संदेश

वक्फ संशोधन बिल पारित कर मुसलमानों की वक्फ संपत्ति हड़पना चाहती है केन्द्र सरकार - क़मर ग़नी

चित्र
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी बरेली/फरीदपुर, काँग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं बिथरी चैनपुर विधानसभा के संभावित प्रत्याशी क़मर ग़नी ने एक बयान जारी करते हुये कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार जानबूझ कर मुसलमानों के धार्मिक मामलों मे दखल अंदाजी कर के वोट बैंक के लिये तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है एवं वक्फ संपत्ति को हड़पने की कोशिश कर रही है । उन्होंने आगे कहा कि वक्फ बोर्ड के पास ज्यादातर संपत्ति मस्जिद,दरगाह,कब्रिस्तान,एवं मदरसों,व कृषि भूमि के रूप मे है जो मुस्लिमों द्वारा ख़ुदा की राह मे वक्फ़ की गयी है जिसकी आमदनी से बच्चों की शिक्षा एवं जनहित कार्यों के लिये खर्च किया जाता है मस्जिदों ,दरगाहों,कब्रिस्तानों का रख रखाव किया जाता है भाजपा शासित केन्द्र सरकार देश की जनता को झूठ बोलकर गुमराह कर रही है। उन्होंने वक्फ संशोधन बिल के ख़िलाफ़ वोटिंग करने वाले इण्डिया गठबंधन के सभी माननीय सांसदों का धन्यवाद किया। साथ ही मुस्लिमों के हितैषी बनने का दिखावा करने वाले नेताओं का असली चेहरा भी सबके सामने आ गया है।

वक्फ बिल 2 अप्रैल को लाना इत्तेफाक था, या मोदी सरकार का ट्रंप के टैरिफ से देशवासियों का ध्यान हटाकर हिन्दू मुस्लिम करने का प्लान?

चित्र
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  बरेली, वक्फ संशोधन बिल 2 अप्रैल को लाना इत्तेफाक था, या मोदी सरकार का ट्रंप के टैरिफ से देशवासियों का ध्यान हटाकर हिंदू मुस्लिम करने का प्लान था? जिसके तहत वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में विपक्ष के कड़े विरोध के बावजूद लोकसभा में पास हो ही गया। वक्फ संशोधन बिल को वोटिंग के जरिए लोकसभा में विपक्ष के 239 वोटों के मुक़ाबले सत्ता पक्ष द्वारा 288 वोटों से लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल को पास करने में नीतीश, नायडू , जयंत, चिराग और मांझी का बड़ा योगदान होने के कारण वक्फ संशोधन बिल रिजेक्ट कराने में विपक्ष ना काम रहा। जब कि पीएम नरेंद्र मोदी नितिन गडकरी ओम बिरला सहित अन्य दो सांसदों ने अपना वोट नहीं किया। ओम बिरला सदन में स्पीकर है उनका वोट उस समय आवश्यक होता है जब पक्ष और विपक्ष की वोटिंग बराबर हो ऐसे में स्पीकर अपने निर्णायक वोट का इस्तेमाल करते हैं। सत्ता पक्ष के पांच वोट ना पढ़ने के बावजूद लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल को पास कराने वाले धर्मनिरपेक्षता की चादर ने लिपटें सेकुलरिज्म के नाम पर मुसलमान का वोट लेकर सत्ता सुख भोगने वाले नीतीश, नायडू, जयंत, चिराग और मांझी जैसे न...

स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग जागरूकता रैली हुई संपन्न*

चित्र
 *शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  अत्यधिक मोबाइल के प्रयोग से आंखें होती हैं कमजोर: अमित शर्मा परिषदीय विद्यालयों में स्कूल चलो अभियान रैली एवं संचारी रोग से निजात दिलाने के लिए लोगों को जागरुक करते हुए रैली का आयोजन पीलीभीत नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तखान द्वारा किया गया। जिसमें नगर के वार्ड नंबर 18 में रैली का संचालन किया गया जिसमें कोतवाली रोड, युवक संघ पुस्तकालय रोड, नावल्टी टॉकीज रोड, के साथ-साथ मोहल्ला तखान, मोहल्ला मस्जिद पठानी में जागरूकता रैली का संचालन किया गया। रैली संचालन में प्राथमिक विद्यालय तखान की प्रधानाध्यापक रंजना, नाजिया बेगम शमसी, नजमुल हसन कादरी, रवि प्रकाश गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, शामिल रहे। वहीं दूसरी ओर शहर पीलीभीत के कंपोजिट विद्यालय नकाशा में विदाई समारोह बनाया गया। विद्यालयों में नवीनतम शिक्षा सत्र के आगाज के साथ ही बच्चों को पूर्व कक्षा की अंक तालिका बांटकर एवं उनको पुरस्कृत कर अगली कक्षा में प्रोन्नत किया गया जिसमें विद्यालयों द्वारा कक्षा 5 के बच्चों की विदाई समारोह कार्यक्रम में कक्षा चार के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महिला...

गाजियाबाद जिले में आयोजित भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की समन्वय बैठक के विरोध में मंडोला विहार स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करके, ,हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।

चित्र
 मंडोला गाजियाबाद  दिनांक 02/04/2025 को मंडोला विहार योजना से प्रभावित किसानों द्वारा गाजियाबाद जिले में आयोजित भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की समन्वय बैठक के विरोध में मंडोला विहार स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पर शासन प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करके, ,हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया गया । मंडोला विहार योजना से प्रभावित मंडोला ,नानू, पंचलोक,अगरौला,नवादा, मिलकबमला आदि गांव के किसान आवास विकास परिषद द्वारा किए गए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ वर्ष 2016 से निरंतर धरने पर बैठे हैं कई दौर की वार्ताओं के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ । किसानों की मांग है कि उन्हें  मुआवजे की रकम में बढ़ोतरी करके दी जाए ,10%विकसित प्लाट के रूप में दिये जाने वाले प्लाट निशुल्क दिए जाए ,आवासीय पंचायती प्लाट व आबादी को अर्जन मुक्त किया जाए आदि मांगों को लेकर किसान निरंतर सरकार का ध्यान आकर्षित कराने के उद्देश्य से निरंतर धरना प्रदर्शन करते रहे है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार सत्ताधारी पार्टी में जारी मतभेद के चलते व अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर आज  गाजियाबाद में एक सम...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की चैत्र नवरात्रि पर मांस की बिक्री पर रोक लगाने की परंपरा को जारी रखने का कार्य किया है?

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  बरेली, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने नवरात्रि के दौरान धार्मिक स्थलों के 500 मीटर दायरे में मीट की दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है, लेकिन यह आदेश सिर्फ धार्मिक स्थलों के आसपास के लिए है उन जगहों पर मीट की दुकान सामान्य रूप से खुली रह सकती हैं जो शासनादेश के 500 मीटर दायरे के बाहर हो। उत्तर प्रदेश सरकार ने चैत्र नवरात्रि के दौरान धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मीट और मछली की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है। चैत्र नवरात्रि के मद्दे नज़र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए अवैध बूचड़खानों पर सख्ती का आदेश दिया है। सरकार के आदेश अनुसार धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस की बिक्री पर रोक लगा दी है। यह रोक 6 अप्रैल तक जारी रहेगी, जो की नवरात्रि का आखिरी दिन है। आपको बताते चलें कि यह आदेश नया नहीं है। इससे पहले भी वर्ष 2014 और 2017 में ऐसे आदेश किए गए थे। यहां यह बताना भी जरूरी है कि वर्ष 2014 से 2017 तक वह कौन सी सरकार थी, जिसने इस तरह का आदेश जारी किया था, यह प्रश्न गंभीर और बड़ा विचरण यह है? क्योंकि पूर्व सरकार के आदेश को आधार बनाकर...

