पश्चिम बंगाल चुनाव में राष्ट्रीय क्रन्तिकारी समाजवादी पार्टी का भाजपा को पूर्ण समर्थन : रा. क्रा. स. पा





पश्चिम बंगाल  चुनाव में राष्ट्रीय क्रन्तिकारी समाजवादी पार्टी का भाजपा को पूर्ण समर्थन  : रा. क्रा. स. पा

पश्चिम बंगाल  09  मार्च, कोलकाता स्थित पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत तय है। बंगाल में भाजपा सरकार असल परिवर्तन लाएगी। भाजपा के आने से रोजगार व शिक्षा के अवसर, पलायन से मुक्ति, व्यापार व कारोबार को गति , ज्यादा से ज्यादा निवेश और आधुनिक बुनियादी संरचना को मजबूत करने में मोदी जी अपना योगदान देंगे। मोदी के नेतृत्व में भारत विदेशों तक परचम लहरा रहा है। भारत की कोरोना वैक्सीन के लिए सभी देश मांग कर रहे हैं। भारत यूरोप, एशिया और खाड़ी देशों में टीके की आपूर्ति कर रहा है। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है कि महामारी के दौर में भारत जैसा विकासशील देश विकसित देशों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहा है। यह सब प्रधानमंत्री के नेतृत्व में ही संभव है। प्रधानमंत्री मोदी जनहित कार्य में सराहनीय योगदान दे रहे हैं। ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री भी उन्हीं की तरह प्रदेश के लिए समर्पित हैं। भारत का यह सौभाग्य है कि देश को प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं। अक्सर कुछ भाई बंधु मुझसे यह सवाल करते हैं कि आप मोदी जी को क्यों सपोर्ट करते हैं ? और कुछ लोगों का यह भी सवाल रहता है कि वह मुस्लिम विरोधी हैं फिर भी आप क्यों सपोर्ट कर रहे हैं ? मैं दोनों सवालों का उत्तर देना चाहूंगा पहली बात तो यह सिर्फ हिन्दुओं के लिए कार्य नहीं कर रहे हैं। यदि वह मुस्लिम विरोधी होते तो हमारी मुस्लिम बहनों के लिए तीन तलाक के बारे में उनके जनजीवन को बेहतर बनाने के बारे में नहीं सोचते और यदि वह मुस्लिम विरोधी होतें   तो विदेश के खाड़ी देशों में कॉरोना के टीके नहीं भिजवाते। आप सभी को पता होगा कि खाड़ी देश, मुस्लिम बहुल देश है। ऐसे में यदि जो प्रधानमंत्री अपने देश ही नहीं विदेशों तक लोगों के विकास के बारे में सोच रखता है वह कैसे मुस्लिम विरोधी हो सकता है ? प्रधानमंत्री की नीतियां हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई सभी धर्मों को लेकर चलने वाली हैं। प्रधान मंत्री मोदी की वजह से इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि भारत को अस्थाई सदस्यता के लिए संयुक्त राष्ट्र संघ में 192 देशों में से 184 देशों ने संयुक्त रूप से अपना समर्थन दिया जो कि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। ऐसे में जो व्यक्ति देश - विदेश की जनता के बारे में सोच रहा है तो वह अपने देश के लिए अच्छा ही करेंगे। हम सभी तभी आगे बढ़ पाएंगे जब हिन्दू-मुस्लिम छोड़ कर भारत के नागरिक के रूप में देश को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करेंगे। पश्चिम बंगाल की जनता तृणमूल कांग्रेस से मुक्ति चाहती है। वहां की जनता अब समझ चुकी है कि वर्षों से शासन कर रही तृणमूल कांग्रेस ने कोई बड़ा बदलाव नहीं किया की वहां के लोगो के जीवन में सकारात्मक बदलाव देखने को मिले। ममता ने परिवर्तन का नारा दिया था लेकिन उनके शासनकाल के 10 साल में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। 80 वर्षीय की बुजुर्ग मां पर हमले होते हैं, इससे साफ़ पता चलता है की किस प्रकार की राजनीती तृणमूल कांग्रेस कर रही है। राष्ट्रीय क्रन्तिकारी समाजवादी पार्टी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा को पूरा समर्थन देगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।