प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी भवन पर रहने के साथी हेलीकॉप्टर सेवा

कटड़ा: नववर्ष के आगमन को लेकर विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी भवन पर रहने के साथ ही हैलीकॉप्टर सेवा आदि ऑनलाइन अग्रिम बुकिंग पूरी तरह से फुल है जो 2 जनवरी तक रहेगी। इसी बीच वर्तमान में मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आधार शिविर कटड़ा पहुंच रहे श्रद्धालुओं को वैष्णो देवी भवन पर रहने के साथ ही हैलीकॉप्टर सेवा आदि के लिए तत्काल बुकिंग उपलब्ध नहीं होगी। हालांकि जरूरतमंद या फिर दिव्यांग बुजुर्ग अथवा मरीज श्रद्धालु अगर भवन पर रहने के साथ ही हैलीकॉप्टर की तत्काल बुकिंग चाहता है तो उसे श्री माता वैष्णो देवी श्रइन बोर्ड के केन्द्रीय कार्यालय के साथ ही बस स्टैंड पर स्थापित श्रइन बोर्ड के निहारिका कांप्लैक्स से संपर्क करना होगा। जिसके लिए श्रइन बोर्ड द्वारा उचित इंतजाम किए गए हैं।


 वहीं जानकारों का कहना है कि जारी वर्ष को बीत जाने को लेकर अभी 5 दिन शेष हैं इन 5 दिनों में करीब डेढ़ से 2 लाख श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचेंगे और अकेले 31 दिसंबर को 45 से 50 हजार श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दरबार पहुंचेंगे, जिसको लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्रइन बोर्ड के साथ ही स्थानीय प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। हालांकि नववर्ष को लेकर हर कोई श्रद्धालु चाहता है कि उसे भवन पर रहने की व्यवस्था मिले पर सीमित जगह होने के कारण सभी श्रद्धालुओं का भवन पर रहना संभव नहीं है, क्योंकि वैष्णो देवी भवन पर प्रतिदिन मात्र 2 से अढ़ाई हजार श्रद्धालु ही रुक सकते हैं, क्योंकि वैष्णो देवी भवन पर रहने के लिए करीब एक सौ कमरों के साथ ही 700 के करीब डॉरमेट्री बैड हैं तो दूसरी ओर आधार शिविर कटड़ा में श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह से उचित इंतजाम हैं क्योंकि आधार शिविर कटड़ा में 600 के करीब होटल, गैस्ट हाउस तथा धर्मशालाएं आदि हैं जहां करीब 60 से 70 हजार श्रद्धालु आराम से रह सकते हैं। इसलिए नव वर्ष के आगमन को लेकर श्रद्धालुओं की उमड़ने भारी भीड़ को लेकर श्रइन बोर्ड द्वारा श्रद्धालुओं से अपील की जाएगी कि वह मां वैष्णो देवी के दर्शन करने के उपरांत सीधे आधार शिविर कटड़ा की ओर प्रस्थान करें ताकि भवन पर अनावश्यक भीड़ न हो और आने वाले श्रद्धालुओं को भी मां वैष्णो देवी के निरंतर आलौकिक दर्शन बिना किसी परेशानी के हो सकें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।