आजादी के मतवाले अनवर खान सुपुत्र मोहम्मद उमर खान जन्म 1908
आजादी के मतवाले
270 + 110
101 :- अनवर खान सुपुत्र मोहम्मद उमर खान जन्म 1908 निवासी दिल्ली असहयोग आंदोलन में भाग लिया 11 जुलाई 1930 को छह माह की सजा हुई।
102 :- आरिफ हंसवी मौलाना सुपुत्र अब्दुल खालिक जन्म 1888। पत्रकार। दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख सदस्य रहे । ऑल इंडिया कमेटी के सदस्य रहे। खिलाफत कमेटी के सेक्रेटरी थे। 1920 में 3 माह की सजा हुई। एक समारोह में भाषण करने के जुर्म में 2 साल की सजा हुई। उन्होंने यह भाषण आगरा में दिया था इसके बाद 12 अक्टूबर 1932 को छह माह की सजा हुई। 1932 में देहांत हुआ ।
103 :- अरुणा आसफ अली पत्नी श्री आसिफ अली जन्म 1906 । 30 अक्टूबर 1930 को 1 साल की सजा हुई । 1932 में 7 माह की सजा हुई। 9 अगस्त 1932 में मुंबई के ग्वालियर टैंक मैदान में कांग्रेस का झंडा फहराया उसके बाद वह भूमिगत हो गई उनकी गिरफ्तारी के लिए ₹5000 का इनाम रखा गया। सरकार की गुप्तचर पुलिस भी इनकी गिरफ्तारी में नाकाम रही । 26 जुलाई 1946 को जब इनकी गिरफ्तारी का वारंट खत्म हो गया तो जनता के बीच आ गई।
104 :- आसिफ अली सुपुत्र अहसन अली जन्म 18 88 निवासी दिल्ली । कांग्रेस के प्रमुख सदस्य थे। काग्रेस के सारे आंदोलनों में भाग लिया। 1921 में वकालत छोड़ दी और असहयोग आंदोलन में प्रमुख रोल अदा किया। 1932 में 2 माह के लिए नजरबंद किए गए। अगस्त 1942 में सत्याग्रह में भाग लेने की वजह से 1 साल की सजा हुई । कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों के साथ गिरफ्तार हुए। अहमदनगर किला में कैद रहे। इसके बाद इनको गुरदासपुर जेल में भेज दिया गया। मई 1945 को रिहा हुए । दिल्ली साजिश केस 1931 और आजाद हिंद फौज के मुकदमों की सन 1945 मैं पैरवी की।
105:- ए एस मोहम्मद कासिम सुपुत्र सिकंदर जन्म 1908 निवासी मरदान पेशावर । शराब की दुकानों पर पाबंदी के आंदोलन में भाग लिया 1930 में छह माह की सजा हुई ।
106 :- हसन अली सुपुत्र दोस्त मोहम्मद जन्म 1899 निवासी दिल्ली । असहयोग आंदोलन में 1921 में भाग लिया । 6 माह की सजा हुई 11 जनवरी 1922 तक दिल्ली सेंट्रल जेल में कैद रहे ।
107 :- असद अली सुपुत्र सज्जाद अली जन्म 1923 निवासी दिल्ली। भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया। 24 दिसंबर 1942 को 1 साल की जेल हुई ।
108 :- अशफाक अहमद सुपुत्र रशीद अहमद जन्म 1924 निवासी दिल्ली। भारत छोड़ो आंदोलन में गिरफ्तार हुए । 24 दिसंबर 1942 को 2 साल की सजा हुई। सेंट्रल जेल और लाहौर जेल में रहे ।
109 :- अशफाक अली सुपुत्र हसमत अली असहयोग आंदोलन में भाग लेने पर गिरफ्तार हुए और 17 दिसंबर 1921 को छह माह की सजा हुई ।
110 :-अशरफ हुसैन जन्म 1906 निवासी दिल्ली। असहयोग आंदोलन में भाग लेने पर गिरफ्तार हुए और 29 जुलाई 1930 को 5 माह की सजा हुई। प्रस्तुति एस ए बेताब (संपादक बेताब समाचार एक्सप्रेस) हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब चैनल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952