राजद बंद के दौरान राज्य में रेल एवं सड़क यातायात बाधित

पटनाः नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध में बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के आज बंद के दौरान राज्य में रेल एवं सड़क यातायात को बाधित किया गया।  राजद के बंद के दौरान पार्टी कार्यकर्ता सुबह करीब साढ़े नौ बजे पटना के राजेन्द्र नगर टर्मिनल के निकट पटरी पर लेट गए, जिसके कारण कुछ देर के लिए रेल यातायात बाधित हो गयी। वहीं, राजधानी के प्रमुख डाकबंगला चौराहा और आयकर गोलम्बर के निकट प्रदर्शन कर यातायात को बाधित कर दिया गया है।  सैकड़ों की संख्या में राजद का झंडा-बैनर लिये कार्यकर्ता यातायात पुलिस पोस्ट पर चढ़कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। हालांकि इस दौरान वहां मौजूद पुलिस ने कुछ देर बाद ही कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।  राजद के इस बंद का महागठबंधन में उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) और वामदलों ने भी समर्थन दिया है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।