हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होंगे लालू प्रसाद यादव

रांची: झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनने वाली सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारी चरम पर है. रांची के मोहरावादी मैदान में 29 दिसंबर को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित होगा. शपथ-ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को न्योता भेजा गया है.  वहीं, खबरों की मानें तो हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समरोह में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव शामिल नहीं होंगे. 


राजद के एक बड़े नेता ने बताया है कि, 'हेमंत सोरेन ने राजद सुप्रीमो को समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया था, किन्तु लालू की तबीयत ठीक नही है. इस कारण वे शामिल नही हो पाएंगे.' इस बात की पुष्टि खुद तेजस्वी यादव ने भी की है. पहले यह कहा जा रहा था कि लालू कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि शपथ ग्रहण समारोह में लालू प्रसाद यादव मौजूद रहेंगे.


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।