आजादी के मतवाले इल्म शाह पुत्र सुलेमान शाह
आजादी के मतवाले (270 +91)
इल्म शाह सुपुत्र श्री सुलेमान शाह जन्म अट्ठारह सौ बहत्तर निवासी पेशावर । असहयोग आंदोलन में भाग लिया 17 फरवरी 1932 को साढे 4 माह की सजा हुई ।
92:- अली अहमद सुपुत्र नजीर अहमद जन्म 1926 भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया । 18 दिसंबर 1942 को छह माह की सजा हुई ।
93 :- अली बख्श सुपुत्र कोनु भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया 24 दिसंबर 1942 को डेढ़ साल की सजा हुई ।
94 :- अली दाद सुपुत्र खालिक दाद जन्म 1924 निवासी दिल्ली। 1942 में जीत की खुशी मे विरोध प्रदर्शन किया 7 जून 1942 को 4 माह की सजा हुई। सेंट्रल जेल और रोहतक जेल में रहे ।
95 :-अली हुसैन जन्म 1910 निवासी दिल्ली 29 जुलाई 1930 को 5 माह की सजा हुई ।
96 :- अली हुसैन सुपुत्र सादिक हुसैन जन्म 1914 । निवासी दिल्ली । भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने के फल स्वरूप 25 सितंबर 1942 को छह माह की सजा हुई ।
97 :- अंसार अली अनवर सुपुत्र श्री नियाज अहमद जन्म 1907 निवासी मुरादाबाद । 22 अगस्त 1930 को असहयोग आंदोलन में भाग लिया और छह माह की सजा हुई ।
98 :-अब्दुल अजीज अंसारी सुपुत्र अब्दुल हकीम अंसारी जन्म 1889 doctor अंसारी के भतीजे इनको एक समारोह में भाषण करने के फलस्वरूप गिरफ्तार किया गया । 1920 में 1 साल की सजा हुई ।
99 :- फरीद उल हक सुपुत्र निजाम उल हक अंसारी जन्म 1895 कांग्रेस के प्रमुख सदस्य रहे। हर आंदोलन में भाग लिया 12 अक्टूबर 1930 को 5 माह की सजा हुई। 12 फरवरी 1923 को साढे सात माह की सजा और 1940 में 1 साल और 1942 में ढाई साल की कैद हुई।
100:- अंसारी मुख्तार अहमद सुपुत्र हाजी मोहम्मद अब्दुल रहमान अंसारी जन्म 1880 सारी उम्र देश के राजनीतिक आंदोलनों में बढ़-चढ़कर भाग लिया । 1912 में तुर्की जाने वाले ग्रुप का नेतृत्व किया 1919 में रौलट एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लिया । 1927 में इंडियन नेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए । साइमन कमीशन के विरुद्ध प्रदर्शन किया इनको 28 अगस्त 1930 को छह माह की सजा हुई। सेंट्रल जेल की सजा और ₹200 जुर्माना ।इनका मकान राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र रहा। 1938 को स्वर्गवास हुआ ।
प्रस्तुति एस ए बेताब संपादक बेताब समाचार एक्सप्रेस हिंदी मासिक पत्रिका
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952