संदेश

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नेजीएसटी स्लैब कम व मंडी शुल्क खत्म करने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दियाl*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  जीएसटी स्लैब कम व मंडी शुल्क खत्म होना चाहिए , रणवीर पाठक  उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल के निर्देश अनुसार आने वाले बजट में व्यापारियों के सुझाव और उनकी माँग को माननीया वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को संबोधित ज्ञापन  प्रदेश भर में दिये गये  इसी संबंध में आज पीलीभीत में भी एक ज्ञापन उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल ज़िला अध्यक्ष एम ए जिलानी के अनुरोध पर नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक की अगुवाई में नगर मजिस्ट्रेट हर्षवर्धन तोमर को दिया गया जिसमें व्यापारियों द्वारा जीएसटी स्लैब को कम करना, आयकर सीमा को बढ़ाना, मंडी शुल्क खत्म करना, व्यापारी हेल्थ सुरक्षा कार्ड एवं व्यापारी पेंशन आदि की मांग की गई ।     ज्ञापन देते समय व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष अफरोज जिलानी, जिला उपाध्यक्ष सुनील वर्मा, नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक, नगर महामंत्री राशिद अंसारी, नगर उपाध्यक्ष हरीश सिंह, नगर कोषाध्यक्ष गौतम गोहा, युवा जिला अध्यक्ष शैली शर्मा, महामंत्री ऋषभ सिंह, कानूनी सलाहकार एडवोकेट आरके शर्मा, मंडी समिति से सुधीर पाल स...

22 जनवरी को हिन्दू महासभा निकालेगी श्रीराम पदयात्रा*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। अखिल भारत हिन्दू महासभा के द्वारा 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में श्रीराम पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस भव्य एवं विशाल श्रीराम पदयात्रा के संबंध में संगठन के अध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा की अध्यक्षता में एवं जिला महामंत्री मयंक जायसवाल के संचालन में कार्यकर्ताओं ने एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में श्रीराम पदयात्रा को भव्य एवं विशाल स्वरूप देने को लेकर भी चर्चा की गई और साथ ही साथ सभी कार्यकर्ताओं को श्रीराम पदयात्रा से संबंधित उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई। इस बैठक में लखन प्रताप सिंह को नगर मंत्री का दायित्व प्रदान किया गया। हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा ने बताया कि भव्य श्रीराम पदयात्रा 22 जनवरी दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे छतरी चौराहे स्थित उर्मिल बारात घर से प्रारंभ होगी। इसके बाद शहर के विभिन्न मार्गों छतरी चौराहे, सुनगढ़ी थाने, गैस चौराहा, चावला चौराहा, मुख्य बाजार, ड्रमंडगंज चौराहा से होते हुए थाना कोतवाली पर ओमकार ट्रेडर्स पर पहुंचकर समाप्त होगी...

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक एवं सम्मान समारोह बरेली में संपन्न हुआ।

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  बरेली، उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की प्रदेश कार्य समिति की बैठक एवं सम्मान समारोह डी0डी0पुरम स्थिति होटल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री बनवारी लाल कंछल ने की बैठक में मुख्य बिन्दुओ पर ही चर्चा सुबह 11 बजे 3 बजे तक चली। बिन्दुवार एजेण्डे पर चर्चा कर सर्वसम्मति से व्यापारी हित के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सहमति बनी। 1. बैठक में जीएसटी पर 18 प्रतिशत की बजाय व्यापारी से 8 प्रतिशत जीएसटी लिया जाये।  2. आन लाइन व्यापार पर 10 प्रतिशत का विकास दर लगायी जाये जिससे खुदरा व्यापारी और आन लाइन व्यापारी के रेट समान हो सके। 3. व्यापारी दुर्घटना बीमा 25 लाख किया जाये जिससे व्यापारी के हितो की सुरक्षा हो सके प्रदेश अध्यक्ष ने बाद में संबोधन करते हुये कहा कि इन सभी पारित बिन्दुओ को लेकर व्यापार मण्डल आपको आश्वस्त करता है कि सभी बिन्दुओ हर हाल में पारित कराया जायेगा। उन्होने हमने एक दौर में चुंगी और इन्सपेक्टर राज के खिलाफ आन्दोलन किया चुगी का हटना लोगो को असम्भव लगता था हमने प्रयासो से उसे हटवा दिया तो इन सर्...

