सऊदी अरब की कोर्ट ने पत्रकार जमाल का कोशिश के मामले में पांच को सुनाई फांसी की सजा

दुबई: सऊदी अरब की एक कोर्ट ने पत्रकार जमाल खशोगी हत्या के मामले में पांच लोगों को मौत की सजा सुनाई है. सोमवार को सऊदी अरब के सरकारी अभियोजक ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस मामले में पांच को सजा-ए-मौत दी गई है, जबकि तीन लोगों को कुल मिला कर 24 वर्ष की जेल की सजा सुनाई गई है.












उन्होंने बताया है कि इस प्रकरण में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सलाहकार सऊद अल-ख़तानी से भी सवाल जवाब किए गए थे, किन्तु उन पर किसी तरह को आरोप नहीं लगाए गए हैं. बता दें कि दो अक्तूबर 2018 को तुर्की के इस्तांबुल स्थित सऊदी वाणिज्यिक दूतावास में जमाल ख़ाशोज्जी का क़त्ल कर दिया गया था. किन्तु उनकी लाश नहीं मिली थी. तुर्की ने इल्जाम लगाया था कि सऊदी आला अधिकारियों के आदेश पर हत्या की गई थी। अंततरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस हत्या की काफी आलोचना हुई थी. इस प्रकरण में सऊदी अरब से तुर्की ने 18 संदिग्धों को प्रत्यार्पित करने की बात कही थी. इनमें से 15 वो एजेंट थे जो हत्या को अंजाम देने सऊदी से तुर्की गए थे. हालांकि सऊदी अरब ने तुर्की की इस मांग को मानने से इंकार कर दिया था।


 













टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।