आजादी के मतवाले अली खान पिता खान
आजादी के मतवाले
226 :- अली खान पिता ईसा खान निवासी झज्जर, हरियाणा पहले अंग्रेजी फौज में भर्ती थे इस को छोड़कर क्रांतिकारियों के दल में शामिल हो गए 22 अक्टूबर अट्ठारह सौ 58 को चीफ कमिश्नर दिल्ली द्वारा 3 साल की सजा सुनाई गई ।
227 :- अली बख्श पिता लुत्फुल्लाह खान: निवासी बादशाहपुर गुड़गांव बहादुर शाह जफर की फौज में शामिल थे अंग्रेजी फौजी सिपाहियों ने इन्हें बंदी बना लिया और स्पेशल कमिश्नर के आदेश पर 1 अप्रैल 1858 को फांसी दी गई ।
228 :- अल्लाह बख्श शेख निवासी दिल्ली। क्रांतिकारी आंदोलन में हिस्सा लिया । अंग्रेजी फौज ने इनको पकड़ लिया 3 अक्टूबर 1857 को मिलिट्री कमिशनर ने इनको फांसी की सजा सुनाई ।
229 :- अलाउद्दीन शेख निवासी दिल्ली । क्रांतिकारी आंदोलन में भाग लेने के कारण 18 नवंबर 1857 को मिलिटरी कमिश्नर के आदेश पर फांसी दी गई ।
230 :- अल्लाह बख्श शेख निवासी दिल्ली । 18 नवंबर 1857 को मिलिट्री कमिश्नर के आदेश पर फांसी दी गई।
231 :- अमान अली सैयद निवासी सराय रोहिल्ला दिल्ली अंग्रेजी फौज का वीरता के साथ मुकाबला किया। गिरफ्तार हुए ,1 फरवरी 1858 को मिलिट्री कमिश्नर के आदेश पर फांसी हुई।
232 अमान अली निवासी सुलतानपुर गुड़गांव अंग्रेजी फौज से छुटकारा शिव किया डिप्टी कमिश्नर के आदेश पर 13 जनवरी 1858 को फांसी दी गई ।
233 :- अकबर खान ,नवाब निवासी गुडगांव । क्रांतिकारी आंदोलन में भाग लिया । 15 दिसंबर अट्ठारह सौ बावन को डिप्टी कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर फांसी पर लटकाए गए।
234 :- अकबर शाह मुगल : निवासी दिल्ली ।मिलिट्री कमिश्नर दिल्ली के आदेश पर 18 नवंबर 1857 को फांसी दी गई ।
235 :-अहमदुल्लाह : निवासी दिल्ली। 3 अक्टूबर 1857 को फांसी दी गई ।
प्रस्तुति एस ए बेताब (संपादक बेताब समाचार एक्सप्रेस) हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब चैनल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952