देवास में अवैध निर्माण पर नगर निगम ने की कार्रवाई


देवास। नगर निगम प्रशासन के द्वारा शहर में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई की गई है। सुबह करीब 9 बजे अचानक प्रशासन का अमला जेसीबी लेकर बीएनपी गेट पर पहुंचा और पार्षद बाबू यादव के भाई नाना यादव की एमआर-2 पर बीएनपी गेट के पास स्थित 8 दुकानों को जेसीबी से गिरा दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया था। साथ ही मौके पर कलेक्टर श्रीकांत पांडेय और एसपी चंद्रशेखर सोलंकी भी मौजूद थे। दुकानों को तोडऩे के बाद गार्डन पर कार्रवाई की गई। वहीं गार्डन के अंदर बने ऑफिस के साथ पीछे बने गोडाउन को तोड़ दिया गया। जिस जगह प्रशासन ने कार्रवाई कर 8 दुकानें तोड़ी है यह दुकानें करीब 3 साल पहले बनाई गई थी। ये दुकानें किराए से संचालित हो रही थी। बताया जा रहा है जिन लोगों को यह दुकानें किराए से दी थी उन दुकानदारों को दो दिन पहले खाली करने को कह दिया था। आपको बता दें कि निगम के द्वारा अवैध निर्माण के लिए 32 लोगों की सूची तैयार की थी। नगर निगम ने फिलहाल जो सूची जारी की है उन लोगों के अवैध निर्माण को तोडऩे को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की है। कल रविवार को उज्जैन रोड़ पर निर्माणाधीन मंदिर को तोडऩे के बाद हिन्दुसंगठनों ने विरोध किया था और भूमाफियाओं पर हो रही कार्रवाई को लेकर सवाल भी उठने लगे थे। प्रशासन पर आरोप भी लगे कि इस तरह की कार्रवाई करना शहर की जनता का ध्यान भटकाना है। इसके बाद आज सुबह से ही कार्रवाई को लेकर आरोप भी लग रहे है कि प्रशासन द्वेषपूर्ण कार्रवाई करते हुए भाजपा से जुड़े लोगों को निशाना बना रही है। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बी, जे, पी, छोड़ कर समाजवादी पार्टी में आए ज़िला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव जी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार पर एक विशाल भंडारे का आयोजन किया।

पीलीभीत सदर तहसील में दस्तावेज लेखक की गैर मौजूदगी में उसका सामान फेंका, इस गुंडागर्दी के खिलाफ न्याय के लिए कातिब थाना कोतवाली पहुंचा*

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।