अरुणाचल प्रदेश की अवैध शराब बनी मुसीबत का कारण
अरूणाचल प्रदेश की अवैध शराब देश के कई राज्यों में सप्लाई का जा रही है। अवैध शराब को तस्करों द्वारा सप्लाई किया जाता है जिनको समय-समय पर पुलिस द्वारा पकड़ा भी जाता है। इसके बावजूद इस राज्य में अवैध शराब का धंधा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अरूणाचल की इस अवैध शराब को पूर्वोत्तर राज्यों समेत देश के पूवी, उत्तरी एवं पश्चिमी राज्यों में सप्लाई किया जाता है।
हाल ही में करतारपुर पुलिस ने अरुणाचल प्रदेश में बनी 1150 पेटी अवैध शराब को कैंटर में तस्करी के लिए ले जा रहे एक व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। हाल ही में पुलिस ने जीटी रोड बिजली घर के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान कैंटर 1109 नंबर पीबी 08 एबी 6371, जो जनता कॉलेज की तरफ से आ रहा था, को रोककर तलाशी ली।
पुलिस की कार्रवाई में कैंटर से 1150 अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई। पुलिस ने कैंटर के ड्राइवर बूटा सिंह पुत्र सरवन सिंह बासी गांव बासमा थाना शंभू जिला मोहाली को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। यह अवैध शराब अरूणाचल प्रदेश से लायी होना पाया गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952