25 वर्षों तक परिचालन करने के बाद शेर और रिलायंस इंडस्ट्रीज वापस करेगी ओ एन जी सी को






पन्ना-मुक्ता तेल एवं गैस क्षेत्र का 25 वर्षों तक परिचालन करने के बाद शेल और रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) ने उसे सरकारी कंपनी ओएनजीसी को लौटाने का निर्णय लिया है। दोनों कंपनियों ने एक बयान में इसकी जानकारी दी है। इस तेल एवं गैस क्षेत्र का 25वां साल इस सप्ताह पूरा होने वाला है। इसके लिए 1994 में लाइसेंस दिया गया था। पन्ना, मुक्ता और ताप्ती संयुक्त उद्यम में आरआईएल की 30 फीसदी और शेल की सहायक इकाई बीजी एक्सप्लोरेशन ऐंड प्रोडक्शन इंडिया लिमिटेड (बीजीईपीआईएल) के जरिये 30 फीसदी हिस्सेदारी है। शेष 40 फीसदी हिस्सेदारी सरकार द्वारा नामित ओएनजीसी के पास है।

 

आरआईएल और शेल ने आज जारी एक बयान में कहा, 'पन्ना-मुक्ता एवं ताप्ती (पीएमटी) संयुक्त उद्यम के साझेदार पन्ना-मुक्ता तेल एवं गैस क्षेत्र भारत सरकार की नामित कंपनी ओएनजीसी को 21 दिसंबर 2019 को सौंप देंगे।' ताप्ती क्षेत्र से उत्पादन 2016 के आरंभ में ही बंद हो गया था जबकि अन्य क्षेत्रों से उत्पादन में भी लगातार गिरावट आ रही थी। फिलहाल पन्ना-मुक्ता तेल एवं गैस क्षेत्र में रोजाना करीब 10 हजार बैरल कच्चा तेल और 14 करोड़ स्टैंडर्ड घन  फुट प्राकृतिक गैस का उत्पादन हो रहा है। इस क्षेत्र ने अब तक 21.1 करोड़ बैरल कच्चा तेल और 1,250 अरब क्यूबिक फुट प्राकृतिक गैस का उत्पादन किया है।

 

पन्ना-मुक्ता एवं ताप्ती क्षेत्रों के लिए सरकार के साथ उत्पादन साझेदारी अनुबंध (पीएससी) पर 1994 में हस्ताक्षर किए गए थे और उसका परिचालन पीएमटी संयुक्त उद्यम के जरिये किया जा रहा था। अनुबंध की समय-सीमा 21 दिसंबर को खत्म हो रही है। पन्ना-मुक्ता क्षेत्र को लौटाए जाने के बावजूद ताप्ती क्षेत्र को बंद करने की गतिविधियां एवं अन्य वाणिज्यिक गतिविधियां बीजीईपीआईएल द्वारा जारी रहेंगी। बीजीईपीआईएल के प्रबंध निदेशक अरुण त्रिविक्रम ने कहा, 'पीएमटी संयुक्त उद्यम भारत की सबसे बड़ी राष्टï्रीय तेल कंपनी ओएनजीसी, भारत की सबसे बड़ी निजी कंपनी आरआईएल और अंतरराष्टï्रीय तेल कंपनी शेल के बीच सफल साझेदारी का एक जबरदस्त उदाहरण है। शेल को इस यात्रा में भागीदार होने से गर्व है और वह रिलायंस, ओएनजीसी और भारत सरकार के साथ इस साझेदारी से खुद को खास मान रही है। अनुबंध की समय-सीमा खत्म होने पर ओएनजीसी को ये क्षेत्र सुरक्षित लौटाने के लिए हमारी टीम ने लगातार काम कर रही है।'

 

आरआईएल के अध्यक्ष (उत्खनन एवं उत्पादन) बीजी गांगुली ने कहा, 'अपने चरम पर पन्ना-मुक्ता ताप्ती ने भारत के तेल उत्पादन में करीब 6 फीसदी का योगदान किया और 2007-08 में भारत के गैर उत्पादन में उसका योगदान करीब 7 फीसदी रहा। रिलायंस इस सफर का हिस्सा रही है और भारत के तेल एवं गैस क्षेत्र के विकास में योगदान किया है।




 








टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बहेड़ी विधायक व प्रदेश महासचिव अता उर रहमान के नेतृत्व में बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिले

डॉक्टर अरशद मंसूरी ने मंसूरी समाज के लोगों को अपनी कविता के माध्यम से एक संदेश दिया है।

संविधान दिवस के मौके पर अंबेडकर पार्क में विधायक अतौर रहमान द्वारा लगवाई गई सोलर लाइट