बॉलीवुड में आज करोड़ों से कम की बात नहीं होती
बॉलीवुड में आज करोड़ों से कम में कोई बात नहीं होती। फिल्मों की लोकप्रियता हिट-फ्लॉप के चश्मे से देखी जाती है और यह हिट फ्लॉप ‘इतने करोड़-उतने करोड़’ के आंकड़े से मीडिया व सोशल मीडिया पटा रहता है। इन सबके बीच कुछ वर्षों के अंतराल पर हीरो-हीरोइन की प्राइस यानी एक फिल्म की कीमत भी चर्चा का विषय बनती रहती है। हालांकि इनका कोई ठोस आधार या यूं कहें कि कोई पुष्टि किसी सितारे की ओर से नहीं की जाती। फिर भी करोड़ों रुपए के वारे-न्यारे होते रहते हैं और यह किस्सा आज का नहीं बल्कि बरसों-बरस का है। मुझे याद है, हम जब स्कूल में पढ़ा करते थे तब किसी पत्रिका में छपा था कि अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के सबसे ज्यादा फीस लेनेवाले स्टार हैं। उन्हें प्रति फिल्म २५ लाख रुपए लेनेवाला सुपरस्टार लिखा था। यह उस जमाने में काफी बड़ी रकम थी। तो आज किसी सुपरस्टार की फीस कितनी हो सकती हैै? हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि अक्षय कुमार एक फिल्म के लिए १२० करोड़ रुपए मांग रहे हैं। अब यह सोचने की बात है कि अगर हीरो अकेले ही १२० करोड़ रुपए बटोर ले जाएगा तो बाकी लोग झाल बजाएंगे क्या और फिर फिल्म कितने की बनेगी? बनने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कितना बटोरेगी?
खान तिकड़ी में अब वह बात नहीं रही। शाहरुख, सलमान की फिल्में पिट रही हैं और आमिर साल-दो साल में एक से ज्यादा फिल्म करते नहीं। अक्षय की पिछले साल ४ फिल्में खूब चलीं और इन चारों की कुल कमाई ७५० करोड़ रुपए के करीब रही। २०१९ में अक्षय की चार फिल्में ‘केसरी’, ‘मिशन मंगल’, ‘हाउसफुल ४’ और ‘गुड न्यूज’ रिलीज हुईं और चारों ही बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं। चारों फिल्मों ने क्रमश: करीब १५४.४१ करोड़, २०२.९८ करोड़, १९४.६० करोड़ और २०१.१४ करोड़ रुपए की कमाई की थी। अकेले अक्षय की फिल्मों ने ७५३.१३ करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। यानी २०१९ में अक्षय ने अपने दम पर बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा माल बटोरे। वैसे कुछ दिन पहले टीवी के एक लोकप्रिय शो में वे बता रहे थे कि वे अपनी ज्यादातर फिल्मों को खुद ही प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। उस फिल्म में बड़ी ही मासूमियत से अक्षय ने बताया कि वे काफी कम पैसे लेते हैं और उनकी फिल्में काफी सस्ती बनती हैं। ५० और १०० करोड़ के बजट पर अक्षय का कहना था कि इतने पैसे नहीं लगते फिल्म बनाने में। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं काफी कम पैसे लेता हूं। हालांकि एक दशक पूर्व एक प्रमुख अंग्रेजी दैनिक में अक्षय के एक फिल्म की फीस ७० करोड़ छपी थी और उन्हें तब खान तिकड़ी से भी महंगा स्टार बताया गया था।
असल में ये नंबर वन की जंग है। बॉलीवुड का कौन है नंबर वन हीरो, इसकी जंग। ये बरसों से होता आया है। पहले तो फिल्म हिट कराने की जंग होती है। ‘ए’ ग्रेड में शामिल होने की जंग होती है। ५ से १० सितारे रहते हैं ‘ए’ ग्रेड में। फिर उनमें खुद को सबसे ऊपर साबित करने की जंग होती है। इसे मीडिया द्वारा सुपरस्टार का खिताब दिया जाता है। कभी राजेश खन्ना और फिर अमिताभ बच्चन को मीडिया द्वारा स्वत: यह खिताब दिया गया था। खान तिकड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दी और उनके बीच आपसी प्रतिस्पर्धा चलती रही। फिलहाल सुपरस्टार का खिताब खाली पड़ा है। सलमान को सबसे महंगा स्टार बताया जाता रहा है पर १०० करोड़ रुपए की फीस तो उनकी भी नहीं सुनी गई। तो सवाल है कि क्या अक्षय कैंप की ओर से ही तो यह हवा नहीं उड़ाई गई कि वे १२० करोड़ रुपए ले रहे हैं? अब भले ही नहीं ले रहे हों पर एक बार बात हवा में घुल-मिल गई तो फिर हीरो नंबर वन की कुर्सी का सुखद अहसास तो कुछ समय के लिए अक्षय ले ही ले सकते हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952