इज्जत नगर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री सिन्हा द्वारा गत वित्त वर्ष 2024-25 में इज्जत नगर मंडल की उपलब्धियों की जानकारी विस्तृत रूप से सजा की गई।

चित्र
 रिपोर्ट-नाजिश अली बरेली 1 अप्रैल, 2025ः इज्जतनगर मंडल पर प्रेस वार्ता का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा की अध्यक्षता में मंडल सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें मंडल रेल प्रबंधक सुश्री सिन्हा द्वारा गत वित्त वर्ष 2024-25 में इज्जतनगर मंडल की उपलब्धियों की जानकारी विस्तृत रुप से साझा की गई। प्रेस वार्ता में साझा किये गये उपलब्धियों की जानकारी निम्नवत हैः-  1. यात्रियों की संख्या और यात्री आयःचालू वित्त वर्ष में यात्रियों की संख्या 65.77 मिलियन है जो पिछले वित्त वर्ष से 17.45 प्रतिशत अधिक और लक्ष्य से 13.59 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष में यात्री यातायात से रु. 351.58 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया है। 2. एनएफआर (गैर किराया राजस्व)ः चालू वित्त वर्ष में एनएफआर के तहत 1.90 करोड़ रुपये अर्जित किए गए हैं। जो अब तक की सर्वश्रेष्ठ वार्षिक उपलब्धि है। 3. वाणिज्यिक विविध आयः चालू वित्त वर्ष में वाणिज्यिक विविध आय के रूप में रु. 5.10 करोड़ रुपये अर्जित किए गए जो इस अवधि के पिछले वर्ष से 33.40 प्रतिशत अधिक और लक्ष्य से 7.59 प्रतिशत अधिक है। 4. माल लदानः  159.72 करोड़...

विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ नए शैक्षिक सत्र, प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत के प्राइमरी एवं उच्च प्राइमरी विद्यालयों एवं परिषदीय विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ किया गया।  पीलीभीत के विकासखंड नगर क्षेत्र पीलीभीत के प्राथमिक विद्यालय तखान में बच्चों एवं विद्यालय स्टाफ में प्रधान अध्यापिका रंजना, नजमुल हसन कादरी, रवि प्रकाश गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प समर्पित किए गए साथ ही बच्चों के द्वारा कई संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नवीन प्रवेश हेतु नाटक का प्रदर्शन किया।  विद्यालय में नवीन प्रवेश शैक्षिक सत्र का शुभारंभ होते ही विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया और साथ-साथ सभी बच्चों के लिये हलवा एवं समोसे, व खीर पुरी का वितरण किया गया जिसको बच्चों ने खाकर आनंद लिया।  साथ ही नवीन प्रवेश हेतु जो अभिभावकगण आए थे उनके लिए भी विद्यालय प्राथमिक विद्यालय तखान की प्रधानाचार्य द्वारा सूक्ष्म जलपान के साथ उनका तिलक लगाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की कवरे...

पीलीभीत एस एन इंटर कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्रवक्ता नसीम बेग साहब सेवा निवृत्त हूए*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*   पीलीभीत, 31 मार्च 2025: एस एन इंटर कॉलेज, पीलीभीत के अर्थशास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्रवक्ता नसीम बेग साहब सम्मानपूर्वक सेवा निवृत्त हो गए। इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जावेद अहमद ने नसीम बेग साहब को माला पहनाकर सम्मानित किया और उनकी दीर्घकालिक सेवाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि नसीम बेग साहब ने अपने कार्यकाल में न केवल अर्थशास्त्र विषय को रोचक और प्रभावी रूप से पढ़ाया, बल्कि विद्यार्थियों को नैतिकता और अनुशासन का भी पाठ पढ़ाया। समारोह में कॉलेज के अन्य अध्यापकों ने भी अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। कॉलेज के प्रवक्ता तसलीम हसन खां, साजिद अली खां इशरत यार खां, आसिम उद्दीन, इफ्तिखार अहमद खां,हशमुद्दीन खां, शाहिद खां, इंतज़ार खां यासीन अहमद खां आदि ने नसीम बेग साहब के योगदान पर प्रकाश डाला और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे समारोह को और भी यादगार बना दिया गया। कॉलेज परिवार ने उन्हें सम्मानपूर्वक वि...

