बहेड़ी विधानसभा में पीडीए पंचायत का आयोजन बूथ प्रभारी राजेंद्र सक्सेना के द्वारा सेक्टर 24 के ग्राम भोजपुर जोगीठेर में हुआ
अनीता देवी की रिपोर्ट बहेड़ी (बरेली )गत 2- 8- 25 को बहेड़ी विधानसभा में पीडीए पंचायत का आयोजन बूथ प्रभारी राजेंद्र सक्सेना के द्वारा सेक्टर 24 के ग्राम भोजपुर जोगीठेर में हुआ।जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेशमहासचिव बहेड़ी विधायक पूर्व मंत्री माननीय अता उर रहमान रहे। पी डी ए पंचायत में बोलते हुए अता उर रहमान ने कहा कि पीडीए पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है जब पिछड़ों दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार होता है और पीड़ित की तरफ से एफ आई आर दर्ज होती है तो तुरंत ही पीड़ित के ऊपर भी एफ आई आर दर्ज हो जाती है इस तरह से लगभग मामले को समाप्त कर दिया जाता है दलित समाज इन सारी चीजों को खुली आंखों से देख रहा है उसके अंदर ही अंदर आक्रोश की ज्वाला भड़क रही है पूरा पिछड़ा दलित समाज बेसब्री से 2027के चुनाव का इंतजार कर रहा है और बाबा साहब डॉ, भीम राव अंबेडकर जी के द्वारा दिए गए वोट के संवैधानिक अधिकार के माध्यम से इस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार बैठा है पी डी ए पंचायत को संबोधित करते हुए ज़िला पंचायत सदस्य डॉ, ब्रह्म स्वरूप सागर ने...