जयपुर की नेहा जयसवाल ब्यूटी पैजेट लिवा मिस दिवा 2020

जयपुर । जयपुर की नेहा जैसवाल ब्यूटी पैजेंट लिवा मिस दीवा 2020 में रनर अप का खिताब जीत चुकी है। लिवा मिस दीवा यूनिवर्स 2020 का एडलिन कैस्टेलिनो, लिवा मिस दिवा सुपरानेशनल 2020 का आवृति चौधरी और लिवा मिस दिवा रनर अप 2020 का खिताब नेहा जैसवाल ने अपने नाम किया। बीती रात मुंबई के वाईआरएफ स्टूडियो में आयोजित हुए ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड की कई नामी हस्तियों में बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता, मलाइका अरोड़ा, एक्टर अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने शिरकत की।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।