डीपीएस बरेली में हुए फ्रेंडली क्रिकेट मैच में सीडीओ श्री जग प्रवेश के शानदार प्रदर्शन से डीपीएस XI की ऐतिहासिक जीत

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी डीपीएस बरेली के मैदान पर डीपीएस XI और डीपीएस एलुमनाई XI के बीच खेले गए रोमांचक फ्रेंडली क्रिकेट मैच में डीपीएस XI ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। डीपीएस एलुमनाई XI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 30 ओवर में 301 रन बनाए। एलुमनाई टीम की ओर से वंश ने शतक लगाते हुए 100 रन बनाए, जबकि तुषार ने 69 और अमित ने 57 रनों का योगदान दिया। दूसरी पारी में डीपीएस XI ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 28 ओवर में ही 303 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस ऐतिहासिक जीत के हीरो डीपीएस बरेली की तरफ़ से खेलते हुए बरेली सीडीओ श्री जग प्रवेश रहे, जिन्होंने 64 गेंदों में 174 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली। उनकी पारी में 11 छक्के और 19 चौके शामिल थे। इसके अलावा, डीपीएस XI की ओर से निखिल ने 51 रन और प्रिंसिपल श्री वी.के. मिश्रा ने 24 रनों का योगदान दिया। श्री जग प्रवेश न केवल बल्लेबाजी में उत्कृष्ट रहे, बल्कि गेंदबाजी में भी उन्होंने अपना कमाल दिखाया और 3 विकेट लिए। उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। यह मैच डीपीएस बरेली के इतिहास में कई मायनों में खा...

आखिर यह हालात पैदा क्यों हुए? आखिर इसका ज़िम्मेदार कौन है? यह प्रश्न विचारणीय है, ख़ासकर भारतीय मुसलमानों के लिए।

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  आखिर ये हालात पैदा क्यों हुए.. मैं ‌अंग्रेजों की वापसी के बाद की बात करता हूं, देश तीन हिस्सों में बट गया...दो देशों में मुसलमान बहुसंख्यक हैं और एक में अल्पसंख्यक जहां बहुसंख्यक हैं वहां उनका अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार कैसा है और वहां के अल्पसंख्यक इस बहुसंख्यक समाज के प्रति कैसा रुख इख्तियार किए हैं... और जहां मुसलमान अल्पसंख्यक हैं वहां उसका व्यवहार (सियासी और समाजी) बहुसंख्यकों के प्रति कैसा है?...(इस बात को आप सोचें और निष्कर्ष निकालें) हम अपने गुरुजनों से प्रेरित होकर हिंदुस्तान की सियासी और सामाजी सोच व हालात बदल देने वाले विचार प्रकट कर रहे हैं! .. और करते आए हैं! हम मुसलमानों की सियासी, सामाजी और मज़हबी तीनों गलतियों पर संक्षिप्त प्रकाश डालने की कोशिश करेंगे और फिर हमें क्या करना चाहिए ये बताने की भी कोशिश करेंगे... 1. सियासी ग़लती  उस कांग्रेस की जो भारत में धर्म और जातिवाद फैलाने की जननी है उसी क्रम में जिसने कई संगठनों को अपनी कोख से पैदा किया, उसी कांग्रेस ने उस वक्त के ब्रिलिएंट मुसलमान जो मौलाना के नाम से मशहूर हैं को अपना यस मैन ...

डीपीएस बरेली के पूर्व छात्र वनज विद्यान ने नेशनल यूथ फेस्टिवल 2025 में बिखेरी अपनी चमक!

