नगर निकाय चुनाव में आज होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव में आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया जाएगा। प्रदेश में 2840 वार्डों के लिए 21 दिसंबर को मतदान हुआ था। इसमें 10,162 पार्षद पद के उम्मीदवार मैदान में हैं। इस बार मतदान में खास बात यह रही कि प्रदेश में 16 साल बाद बैलेट पेपर से चुनाव हुए। नगर पालिक निगम के रायपुर लिए शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, ई ब्लॉक सेजबहार में बनाए गए स्ट्रांग रूम को प्रेक्षक की उपस्थिति में आज सुबह प्रातः 8 बजे रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा खोला गया। इस दौरान अभ्यर्थी या उनके निर्वाचन अभिकर्ता उपस्थित रहे। स्ट्रांग रूम खोलने के बाद 9 बजे से मतगणना की शुरुआत होगी। रायपुर के 70 वार्डों के लिए 140 टेबल लगाए गए हैं। काउंटिग के लिए मतपेटियां भेजी जा रही हैं। रायपुर नगर निगम को 8 जोन में बांटा गया है। नगरीय निकायों में मतपत्र और मतपेटियों से होने वाले मतदान के लिए कुल पांच हजार 427 मतदान केन्द्र बनाए गए थे। 151 आम चुनाव वाले नगरीय निकायों में 2840 वार्ड पार्षद और उपनिवार्चन वाले दो नगरीय निकायों में तीन पार्षद पद के लिए उम्मीदवारों का चुनावी भविष्य मतपेटियों में बन्द है। मतदान के लिए कुल पांच हजार 427 मतदान केन्द्रों में से पांच हजार 399 मतदान केन्द्र आम निवार्चन वाले नगरीय निकायों में और उपनिवार्चन के लिए 28 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

*उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ का स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम हुआ*

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट