मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली के निर्देशों को उप मुख्य अधिकारी (नोडल अधिकारी) किस तरह हवा में उड़ा रहे हैं,

रिपोर्ट - मुस्तकीम मंसूरी बिना डिग्री डिप्लोमा बिना बैध प्रमाण पत्रों के क्या स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में झोला छाप का चल रहा है क्लीनिक ? आखिर कौन है इसका जिम्मेदार। बरेली, स्वास्थ्य विभाग में झोलाछाप कितना असरदार है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि शिव धाम कॉलोनी उमरसिया थाना कैंट निवासी मनोज कुमार सागर की पुत्री सोनम सागर की मौत 25 मई 2024 को झोलाछाप डॉक्टर अमरपाल उर्फ बाबू जो नेकपुर ललिता देवी मंदिर के पास थाना सुभाष नगर में स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में क्लीनिक चला रहा है, जिसके पास ना कोई बैध प्रमाण पत्र है, और नाही डिप्लोमा, परंतु अगर उसके पास कुछ है तो स्वास्थ्य विभाग का संरक्षण जिसके बल पर अमरपाल उर्फ बाबू जिसके हाथों सोनम सागर कि गलत इलाज के कारण मौत हो चुकी है, इससे पूर्व भी उक्त झोलाछाप द्वारा एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है। मृतक सोनम सागर के परिजनों ने सोनम सागर की मृत्यु के बाद न्याय पाने के लिए सीएमओ बरेली के यहां प्रार्थना पत्र देकर डॉक्टर अमरपाल उर्फ बाबू पर कार्रवाई कर क्लीनिक सील करने की मांग की थी। परंतु स्वास्थ्य विभाग में बैठे ल...