आजादी के मतवाले अशरफ खान सुपुत्र अब्दुल्ला खान जन्म 1903

आजादी के मतवाले 
270 +111 


अशरफ खान सुपुत्र अब्दुल्ला खान जन्म 1903 । दुकानदार । असहयोग आंदोलन में भाग लेने की वजह से 30 नवंबर 1921 को छह माह की सजा हुई।


 112 :- असलम सुपुत्र कलंदर खान जन्म 1910 ।  22 जनवरी 1931 को 6 माह की सजा हुई। 


113:- अजीम बख्श सुपुत्र अबीर बख्श जन्म 1899 निवासी दिल्ली। 13 दिसंबर 1921 को छह माह की सजा हुई । 


114 :-अजीज अहमद सुपुत्र वजीर उद्दीन जन्म 1888 निवासी दिल्ली भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया। 22 सितंबर 1942 को 6 माह की सजा हुई । 


115:-  अजीजुल्लाह जन्म 1911 निवासी दिल्ली ।  असहयोग आंदोलन में भाग लिया । अगस्त 1930 को छह माह की सजा हुई। 


 116 :-बदलू सुपुत्र नवाजी जन्म 1921 निवासी आगरा। भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया। 22 जनवरी 1943 को छह माह की सजा हुई । 


117 :- बरकतुल्लाह सुपुत्र अजमतउल्लाह जन्म 1893 निवासी दिल्ली।  1921 में असहयोग आंदोलन में भाग लिया। 13 दिसंबर 1921 को छह माह की सजा हुई।


 118 :-बशीर सुपुत्र नाजिर जन्म 1912 । 16 अक्टूबर 1930 को 6 माह की सजा हुई। 


 119 :-बोस्तान खान सुपुत्र  सुपुत्र शेरखान जन्म 1904 । असहयोग आंदोलन में भाग लेने पर 22 फरवरी 1932 को साढे सात माह की सजा हुई । 


120 :- बुंदू खान सुपुत्र मुस्तफा खान निवासी मुरादाबाद 22 अगस्त 1930 को असहयोग आंदोलन में भाग लेने पर छह माह की सजा हुई । 


प्रस्तुति एस ए बेताब (संपादक बेताब समाचार एक्सप्रेस) हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब चैनल


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट