संदेश

मुख्य चिकित्सा अधिकारी बरेली के निर्देशों को उप मुख्य अधिकारी (नोडल अधिकारी) किस तरह हवा में उड़ा रहे हैं,

चित्र
 रिपोर्ट - मुस्तकीम मंसूरी   बिना डिग्री डिप्लोमा बिना बैध प्रमाण पत्रों के क्या स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में झोला छाप का चल रहा है क्लीनिक ? आखिर कौन है इसका जिम्मेदार। बरेली, स्वास्थ्य विभाग में झोलाछाप कितना असरदार है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है, कि शिव धाम कॉलोनी उमरसिया थाना कैंट निवासी मनोज कुमार सागर की पुत्री सोनम सागर की मौत 25 मई 2024 को झोलाछाप डॉक्टर अमरपाल उर्फ बाबू जो नेकपुर ललिता देवी मंदिर के पास थाना सुभाष नगर में स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में क्लीनिक चला रहा है, जिसके पास ना कोई बैध प्रमाण पत्र है, और नाही डिप्लोमा, परंतु अगर उसके पास कुछ है तो स्वास्थ्य विभाग का संरक्षण जिसके बल पर अमरपाल उर्फ बाबू जिसके हाथों सोनम सागर कि गलत इलाज के कारण मौत हो चुकी है, इससे पूर्व भी उक्त झोलाछाप द्वारा एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है। मृतक सोनम सागर के परिजनों ने सोनम सागर की मृत्यु के बाद न्याय पाने के लिए सीएमओ बरेली के यहां प्रार्थना पत्र देकर डॉक्टर अमरपाल उर्फ बाबू  पर कार्रवाई कर क्लीनिक सील करने की मांग की थी। परंतु स्वास्थ्य विभाग में बैठे ल...

पीलीभीत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह ने चलाया चेकिंग अभियान, 5 वाहनो का चालान और 4 वाहनो को जब्त किया गया*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  अनाधिकृत वाहनों के विरुद्ध चलाई जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत एआरटीओ वीरेंद्र सिंह द्वारा पीलीभीत सितारगंज मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें मार्ग से गुजर रहे वाहनों की सघन चेकिंग की गई चेकिंग के दौरान दो प्राइवेट ईको स्कूली बच्चों का परिवहन करती पाई गई। स्कूली बच्चों के सुरक्षा के दृष्टिगत उनके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें थाना जहानाबाद एवं थाना अमरिया में सीज कर दिया गया।  इसके अतिरिक्त चार बसे परमिट शर्तों का उल्लंघन करती हुई संचालित होती पाई गई जिस पर  एक बस के विरुद्ध सीज की कार्रवाई एवं तीन बसों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। एक अन्य प्राइवेट ईको वाहन बरेली से खटीमा सवारी का संचालन करती पाई गई उसको ललौरीखेड़ा पुलिस चौकी में सीज कर दिया गया। इस प्रकार आज किए गए प्रवर्तन कार्यवाही में 05 अनाधिकृत वाहनों के विरूद्ध चालान एवं 04 वाहनों को सीज की कार्रवाई की गई।

भारतीय जनता पार्टी ने जिले की प्रमुख संस्थाओं के साथ मिलकर नगर में शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली।*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा आयोजित तिरंगा शौर्य यात्रा आज नगर पीलीभीत में निकाली गई।  माननीय केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि भारतीय सेना के शौर्य पराक्रम को सैल्यूट करते हुए,जिस प्रकार से भारत का गौरव और मान बढ़ाया है,दुश्मनों को नाकों चने चबवा दिए। आज पाकिस्तान अपने घुटने टेक कर भारत की सेना का लोहा मान रहा है और जब तक पाकिस्तान अपने हिमायती आतंकवादियों का समाप्त नहीं कर देता तब तक कोई बात नहीं होगी केवल और केवल पाक अधिकृत कश्मीर पर बात होगी ,आए हुए सभी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह ने बधाई देते हुए। भारत माता की जय घोष के साथ यात्रा का समापन किया।  यह यात्रा गांधी स्टेडियम से प्रारंभ होकर सुंनगढी थाना,नई बस्ती चौराहा,बजरिया,गैस चौराहा पहुंचकर वापस गांधी स्टेडियम पर समापन हुआ। प्रमुख जनप्रतिनिधि महामंडलेश्वर एवं बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद,पूरनपुर विधायक बाबूराम पासवान,पीलीभीत नगर पालिका अध्यक्ष आस्था अग्रवाल,बीसलपुर ब्लॉक प्रमुख अशोक शर्मा,मरौरी...