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  बरेली, डीपीएस बरेली के होनहार पूर्व छात्र वनज विद्यान ने अपनी उत्कृष्टता और समर्पण से एक बार फिर हमारे विद्यालय का नाम रोशन किया है। 2018 में डीपीएस बरेली से कक्षा 12वीं में 98% अंकों के साथ पास हुए वनज ने हाल ही में नेशनल यूथ फेस्टिवल 2025 में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। वनज ने भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में 30 लाख प्रतिभागियों में से चुने जाने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय मंत्रियों के समक्ष अपना 8 मिनट का प्रस्तुतीकरण, "भारत को पूरी तरह से टिकाऊ भविष्य की ओर ले जाना" शीर्षक पर दिया। उनकी प्रभावशाली प्रस्तुति को प्रधानमंत्री ने सराहा और अपने विचार भी साझा किए। इस ऐतिहासिक अवसर के बाद, वनज को प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित विशेष दोपहर भोज के लिए आमंत्रित किया गया, जहां उन्होंने केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान और युवा मामलों के मंत्री श्री मनसुख मांडविया जैसे प्रमुख नेताओं से मुलाकात की। वनज का चयन MyBharat प्लेटफॉर्म पर आयोजित राष्ट्रीय क्विज और निबं...

पीलीभीत नई बस्ती साईं मंदिर परिसर में पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था ने सभासदों के साथ की सफाई

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने मोहल्ला नई बस्ती स्थित साईं धाम मंदिर परिसर में जाकर सभासदों और पालिका की टीम के साथ सफाई कार्य किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद पीलीभीत शहर के पार्कों और प्रमुख स्थलों पर सफाई के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ आस्था अग्रवाल शहर के मोहल्ला नई बस्ती स्थित साईं धाम मंदिर पहुंची। यहां उन्होंने सभासदों और पालिका की टीम के साथ सफाई कार्य किया। मंदिर परिसर में काफी मात्रा में कूड़ा करकट एकत्रित था। जिसकी सफाई करवा कर वहां से हटवाया गया। पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने स्वच्छता की शपथ ग्रहण की है। नगर पालिका परिषद पीलीभीत पार्कों और शहर के मुख्य स्थलों पर सफाई रहे इसके लिए प्रतिबद्ध है। लगातार उनकी और सभासदों की निगरानी में सफाई कार्य करवाया जाएगा। शहर के सभी प्रमुख स्थल, मंदिर और कॉलोनियों में स्थित पार्क पर सफाई रहे, इसके लिए पालिका कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं। इस अवसर पर सभासद रत्ना शुक्ला, गोकुल प्रसाद मौर्य, साकेत सक्से...

श्रीनगर में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चोरी का मामला सुलझाया; चोरी का सामान बरामद*

चित्र
इश्फाक वागे 17 जनवरी:* ``श्रीनगर में पुलिस ने अपराध में शामिल आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार करके उसके कब्जे से चोरी के आभूषण बरामद करके कुछ ही घंटों में चोरी का मामला सुलझा लिया है। पुलिस स्टेशन शालतांग को एक व्यक्ति, जिसका नाम एमन अख़ज़र पुत्री पीरज़ादा अख़ज़र हुसैन निवासी उमराबाद श्रीनगर है, से एक आवेदन प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया था कि 15/16 जनवरी 2025 की मध्य रात्रि में, कुछ अज्ञात चोरों ने उसके आवासीय घर में घुसकर कुछ आभूषण चुरा लिए, जबकि उसके माता और पिता उमराह करने के लिए देश से बाहर गए हुए थे। तदनुसार, पुलिस स्टेशन शालतांग में कानून की संबंधित धारा के तहत एफआईआर संख्या 04/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच के दौरान, कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए बुलाया गया और एक संदिग्ध जनातुल बेगम (नौकरानी के रूप में काम करने वाली) पत्नी मोहम्मद छोटू निवासी वार्ड नंबर 7 कुस्थान मधेपुर बिहार ए/पी एचएमटी श्रीनगर की अपराध में भूमिका का पता चला। उसके खुलासे पर, चोरी की गई ज्वैलरी बरामद की गई।

