब समाचार एक्सप्रेस के लिए बहेड़ी से अनीता देवी की रिपोर्ट


भाजपा एवं बसपा को छोड़कर सपा में शामिल हुए लोगों का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया, पूर्व मंत्री ने

 बहेड़ी आज दिनांक 27 अगस्त 2021 को समाज वादी पार्टी कार्यालय बहेडी़ पर पूर्व मंत्री श्री अताउर्रहमान जी की मौजूदगी में गांव नरसूआ व बहापुर से तमाम लोगों ने बहुजन समाज पार्टी एवं भाजपा को छोड़कर समाज वादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

   पूर्व मंत्री अताउर्रहमान ने सभी लोगों को फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।



    बहुजन समाज पार्टी एवं भाजपा को छोड़कर गांव नरसूआ से रोशन लाल गंगवार, याद राम दिवाकर, कुंवर सेन दिवाकर, कबीर अहमद अंसारी, बजीर अहमद अंसारी, मो.हाशिम अंसारी,तसलीम खां, उस्मान शाह अल्वी, गांव बहापुर से धनीराम सक्सेना,

 आदि ने समाज वादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर बसपा और भाजपा छोड़कर आए लोगों को सपा में शामिल होने पर पूर्व मंत्री अताउर रहमान ने कहा जिस तरह विपक्षी पार्टियों के लोग सपा में शामिल होकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव में आस्था व्यक्त कर रहे हैं, वह इस बात का संकेत है की अगली सरकार उत्तर प्रदेश में सपा की बनेगी और सपा सुप्रीमो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनकर प्रदेश को विकास की राह पर ले जाएंगे। पूर्व मंत्री ने कहा सपा सरकार में सभी वर्गों का पूरा मान सम्मान होगा सभी वर्गों को उनकी आबादी के अनुपात अनुसार सत्ता में भागीदारी भी प्राप्त होगी, सपा की सरकार में किसानों, नौजवनो, छात्र और छात्राओं के साथ ही प्रदेश में सभी वर्गों को विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी।

    इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां,जिला सचिव ठा.चंद्रपाल सिंह, बाबू खां, रफीक भाई, नगर  अध्यक्ष लईक चांदनी,महासचिव हाशिम अली,हरस्वरूप मौर्या,शुभम शर्मा, चंदन खां,फैजुल इस्लाम, लईक उस्मानी, तसलीम अंसारी ठेकेदार,रिजवान रजा शानू आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।