संदेश

दिल्ली के इमाम व उलेमा ने पहलगाम कश्मीर आतंकवादी हमलों की कडी निंदा की*

चित्र
मदरसा बाबुल उलूम जफराबाद नार्थ ईस्ट दिल्ली में देश में अमन व शांति और आपसी सौहार्द बरकरार रखने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया  नई दिल्ली 23 अप्रेल 2025 मदरसा बाबुल उलूम जफराबाद में दिल्ली के इमाम व उलेमा और मुस्लिम समाज के लोग जमा हुए और सभी ने अपने हाथ उठाकर इस आतंकवादी व हैवानी हमलों की कड़ी निंदा की और सभी ने देश मे अमन व शांति बरकरार रखने के लिए दुआएं की. मौलाना दाऊद अमीनी सदर दीनी तालीमी बोर्ड जमीअत उलमा ए हिन्द दिल्ली स्टेट व मौलाना जावेद सिद्दीकी क़ासमी  सदभावना मंच जमीअत उलमा ए हिन्द व इमाम उलमाओं ने कहा कि हम पहलगाम कश्मीर की दुखद घटना में जान गँवाने वालों व घायल होने वालों के परिजनों के दुख मे बराबर के शरीक हैं. उन्होंने आगे कहा कि हिन्दू-मुस्लिम के बीच किसी भी तरह की दूरी और कोई बाधा ना पनपने पाएं. भारत देश की एकता व आपसी सौहार्द में कोई फ़र्क़ ना पड़ने पाए. मुस्लिम समाज के कई अहम ज़िम्मेदारों ने इस मौके पर कहा की हम सभी हिन्दू-मुस्लिम साथ हैं और आगे भी साथ रहेंगे, हमारी न कोई धार्मिक लड़ाई है और न ही समाजी लड़ाई है. जो लोग हिन्दू-मुस्लिम करके दूरियां बढ़ाने के काम कर र...

पहलगाम कश्मीर में आतंकवादी हमले पर यूथ कांग्रेस शोकाकुल: शहीद स्थल पर मोमबत्तियाँ जलाकर व दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की

चित्र
 गाजियाबाद : यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ सैफी ने कश्मीर के पहलगांव में हुए अमानवीय आतंकी हमले ने पूरे देश को गमगीन कर दिया है। इस हृदय विदारक घटना में निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्या ने न केवल मानवता को शर्मसार किया है, बल्कि यह हमारे राष्ट्रीय एकता और अखंडता पर भी एक क्रूर प्रहार है। हम माँग करते है की भारत सरकार उन आतंकीयो के खिलाफ कार्यवाही करे ओर जो भी इसका मास्टर माईड है उसको  मुँह तोड जवाब दे  इस मौके पर :~ पूर्व महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग वली हसन जी,वरिष्ठ कांग्रेस नेता विक्रांत चौधरी जी,ज़िला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस उज्जवल गर्ग जी, रहईसुदीन,आरिफ़, नौशाद,वसीम,अंकुर,मोईन,आदि रहे

पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाला कैंडल मार्च

चित्र
 प्रेस नोट।  22 अप्रैल 2025 में पहलगाम कश्मीर में हुए आतंकवादी हमला जिसमें भारत के बेकसूर पर्यटको मौत के घाट उतार दिया ऐसी दर्दनाक घटना कश्मीर में हुई  जिसमें गाजियाबाद महानगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय में शोक सभा रखी गई उसके पश्चात महानगर अध्यक्ष जिला अध्यक्ष जी के नेतृत्व में महानगर से लेकर के घंटाघर भगत सिंह जी की मूर्ति पर कैंडल मार्च निकाला गया और 2 मिनट का मौन रखा गया जिसमें वीर सिंह जाटव महानगर अध्यक्ष. सतीश शर्मा जिला अध्यक्ष. बाबूराम शर्मा. बिजेंद्र यादव पूर्व प्रदेश सचिव. पूर्व जिला अध्यक्ष विनीत त्यागी. जेके गॉड सूर्यकांत जिला अध्यक्ष अनुसूचित. आशीष प्रेमी अध्यक्ष अनुसूचित. चंद्रपाल एडवोकेट उपाध्यक्ष महानगर. बिजेंदर जाटव उपाध्यक्ष अनुसूचित. हरिराम भारद्वाज. विकास शर्मा पूर्व जिला अध्यक्ष. उमेश कुमार. सलीम अहमद. राजकुमार शर्मा. त्रिलोक सिंह. मोहम्मद यूनुस . हिमा मिर्जा. प्रेम प्रकाश चीनी. अश्वनी त्यागी. रियाज अहमद. सुंदर जाटव. हितेश कसाना सुरेंद्र शर्मा. श्री चंद दिवाकर . पवन शर्मा मोहम्मद कासिम. सुदेश दोसा सेवादल परदेस सचिव. महेंद्र गौतम. शादाब ईलही. अमोल वशिष्...