तरवां थाने में दलित युवक की हिरासत में मौत के बाद किसान नेताओं ने परिजनों से की मुलाकात

चित्र
 तरवां/आजमगढ़ 1 अप्रैल 2025. दलित युवक सनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद उमरी पट्टी में परिजनों से किसान और मानवाधिकार संगठनों ने मुलाकात की. मानवाधिकार और किसान संगठनों के प्रतिनिधि मंडल में रिहाई मंच महासचिव किसान नेता राजीव यादव, डाक्टर शिवकुमार, अधिवक्ता विनोद यादव, भीम आर्मी सगड़ी अध्यक्ष सोनू आर्या, अवधेश यादव, राजशेखर, समाजसेवी आकाश यादव, हीरालाल यादव और प्रकाश शामिल रहे. नेताओं ने मांग की कि घटना की उच्च स्तरीय जांच करते हुए पीड़ित परिवार के साथ न्याय किया जाए. प्रतिनिधिमंडल से सनी की मां कुसुम देवी ने कहा कि बेटे की रात में ही मौत हो चुकी थी, रात में ही लाश को थाने से भेज दिया गया था. सनी की चाची सुनीता देवी ने नाड़े से फांसी लगाने के पुलिस के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि जींस पहना था न कि लोअर. मेरे बच्चे को जींस में ले गए और लोअर में ले आए. परिजनों का आरोप है कि सनी की हत्या कर मामले को छुपाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सनी के पिता हरिकांत ने दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग की.। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हिरासत में मृत्यु के बाद ...

त्योहारों का उद्देश्य सामाजिक एकता आपसी मोहब्बत (दोस्ती) का प्रदर्शन ही ही त्योहारों का मक़सद है।

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी   त्योहारों का उद्देश्य सामाजिक एकता, आपसी मोहब्बत (दोस्ती)का प्रदर्शन ही त्योहारों का मकसद है और ये पूरा होता है एक साथ एकत्र होकर ईश्वर की प्रार्थना करने(नमाज़ पढ़ने),नफरत मिटाकर गले मिलने, एक साथ समय बिताने और एक दूसरे के घर जाकर साथ-साथ खाने पीने से.....चाहे होली हो या ईद, दिवाली हो या बकरीद! सबका मकसद एक है ईश्वर की प्रार्थना और आपसी मोहब्बत को बढ़ावा!  अगर कोई अपने स्वार्थ, घमंड या अन्य किसी बुरे उद्देश्य से कुछ अलग करता है तो वह इन पवित्र त्योहारों के उद्देश्य में विघ्न डालता है! हमें त्योहारों के उद्देश्य को समझना चाहिए... यह रास्ता न देखें की कोई हमारे घर आए या खुद को श्रेष्ठ अथवा किसी स्तर से बड़ा न समझें ,हम खुद दूसरों के घर जाएं पूरी आत्मीयता के साथ प्रेम से लबरेज होकर अपने सामाजी भाइयों ,दोस्तों से गले मिलें , दिली बातें करें और एक सकारात्मक और समाज सुधारात्मक सोच पैदा कर उसपे काम करें! हम जितने विनम्र होते जाएंगे ईश्वर के उतने ही करीब होते जाएंगे, हमारे अंदर जितना घमंड और स्वार्थ होगा हम ईश्वर से उतना ही दूर होंगे! हमें विनम्रता...