शपथ लेते ही एक्शन मोड में आए हेमंत सोरेन

रांची: झारखंड के सीएम पद की शपथ ग्रहण करने के बाद हेमंत सोरेन एक्शन मोड में आ गए हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने रविवार दोपहर दो बजे झारखंड के 11वें सीएम के रूप में शपथ ग्रहण की है और सिर्फ तीन घंटे में कैबिनेट की अहम मीटिंग बुला ली. हेमंत सोरेन के मंत्रिमंडल की अहम बैठक आज शाम 5 बजे बुलाई गई है.


झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू ने हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई है. हेमंत सोरेन की इस मीटिंग के पहले की तरह कैबिनेट सचिव प्रेस ब्रीफिंग करेंगे और कैबिनेट मीटिंग में लिए गए फैसले के बारे में जानकारी देंगे. हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव, टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी, पूर्व सीएम रघुबर दास सहित तमाम नेता शिरकत करने के लिए पहुंचे थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।