आजादी के मतवाले अब्दुल माजिद सुपुत्र अब्दुल गनी
आजादी के मतवाले
दिल्ली के स्वतंत्रता सेनानी
31 :-अब्दुल माजिद सुपुत्र अब्दुल गनी 1921 के असहयोग आंदोलन में भाग लिया 7 जनवरी 1922 को 1 साल की सजा हुई।
32 :- अब्दुल कादिर सुपुत्र शिबग़तुल्लाह मुल्क जन्म 1905 असहयोग आंदोलन में भाग लिया 8 अक्टूबर 1930 को साढे 4 माह की सजा हुई ।
33:- अब्दुल कादिर सुपुत्र अब्दुल रब 1910 निवासी पेशावर 12 अक्टूबर 1932 को आंदोलन में भाग लिया और उन्हें 3 माह की सजा हुई ।
34:-अब्दुल कदीर मुंशी सुपुत्र मोहम्मद दीन निवासी दिल्ली 19 जुलाई 1932 को 2 माह की कैद व 12 अक्टूबर 1932 को साढे 7 माह की सजा' 21 अगस्त 1942 को गिरफ्तार हुए और 25 सितंबर 1942 को 5 माह की सजा हुई । दिल्ली सेंट्रल जेल और अंबाला की जेल में रहे।
35 :- अब्दुल कव़ि जन्म 1910 असहयोग आंदोलन में भाग लिया 24 जुलाई 1910 को छह माह की सजा हुई।
36 :- अब्दुल कयूम सुपुत्र फैयाज हुसैन उन्नीस सौ छह निवासी पहाड़ी इमली ,दिल्ली असहयोग आंदोलन में भाग लिया । 13 दिसंबर 1921 को छह माह की सजा हुई।
37 :- अब्दुल रब सुपुत्र अब्दुल हकीम जन्म 1906 असहयोग आंदोलन में में भाग लिया, 11 जुलाई 1930 को छह माह की सजा हुई ।
38 :- अब्दुर्रहीम सुपुत्र अब्दुल रहमान शकरपुर रेलवे हडताल में भाग लिया । 30 जुलाई 1919 को 2 साल की सजा हुई। कुछ दिनों बाद इनकी सजा में 1 साल की वृद्धि की गई ।
39 :- अब्दुर्रहीम सुपुत्र अब्दुल माजिद जन्म 1911 निवासी रोहतक हरियाणा 25 फरवरी 1931 को छह माह की सजा हुई ।
40 :- अब्दुल रहीम सुपुत्र श्री नत्थू खाँ जन्म 1921 निवासी दिल्ली। 1921 के आंदोलन में भाग लिया 13 दिसंबर 1921 को छह माह की सजा हुई ।
प्रस्तुति: एस ए बेताब संपादक बेताब समाचार एक्सप्रेस हिंदी मासिक पत्रिका एवं यूट्यूब चैनल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
9599574952