टीवी के मशहूर कलाकार सेजल शर्मा ने आत्महत्या कर ली








टीवी की मशहूर अभिनेत्री सेजल शर्मा ने आत्‍महत्‍या कर ली है. शुक्रवार को सेजल का शव मुंबई में मीरा रोड स्थित उनके आवास पर मिला. पुलिस को शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है. सेजल के मौत से उनके परिजन और दोस्‍त सकते में हैं. मीरा रोड थाने में एक्सिडेंटल डेथ रिपोर्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. अब सेजल के करीबी दोस्‍त और अभिनेता निर्भय शुक्‍ला ने एक बड़ा खुलासा किया है. स्‍पॉटब्‍वॉय से बातचीत में निर्भय ने कहा,' वह अपने पिता के खराब स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर तनाव में थीं. मैंने 15 नवंबर को उसे मैसेज कर मिलने के लिए बुलाया था.उन्‍होंने आगे कहा,' उसने (सेजल) बताया कि वह उदयपुर जा रही है. मैं कारण पूछा था तो उसने बताया कि उसके पिता को हर्ट अटैक आया है. उसके पिता काफी समय से अस्‍वस्‍थ थे. वह कैंसर से पीड़ित थे. हार्ट अटैक की बात सुनकर वह अंदर तक टूट गई थी. मैं उससे अपडेट लेता रहता था. फिर उसने बताया था कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है लेकिन सब ठीक नहीं था. इसके बाद मैं अपने काम में बिजी हो गया.'सेजल से आखिरी बातचीत को लेकर निर्भय ने कहा,' दिसंबर में उन्‍होंने मुझे मेरे जन्‍मदिन पर शुभकामनाएं दी थीं. इसके बाद शायद, जनवरी में हमारी बात हुई और हमने मिलने का प्‍लान बनाया था. वह आयशा कादुस्‍कर से मिलने वाली थी, जिन्‍होंने हमारे शो में नैना का किरदार निभाया था. वह आयशा के बेहद करीब थीं.'


सेजल से पहली मुलाकात को लेकर निर्भय ने कहा,' वह एक सरल स्‍वभाव वाली लड़की थी. ढाई साल पहले हमारी मुलाकात हुई और हम दोस्‍त बन गये. हम अक्‍सर साथ में घूमते थे. पिछली बार एक दोस्‍त के जन्‍मदिन पर एक फूड कोर्ट में मिले थे. मैं हमेशा याद करूंगा. अगर उसके दिमाग में ऐसा कुछ चल रहा था तो एक बाद वह शेयर तो करतीं.'बता दें कि, सेजल ने टीवी सीरीयल 'दिल तो हैप्‍पी है जी' से पॉपुलैरिटी हासिल की थी. उन्‍होंने आमिर खान के साथ वीवो फोन के विज्ञापन में काम किया था. सेजल उदयपुर से थी. TellyChakkar की रिपोर्ट के अनुसार सेजल को एक्टिंग और डांस पसंद था और वह फिल्मों में काम करना चाहती थीं.













 

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।