गाजियाबाद में आतंकवाद और पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला दहन – अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने दिखाया राष्ट्रप्रेम और एकजुटता

चित्र
ताहिर अली की रिपोर्ट  जम्मू-कश्मीर में हमारे निर्दोष पर्यटको की निर्मम हत्या से उपजे राष्ट्रव्यापी आक्रोश को लेकर आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, गाजियाबाद द्वारा एक विशाल विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यालय 50, नयागंज से हुई, जहाँ से सभी व्यापारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति एक रैली के रूप में मालीवाड़ा चौक तक पहुँचे और वहाँ आतंकवाद और पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया। इस कार्यक्रम की अगुवाई जिला अध्यक्ष  संदीप बंसल ने की। उनके साथ संजय गुप्ता, राजेश बंसल, संजय बिंदल, देवानंद कश्यप, विकास, दीपक वर्मा, नितिन मित्तल, रोहित गौतम एडवोकेट प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त उपस्थित अन्य सम्माननीय सदस्यगण:सुनील, अशोक कुमार, रविंद्र चौधरी, अनिल गुप्ता, गोविंद सिंह, सोनू जैन, गौरव चौधरी, सुनील साहब, मोहम्मद इमरान रिजवान, सत्येंद्र कुमार गर्ग, अनुज कुमार गुप्ता, विनोद कुमार, मोनू तिवारी, अमित कुमार, अभिनेंद्र वर्मा, पिंटू, राजकुमार, अमित, अमल किशोर, रामकुमार, जितेंद्र तिवारी, संदीप कुशवाह, पप्पू, दिनेश कुमार, नरेंद्र कुमार, सुंदरलाल, ज...

प्रमुख सचिव के निर्देश पर पीलीभीत पहुंची पर्यटन विभाग की टीम* *ब्रह्मचारी घाट सौंदर्य करण के काम में देरी पर पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था नाराज

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। ब्रह्मचारी घाट पर हो रहे सौंदर्य करण कार्य में देरी होने की शिकायत प्रमुख सचिव पर्यटन मुकेश मेश्राम से नगर पालिका अध्यक्ष डॉक्टर आस्था अग्रवाल द्वारा करने के बाद गुरुवार को लखनऊ से पर्यटन विभाग की टीम पीलीभीत पहुंची। सिंचाई विभाग के अभियंताओं के साथ ब्रह्मचारी घाट क्षेत्र पर हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने काम में देरी होने पर नाराजगी जताई और कहा कि डेढ़ महीने का वक्त है। जल्द से जल्द यह काम पूरा हो जाना चाहिए। सिंचाई विभाग और पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण में तय किया कि बांस लगाकर मिट्टी के कट्टे डालकर देवहा नदी की धारा को मोड़ा जाएगा। इसके बाद घाट पर हो रहे कार्य के लिए जगह मिल पाएगी और रिटेनिंग वॉल का कार्य हो सकेगा। वार्ड 15 के सभासद वतनदीप मिश्रा ने पिछले दिनों ब्रह्मचारी घाट पर हो रहे सौंदर्य करण कार्य में देरी होने की शिकायत पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल से की थी। जिसके बाद पालिकाध्यक्ष ने लखनऊ में पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम से मुलाकात कर इसकी जानकारी दी। सौंदर्य करण के...

