सी ए ए और एन आर सी के विरोध में गहलोत सरकार रविवार को निकालेगी शांति मार्च

जयपुर । सीएए और एनआरसी के विरोध में गहलोत सरकार रविवार को शांति मार्च निकालने जा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक प्रेस वार्ता में कहा कि इस शांति मार्च में सभी धर्मनिरपेक्ष लोग और सदभाव वाले लोग शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस देश में जो लोग हिंसा कर रहे हैं वह बहुत ही दुखद है, उत्तरप्रदेश में 11 लोगों की जान जाने की खबर आ रही है। हिंसक प्रदर्शन में लोग घायल हो रहे हैं, देश में चिंतनीय हालात बने हुए हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि जिस रूप में इस कानून को लेकर सरकार की तरफ से लोगों को भ्रम में रखा गया है उसने लोगों को भड़काने का काम किया, गृह मंत्री एनआरसी लागू करने की प्रतिबद्धता धमकी की तरह जता रहे हैं, उनकी पार्टी के कई लोग भड़काऊ बयानबाजी करते हैं, धार्मिक आधार पर लोगों को देश से बाहर करने और बसाने को लेकर सरकार खुद अफवाह फैला रही है । इस संवेदनशील समय में सबसे बड़ी जिम्मेदारी देश की सरकार में बैठे लोगों की बनती थी, लेकिन दुर्भाग्य से जनभावना को समझने में वे पूरी तरह विफल रहे उसीका परिणाम है हालात इतने बिगड़ गए।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।