रायपुर मेयर के लिए भाजपा और कांग्रेस में रस्साकशी

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव परिणाम आने के बाद अब महापौर चयन की कवायद तेज हो गई है। रायपुर महापौर पद हाई प्रोफाइल सत्ता बन चुका है। कांग्रेस और बीजेपी में महापौर पद में काबिज होने की होड़ लगी हुई है। जहां एक ओर कांग्रेस राय मशवरा कर रही है। वहीं भाजपा पार्षदों की गुप्त बैठक चल रही है। कांग्रेस में फूट के अंदेशे पर भाजपा महापौर बनाने का दावा कर रही है। लगातार पांच निर्दलीयों के समर्थन का बीजेपी दावा ठोंक रही है। लेकिन इसी बीच आज कांग्रेस भवन में पार्षद दल की मंथन होने जा रही है। जिसमें एजाज ढेबर, ज्ञानेश, प्रमोद के नाम पर चर्चा हो सकती है। ऑब्जर्वर बैजनाथ चंद्राकर आज पार्टी के पार्षदों से राय लेंगे। बैठक में पर्यवेक्षक पार्षदों से वन टू वन करेंगे। बैठक में प्रभारी महामंत्री देवांगन के साथ विधायक सत्यनारायण शर्मा, कुलदीप जुनेजा, विकास उपाध्याय, शहर जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे शामिल है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट