संदेश

केंद्र की मोदी सरकार द्वारा अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 अधिवक्ताओं पर लगाम लगाने की साजिश है।

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  बरेली, केंद्र की मोदी सरकार अधिवक्ता अधिनियम 1961 में संशोधन कर नया कानून लाने की तैयारी कर रही है, सरकार ने इसके लिए अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है। केंद्र सरकार के इस कदम से अधिवक्ता आक्रोशित क्यों है। आईए जानते हैं अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2025 का विरोध क्यों जरूरी है?अधिवक्ता अधिनियम, 1961 में संशोधन ( अधिवक्ता संशोधन बिल 2025) के खिलाफ अपनी बात रख रहा हूँ। यह अधिनियम वकीलों के संवैधानिक अधिकारों को कमजोर करता है और उनकी आवाज़ को दबाने का प्रयास करता है। आइए इसे सरल भाषा में समझते हैं कि यह बिल क्यों गलत है और इसका विरोध क्यों जरूरी है।  1- वकीलों की आवाज़ को दबाने का प्रयास    इस अधिनियम के तहत वकीलों को कोर्ट के कामकाज से हड़ताल या बहिष्कार करने पर रोक लगाई गई है (धारा 35A)।  यह प्रावधान वकीलों के संवैधानिक अधिकार (अनुच्छेद 19 - अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और अनुच्छेद 21 - जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता) का हनन करता है। वकीलों को अपनी मांगों और समस्याओं को उठाने के लिए हड़ताल या बहिष्कार एक महत्वपूर्ण हथियार ह...

स्वास्थ्य विभाग में अच्छे रसूक रखने वाले डॉक्टर मोहम्मद फुरकान अंसारी से मुख्य चिकित्सा अधिकारी बदायूं ने प्राईवेट हास्पिटलों में सेवाएं देने पर मांगा स्पष्टीकरण।

चित्र
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी बदायूं , स्वास्थ्य विभाग के बदायूं जेल में तैनात रहे डॉक्टर मोहम्मद फुरकान अंसारी जो पिछले वर्ष 2023 में जिला कारागार बदायूं में तैनात थे।उसी दौरान डॉक्टर मोहम्मद फुरकान अंसारी जनपद बरेली के बीसलपुर चौराहा स्थित रज़ा हास्पिटल में मरीजों को देखने के कार्य को अंजाम दे रहे थे।अब भी रज़ा हास्पिटल और अल सरकार हास्पिटल में अपनी सेवाएं बराबर दे रहे हैं। पिछले वर्ष  दिसंबर 2023 में बदायूं जेल में तैनाती के दौरान डॉक्टर मौहम्मद फुरकान अंसारी मरीज देख रहे थे, जिसका पत्रकारों द्वारा खुलासा किया गया था। जिस पर पूर्व एडी हेल्थ से लेकर पूर्व सीएमओ बदायूं के मामला संज्ञान में आने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग चुप्पी साधे रहा। वही सूत्रों से  जानकारी मिली कि डॉक्टर मौहम्मद फुरकान अंसारी स्वास्थ्य विभाग में अपने रसूखों का इस्तेमाल करते हुए मामले को दबाने में कामयाब हो गये।  परन्तु जैसे ही मामला वर्तमान सीएमओ बदायूं डॉक्टर रामेश्वर मिश्रा के संज्ञान में आने पर मामले पर संज्ञान लेते हुए सीएमओ बदायूं डॉक्टर रामेश्वर मिश्रा ने डॉक्टर मौहम्मद फुरकान अंसारी को नोटिस जारी कर...

ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम के तत्वावधान में शैक्षणिक स्तर पर विशेष परिचर्चा का आयोजन सिटी पैलेस मैरिज हॉल में किया गया*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  शहर पीलीभीत के ग्राम चंदोई में स्थित ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम के तत्वावधान में शहर पीलीभीत के प्रसिद्ध मैरिज हाल में बच्चों के शैक्षणिक स्तर पर विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री मुहम्मद अफरोज़ ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में कनाडा ओंटेरियों से पधारी शिक्षाविद मोहतरमा शहनाज़ जमाली ने शिरकत की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मोहतरमा शहनाज़ जमील ने शिक्षा के महत्व पर व्यापक प्रकाश डाला और लोगों से आवाह्न किया कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर उनके भविष्य को सुधारें। कार्यक्रम के अध्यक्ष और ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम के मोटीवेटर मुहम्मद अफ़रोज़ ने ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हमारे यहां बच्चों को निशुल्क कोचिंग कराई जाती है ख़ास तौर पर समाज के कमज़ोर एवं निचले स्तर के ऐसे बच्चों की तैयारी कराई जाती है जो पैसा ना होने की वजह से या सही दिशा ना मिलने की वजह से अच्छी शिक्षा नहीं ले पाते है संस्था का उद्देश ऐसे बच्चों की मदद करना है  यहाँ से छात्र छात्राएं अलीगढ़ यूनिवर्सिटी,जामिया मिलिया,जेएनयू आद...

छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर प्रदेश कार्यकारिणी एवं समस्त जिले की बैठक हुई संपन्न

चित्र
 ** शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  शिवसेना प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह को छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मृति चिन्ह देकर पीलीभीत बुलाने का निमंत्रण दिया छत्रपति शिवाजी महाराज के मार्गदर्शन पर चलकर समाज व राष्ट्र को सशक्त बनाने की आवश्यकता है::शैली शर्मा शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे उत्तर प्रदेश इकाई के प्रदेश कार्यकारिणी एवं समस्त जिले के पदाधिकारियों द्वारा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाते हुए कार्यकारी बैठक का आयोजन लखनऊ स्थित हजरतगंज दारुलशफ़ा, ए ब्लॉक खंड–अ, कॉमन हॉल में आहुत की गई। इस अवसर पर शिवसेना प्रदेश प्रमुख ठाकुर अन्य सिंह ने कहा कि आज हम छत्रपति शिवाजी की जयंती हर्षोल्लाह के साथ मना रहे हैं परम श्रद्धय बालासाहेब ठाकरे ने शिवाजी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के लिए शिवसेना की स्थापना की थी और उनके मार्गदर्शन में आज पूरे देश में शिव सैनिक शिवाजी के विचारों, राष्ट्रभक्ति को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं हमें शिवाजी के मार्ग पर चलकर समाज व राष्ट्र को सशक्त बनाने की आवश्यकता है आगामी पंचायत चुनाव इस वर्ष होने वाले हैं यह वर्ष पंचायत चुनाव का...

उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल पूरनपुर के संरक्षण में बार वर एसोसिएशन का गठन

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पूरनपुर…नगर के समस्त बार बर ( सैलून) का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों ने पूरनपुर बार बर  एसोसिएशन का गढ़न  उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल के संरक्षण में कीया  जिसमे पूरनपुर के सभी सदस्य सम्मिलित हुए और सर्व सम्मति  मोहम्मद नजिर सलमानी को नगर अध्यक्ष व मोहम्मद अकरम को उपाध्यक्ष महेंद्र श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष हैदर अली को कोषाध्यक्ष बा कपिल श्रीवास्तव को नगर मंत्री चुना गया बार-बर एसोसिएशन पूरनपुर के संरक्षक पद के लिए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पूरनपुर के नगर अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला को  बनाया गया । पूरनपुर बार बर एसोसियेशन के गढ़न पर सभी पदाधिकारियों को उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी ने बधाई देते हुए उनसे आशा की है कि वे सभी मिलकर व्यापारी हित में कार्य करेंगे  कार्यक्रम में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पूरनपुर के रवि जायसवाल जी परवेज खान जी सैयद जफर अली जी बृजेश शुक्ला जी अखिलेश शर्मा जी गौरव पांडे जी मयंक सक्सेना जी कुलदीप जी ठाकुर श्याम सिंह जी डॉ उमाशंकर जी संजय गुप्ता जी शिवम भारद्वाज जी आसिफ...

ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम के तत्वावधान में शैक्षणिक स्तर पर विशेष परिचर्चा का आयोजन सिटी पैलेस मैरिज हॉल में किया गया

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  शहर पीलीभीत के ग्राम चंदोई में स्थित ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम के तत्वावधान में शहर पीलीभीत के प्रसिद्ध मैरिज हाल में बच्चों के शैक्षणिक स्तर पर विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता श्री मुहम्मद अफरोज़ ने की तथा मुख्य अतिथि के रूप में कनाडा ओंटेरियों से पधारी शिक्षाविद मोहतरमा शहनाज़ जमाली ने शिरकत की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मोहतरमा शहनाज़ जमील ने शिक्षा के महत्व पर व्यापक प्रकाश डाला और लोगों से आवाह्न किया कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर उनके भविष्य को सुधारें। कार्यक्रम के अध्यक्ष और ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम के मोटीवेटर मुहम्मद अफ़रोज़ ने ब्लेस्ड चिल्ड्रेन होम की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हमारे यहां बच्चों को निशुल्क कोचिंग कराई जाती है ख़ास तौर पर समाज के कमज़ोर एवं निचले स्तर के ऐसे बच्चों की तैयारी कराई जाती है जो पैसा ना होने की वजह से या सही दिशा ना मिलने की वजह से अच्छी शिक्षा नहीं ले पाते है संस्था का उद्देश ऐसे बच्चों की मदद करना है यहाँ से छात्र छात्राएं अलीगढ़ यूनिवर्सिटी,जामिया मिलिया,जेएनयू आदि भा...

उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल पूरनपुर के संरक्षण में बार वर एसोसिएशन का गठन*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पूरनपुर… नगर के समस्त बार बर ( सैलून) का व्यवसाय करने वाले व्यापारियों ने पूरनपुर बार बर एसोसिएशन का गढ़न उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल के संरक्षण में कीया जिसमे पूरनपुर के सभी सदस्य सम्मिलित हुए और सर्व सम्मति मोहम्मद नजिर सलमानी को नगर अध्यक्ष व मोहम्मद अकरम को उपाध्यक्ष महेंद्र श्रीवास्तव को उपाध्यक्ष हैदर अली को कोषाध्यक्ष बा कपिल श्रीवास्तव को नगर मंत्री चुना गया बार-बर एसोसिएशन पूरनपुर के संरक्षक पद के लिए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पूरनपुर के नगर अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला को बनाया गया  पूरनपुर बार बर एसोसियेशन के गढ़न पर सभी पदाधिकारियों को उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी ने बधाई देते हुए उनसे आशा की है कि वे सभी मिलकर व्यापारी हित में कार्य करेंगे  कार्यक्रम में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पूरनपुर के रवि जायसवाल जी परवेज खान जी सैयद जफर अली जी बृजेश शुक्ला जी अखिलेश शर्मा जी गौरव पांडे जी मयंक सक्सेना जी कुलदीप जी ठाकुर श्याम सिंह जी डॉ उमाशंकर जी संजय गुप्ता जी शिवम भारद्वाज जी आसिफ खान जी शान मोहम्मद...

सीएमओ बरेली बिथरी सीएससी फार्मासिस्ट प्रकरण में एसीएमओ पवन कपाही पर रिश्वत मामले में कब करेंगे कार्यवाही?

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी बरेली, सीएससी बिथरी चैनपुर में तैनात एक फार्मासिस्ट ने सीएससी प्रभारी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। वही एसीएमओ पवन कपाही पर भी रिश्वत लेने का आरोप लगाकर सीएमओ कार्यालय में होने वाले भ्रष्टाचार का भी पर्दाफाश किया है। आपको बताते चलें की सीएससी प्रभारी और फार्मेसिस्ट के बीच आरोप प्रत्यारोप का मामला अखबारों की सुर्खियां बटोर रहा था। इसी बीच फार्मासिस्ट के विरुद्ध जिला अधिकारी बरेली को बिजेंद्र कुमार भारद्वाज ने एक शिकायती पत्र देकर फार्मेसिस्ट पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। जिसकी जांच के आदेश जिलाधिकारी द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जांच कर कार्रवाई करने को लिखा गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली ने एसीएमओ पवन कपाही को मामले की जांच के आदेश किए थे। परंतु इसी बीच शिकायतकर्ता बृजेंद्र कुमार भारद्वाज ने 3 फरवरी 2025 को शपथ पत्र देकर शिकायतकर्ता ने शिकायत वापिस लेने और फार्मेसिस्ट के खिलाफ कार्रवाई न करने शपथ पत्र दिया था। परंतु एसीएमओ पवन कपाही ने जिलाधिकारी बरेली को की गई शिकायत पर फाइनल रिपोर्ट लगाने के बदले फार्मेसिस्ट से  रिश्वत ली यह ...

संवैधानिक मूल्यों के योद्धा थे असद हयात मानवाधिकार कार्यकर्ता असद हयात की स्मृति में लखनऊ में हुई श्रद्धांजलि सभा बुद्ध से कबीर तक साइकिल यात्रा पर निकले हिमांशु कुमार का हुआ लखनऊ में स्वागत

चित्र
 , 18 फरवरी 2025। मानवाधिकार कार्यकर्त्ता, अधिवक्ता असद हयात की स्मृति में यूपी प्रेस क्लब, लखनऊ में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। गाँधी से बुद्ध तक साइकिल यात्रा कर रहे हिमांशु कुमार मुख्य वक्ता रहे। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि असद हयात  नफरत क़े खिलाफ साझी सहादत, साझी विरासत वाली परम्परा क़े लिए आजीवन कानूनी लड़ाई लड़ते रहे। मॉबलीचिंग, साम्प्रदायिक हिंसा, हेट स्पीच, बुलडोज़र, इनकाउंटर जैसे सवालों पर असद हयात ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, झारखण्ड, मध्य प्रदेश समेत विभिन्न प्रदेशो में पीड़ितों से मुलाक़ात कर उनक़े इंसाफ की लड़ाई को अदालत तक पहुँचाया। योगी आदित्यनाथ की हेट स्पीच क़े खिलाफ पिछले अठारह साल से हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट तक अनवरत उनकी न्यायिक लड़ाई जारी रही। मुजफ्फरनगर समेत उत्तर प्रदेश क़े विभिन्न जिलों क़े साम्प्रदायिक हिंसा पीड़ितों क़े इंसाफ क़े लिए मज़बूती से कानूनी लड़ाई लड़ी। पहलू खान, जुनैद, अकलाक समेत अनेकों मॉब लीचिंग पीड़ितों क़े सवाल को उठाकर उनके परिजनों में इंसाफ की आस जगायी। सत्ता क़े दबाव और तनाव क़े चलते उनको पैरलेसीस अटैक, ब्रेन हैम...

सोनम सागर की मौत के जिम्मेदार झोलाछाप डॉक्टर को क्या स्वास्थ्य विभाग के किसी अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है?

चित्र
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी बरेली, झोलाछाप के इलाज से हुई 14 वर्षीय सोनम सागर की मौत का मामला 25 मई 2024 से अब तक कई बार सीएमओ के दरबार में पहुंचने के बाद भी किसके संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहा है झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक? आपको बताते चलें कि शिव धाम कालोनी उमरिया थाना कैंट निवासी मनोज कुमार सागर की 14 वर्षीय पुत्री सोनम सागर का इलाज अपने आप को टीवी स्पेशलिस्ट डॉक्टर बताने वाले डॉक्टर अमरपाल बाबू के देढ़ महा तक चले इलाज के दौरान लगातार हालत गंभीर होने पर भी डॉक्टर अमरपाल सोनम सागर के पिता मनोज सागर को ठीक होने का आश्वासन देता रहा और इलाज के एवज में मोटा पैसा लेता रहा। परंतु सोनम सागर की गंभीर हालत को देखते हुए उसके पिता मनोज सागर से डॉक्टर अमरपाल ने कब किसी और डॉक्टर को दिखा दो तब मनोज सागर ने सनेटोरियम अस्पताल वृंदावन, केडी मेडिकल कॉलेज दिल्ली आदि भी डॉक्टरों को दिखाया तब पता चला कि उसकी पुत्री को गलत दवाइयों के इस्तमाल के कारण हालत गंभीर हुई है। फिर सोनम सागर को रोहिलखंड मेडिकल कॉलेज में दिखाया वहां भी डॉक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया। 25 मई 2024 को सोनम सागर की मृत्यु हो गई, जिसकी ल...