न्यू श्री नारायणा हॉस्पिटल की ओर से थाना कैंट क्षेत्र के ग्राम अरौहलिया में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया

रिपोर्ट- मुस्तकीम मंसूरी श्री न्यूनारायण हॉस्पिटल की ओर से फ्री मेडिकल कैंप में पांच सौ से अधिक मरीजों का मेडिकल परीक्षण कर फ्री दवाइयां उपलब्ध कराई गयी। बरेली, न्यू श्री नारायणा हॉस्पिटल की ओर से थाना कैंट क्षेत्र के ग्राम अरौहलिया में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, न्यू श्री नारायणा हॉस्पिटल की ओर से आयोजित फ्री मेडिकल कैंप में आने वाले मरीजों के सभी प्रकार के फ्री चेकअप फ्री दवाइयां आदि की सुविधा उपलब्ध रही, न्यू श्री नारायणा हॉस्पिटल के चेयरमैन ठाकुर हरीश रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री न्यू नारायण हॉस्पिटल के के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर विवेक कुमार के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में फ्री मेडिकल कैंपों का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में आज बरेली के थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अरौहलिया में आयोजित फ्री मेडिकल कैंप में डॉक्टर राजा गुप्ता, डॉक्टर निशा, डॉक्टर सुमन शमशाद, राहुल, मोहम्मद सलीमआदि की उपस्थिति में लगभग पांच सौ से अधिक मरीजों का फ्री चेकअप कर दवाइयां वितरित की गई, श्री न्यू नारायणा हॉस्पिटल के चेयरमैन ठाकुर हरीश रावत ने बताया कि कैंप में...