हिन्दू महासभा ने फूंका आतंकवाद का पुतला*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। विगत दिवस कश्मीर में हुई आतंकवादी घटना से कई लोगों का निधन हो गया था। इस बात से नाराज होकर अखिल भारत हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप के नेतृत्व में छतरी चौराहा पर आतंकवाद एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद-मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए आतंकवाद का पुतला फूंका। इस मौके पर हिन्दू महासभा के लोगों ने कहा कि भारत देश में आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।           मंगलवार को कश्मीर में हुई आतंकी हमले की घटना से हिंदुओं में रोष है जिसको लेकर बुधवार को जिले के हिन्दू महासभा के लोगों ने आतंकवाद का पुतला फूंका और जमकर आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत जिंदाबाद एवं हिन्दू महासभा प्रचंड हो भारत देश अखंड हो के नारे लगाए गए। बताते चलें कि जिले के उर्मिल बारात घर पर हिन्दू महासभा के पदाधिकारी कार्यकर्ता एकत्र हुए इसके बाद सभी हिन्दू महासभा पदाधिकारी कार्यकर्ता आतंकवाद मुर्दाबाद एवं जय श्रीराम के नारे लगाते हुए आतंकवाद का पुतला लेकर नगर के छतरी चौराहा पहुंचे और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए...

आज सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज के ग्राउंड में मॉन्टफोर्ट प्रीमियर लीग शुभारंभ

 आज सेंट चार्ल्स इंटर कॉलेज के ग्राउंड में मॉन्टफोर्ट प्रीमियर लीग शुभारंभ सरधना विधायक अतुल प्रधान, डॉक्टर महेश सोम, बी के यू जिलाध्यक्ष अनस ठाकुर ने संयुक्त रूप से फीता काट के किया।  उद्घाटन मैच सनराइज सरधना और कलंद वॉरियर्स के बीच हुआ, जिसमें कलंद वॉरियर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। सरधना सनराइज ने पहले बैटिंग करते हुए 14 ओवरों में आल आउट हो कर 125 रन का टारगेट कलंद वॉरियर्स को दिया, जो कलंद वॉरियर्स ने 10 ओवर में बिना किसी विकेट खोए बना दिए। कलंद वॉरियर्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज शिबली और शाहिल सिद्दीकी ने अर्ध शतक लगाए।  टूर्नामेंट मै ब्रदर चाको, इरफ़ान जावेद सिद्दीकी, आगा अली शाह, पुर्व चेयरमैन असद ग़ालिब, दीपक शर्मा, अलीम अंसारी अलकरीम वाले, हाजी खालिद, महबूब अंसारी,अशरफ राणा,इकराम अंसारी, सलीम अंसारी, हाजी तय्यब, मेहराज अंसारी, इरसाद मिर्जा, आफताब अंसारी, अनीश पहलवान, हाजी तराबुद्दीन अंसारी आदी लोग मौजूद रहे। मंच  का संचालन शावेज अंसारी ने रेफरी गुलफाम मालिक , शिवम शर्मा ने की ।

उत्तराखंड के हजारों लोगों को बड़ा झटका, नजूल भूमि के फ्री होल्ड पर लगी पूरी तरह से रोक.....

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  देहरादून: उत्तराखंड में नजूल भूमि के फ्री होल्ड पर पूरी तरह से रोक लगाने के आदेश जारी हो गए हैं. शासन के इस आदेश से प्रदेश के हजारों लोगों को बड़ा झटका लगा है. हालांकि, राज्य सरकार को हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद यह फैसला लेना पड़ा है. इस तरह अब राज्य में नजूल नीति 2021 नजूल भूमि के फ्री होल्ड को लेकर अप्रभावी हो गई है. नजूल भूमि के फ्री होल्ड पर लगी रोक: उत्तराखंड के मैदानी जिलों में रहने वाले हजारों लोगों को शासन के एक आदेश से तगड़ा झटका लगा है. मामला नजूल भूमि के फ्री होल्ड से जुड़ा हुआ है. जिसके तहत नजूल भूमि पर रहने वाले लोग इस भूमि को फ्री होल्ड नहीं करवा पाएंगे. इस संदर्भ में शासन ने मंडलायुक्त और जिलों के जिलाधिकारियों को सूचना भेज दी है. विवादों में रहा नजूल भूमि के फ्री होल्ड का मामला: उत्तराखंड में नजूल भूमि के फ्री होल्ड का मामला शुरू से ही विवादों में रहा है. तमाम सरकारों ने नजूल भूमि के फ्री होल्ड को लेकर जनता से वादे भी किए और समय-समय पर राज्य सरकार ने इसको लेकर कुछ कदम भी उठाए हैं, लेकिन यह मामला बार-बार न्यायिक पचड़ों में फंसने के कार...

बरेली कैंट विधानसभा के चुनावी समीकरणों पर ग़ौर करें तो सपा, बसपा और कांग्रेस के मुस्लिम प्रत्याशी के पक्ष में नहीं हैं समीकरण।

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  बरेली, आगामी विधानसभा चुनाव 2027 में कैंट विधानसभा क्षेत्र के समीकरण मुस्लिम चुनावी योद्धाओं के पक्ष में ना होकर ग़ैर मुस्लिम चुनावी योद्धाओं के पक्ष में नज़र आ रहे हैं यह मानना है राजनीतिक चुनावी विश्लेषकों का क्योंकि कैंट सीट में जातीय समीकरण ग़ैर मुस्लिम प्रत्याशी के पक्ष में होने के कारण राजेश अग्रवाल अपनी परंपरागत सीट को छोड़कर वर्ष 2012 में कैंट सीट पर आ गए थे, तभी से  इस सीट पर भाजपा ने जितना शुरू किया। वर्ष 1977 से पहले इस सीट पर जनसंघ से 1967 में रामा बल्लभ चुनाव जीते थे, और वर्ष 1974 में बादाम सिंह भी जनसंघ से ही चुनाव जीते थे। इस तरह कैंट सीट से दो बार जनसंच जीती थी, लेकिन भाजपा कैंट सीट से 2012 में पहली बार चुनाव जीती थी। कैंट सीट पर अप्रैल 1957 व 1962  में कांग्रेस से मोहम्मद हुसैन चुनाव जीते, वही वर्ष 1967 में जनसंघ ने कांग्रेस को हराया, और फरवरी 1969 में पहली बार कांग्रेस से अशफाक अहमद चुनाव जीते परंतु 1974 में कांग्रेस फिर जनसंघ से चुनाव हार गयी, लेकिन वर्ष  1977 व वर्ष 1980 में कांग्रेस से अशफ़ाक अहमद लगातार दो चुनाव जी...

मुग़ल सल्तनत के आख़िरी मुगल बादशाह बहादुर शाह ज़फ़र की वारिस, रज़िया सुल्ताना बेगम की दास्तान।

चित्र
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  इन महिला का नाम रजिया सुल्ताना बेगम है जो मुगल सल्तनत के आख़िरी बादशाह बहादुर शाह ज़फ़र के पड़पोते मिर्ज़ा बेदार बख्त बेग की पत्नी हैं ।  15 अगस्त साल 1965 को इनकी शादी मिर्ज़ा बेदार बख्त बेग से हुई थी तब इनकी उम्र महज़ 12 साल की थी। ये मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं लेकिन इनकी परवरिश कोलकाता में नाना के यहां हुई थी  । इन दिनों यह हावड़ा के शिवपुरी इलाके की एक गरीब बस्ती में बेहद तंग हालत मे जिंदगी के दिन काट रही हैं ।  आज जो माहौल चल रहा है , उसे देखकर इन्हें बहुत दुख होता है। इनका कहना है कि आज क़ब्रें खोदी जा रही हैं। इन कब्रों में न तो मुर्दे हैं न उनकी हड्‌डी है, तो फायदा क्या है।  लोग कहते हैं कि मुग़ल लुटेरे थे। बाबर,  से लेकर बहादुर शाह ज़फ़र तक सभी यहीं मरे, कौन था जो लूट कर ले गया और ले गया तो कहां ले गया। अरे उन लोगों ने फतेहपुर सीकरी बनाया, लाल किला बनाया, ताजमहल बनाया, हुमायूं का मकबरा बनाया। देश को सोने की चिड़िया बनाया।  ब्रिटिश कोहिनूर ले गए, लाल किले से सब हीरे ले गए। ब्रिटिश से सवाल करो, उन पर उंगली उठाओ। मैं त...