राजौरी गांव में रहस्यमय बीमारी से एक और महिला की मौत, अब तक 16 लोगों की मौत*

चित्र
 इश्फाक वागय* श्रीनगर, 17 जनवरी:** राजौरी जिले के बुधल गांव में रहस्यमय बीमारी का शिकार 60 वर्षीय महिला हुई है। अधिकारियों के अनुसार, मोहम्मद यूसुफ की पत्नी जट्टी बेगम का गुरुवार सुबह जीएमसी राजौरी में निधन हो गया, जिसके बाद पिछले 45 दिनों में 12 बच्चों सहित 16 लोगों की मौत हो गई। जट्टी बेगम को गुरुवार को हालत बिगड़ने के बाद जीएमसी राजौरी में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के बावजूद उनकी बीमारी के कारण मौत हो गई। उनके पति मोहम्मद यूसुफ की भी इसी सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को मौत हो गई, कथित तौर पर इसी बीमारी के कारण। यह जोड़ा मोहम्मद असलम का रिश्तेदार है, जिसने इसी रहस्यमय बीमारी के कारण अपने पांच बच्चों को खो दिया था। स्थानीय अधिकारियों ने इस अस्पष्ट बीमारी के तेजी से फैलने पर चिंता व्यक्त की है, जिसने हाल के हफ्तों में गांव में भारी तबाही मचाई है। जम्मू और कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना इटू ने इस संभावना को खारिज कर दिया है कि मौतें किसी वायरल संक्रमण या किसी ज्ञात संक्रामक बीमारी के कारण हुई हैं, जिससे बीमारी का कारण अभी भी अज्ञात है। इन भयावह मौतों के जवाब में, जम्मू और कश्म...

जशन ए ताजुल औलिया मुशायरा बड़ी धूमधाम, शानो शौकत के साथ खानकाहे उस्मानिया मैं हुआ l*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* पीलीभीत 16 जनवरी को हज़रत अल्लामा हाफिजो क़ारी मुफ़्ती हसन मियाँ क़िब्ला क़दीरी की सरपरस्ती में 16 रजब पीरे तरीकत हज़रत-ऐ-अल्लामा मौलाना ताजदारे क़दीरियत अल्हाज अश्शाह सैय्यदी सरकार सैय्यद अब्दुल क़दीर मियाँ उर्फ़ सरकार ताजुलऔलिया र.अ. की यौमे पैदाइश (जन्मदिन) के मुबारक मौके पर खानकाह-ऐ-उस्मानिया क़दीरिया मोहल्ला शेर मोहम्मद, पीलीभीत पर एक अज़ीमुशशान मुशायरे का हक संगठन के ज़ेरे एहतेमाम किया गया जिसमें अक़ीदत मंदो के साथ रामपुर, सेथल, बरेली, नवाबगंज, बीसलपुर, खटीमा व पीलीभीत के मशहूर शायरों ने अपने-अपने कलाम से मौजूद अक़ीदत मंदो को झूमने पर मजबूर कर दिया, आखिर मे मुशायरे की सरपरस्ती कर रहे मुफ़्ती हसन मियाँ क़िब्ला क़दीरी ने अपना कलाम पेश किया बाद कलाम के सबके लिए व अपने मुल्क हिंदुस्तान की तरक़्क़ी व मुल्क में शान्ति के लिए दुआ कर मुशायरे का समापन कर कार्यक्रम में आये शायरों को उपहार देकर सम्मानित किया गया l मुशायरे में शायर हज़रात के नाम,हज़रत मुफ़्ती हसन मियाँ के छोटे भाई नायबे सज्जादा सूफ़ी इरफ़ान मियाँ क़दीरी,  मुशायरे की निज़ामत (संचालन) पीलीभीत के मशहूर शायर शराफत...