एनडीए सरकार द्वारा जाति जनगणना की घोषणा के बाद विपक्ष ने क्यों साध रखी है चुप्पी, डॉ फिरोज़ बादल

चित्र
रिपोर्ट- मुस्तकीम मंसूरी  बलरामपुर,मीम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ फिरोज़ बादल ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में जाति जनगणना संपन्न कराने के बाद देश का समूचा विपक्ष जाति जनगणना की लगातार मांग कर रहा था, परंतु एनडीए सरकार द्वारा जातीय जनगणना की घोषणा किये जाने के बाद समूचा विपक्ष जातीय जनगणना पर चुप्पी साथ कर बैठ गया है, डॉ फिरोज़ बादल ने विपक्षी पार्टियों ख़ास करके सपा बसपा कांग्रेस लोकदल सहित एमआईएम पीस पार्टी व उन मुस्लिम पार्टीयों पर निशाना साधते हुए कहा की जातीय जनगणना पर सभी राजनीतिक दल अपना नजरिया स्पष्ट करें, उन्होंने कहा कि मान्यवर काशीराम व मुस्लिम मजलिस के संस्थापक डॉ अब्दुल जलील फरीदी ने देश के 85% दलितों, पिछड़ों, अति पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को सत्ता का असली वारिस बताते हुए सत्ता में भागीदारी सुनिश्चित करने का आवाहन किया था, और मान्यवर काशीराम ने नारा दिया था की जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी, परंतु उसके विपरीत देश की आज़ादी के बाद से ही देश के 85% पसमांदा समाज, दलित और पिछड़ों के कंधों पर 15% लोग शासन करते रहे, जिसका परिणाम यह ...

अनन्त रुप हॉस्पिटल में मोटी रकम लेकर बनाए जाते हैं फर्जी मेडिकल, स्वास्थ्य विभाग मौन?

चित्र
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  बरेली, अनंत रूप हॉस्पिटल सतीपुर चौराहा बरेली का एक मामला सामने आया है। सरफराज अली पुत्र सरताज अली निवासी सोता नई बस्ती बदायूं जो बिसौली में प्रधान सेवक के पद पर तैनात है, सरताज अली का एक फर्जी मेडिकल दिनांक 15 अप्रैल 2025 से 5 मई 2025 तक का फर्जी मेडिकल जारी किया गया, सरताज अली ने उक्त मेडिकल सीडीओ बदायूं के यहां दाखिल किया, सीडीओ द्वारा मेडिकल देखने के बाद पूरा मामला सामने आया कि उक्त मेडिकल अनंत रूप हॉस्पिटल सतीपुर चौराहा बरेली से जारी किया गया है, क्योंकि मेडिकल ओपीडी पैड पर बनाया गया था, उक्त फर्जी मेडिकल में जहां पर अनंत रूप हॉस्पिटल सतीपुर चौराहा बरेली की स्टांप लगी है ठीक उसके नीचे लिखा है कि  नाट फाॅर मेडिकल यूज़, ओपीडी पैड पर जिस डॉक्टर के नाम पर टिक किया गया है वह डॉक्टर पिछले 6 माह से लखनऊ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं यह जानकारी फोन पर स्वयं डॉक्टर नकुल जोहरी द्वारा दी गई, इस संबंध में अनन्त रुप हॉस्पिटल के डायरेक्टर कृष्ण स्वरूप पांडे उर्फ लालू पांडे से फोन पर संपर्क किया तब उन्होंने कहा कि इमरजेंसी केस खुदागंज में लगा हुआ है मैं वहां पर जा...

पूरनपुर में सोनू ढाबे पर बदमाशों द्वारा किये गए हमले को लेकर उद्योग व्यापार प्रीतिनिधि मंडल ने बुलाई आपात बैठक

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  बीती रात करीब10 बजे पूरनपुर में नगर के मेन रोड पर सोनू ढाबे पर कुछ बदमाशों द्वारा ट्रक वालो से उघाई करना शुरू कर दिया और पैसा ना देने पर मार पीट करने लगे जिसका सोनू ढाबे के स्वामी व उद्योग व्यापार मंडल के संगठन मंत्री युवा सिमरनजीत को जानकारी होने पर वो अपने भाई व एक कर्मचारी के साथ ढाबे पर पहुंचे और उन्होंने इसका विरोध किया जिस पर उन बदमाशों द्वारा उनके व उनके भाई और कर्मचारी के ऊपर भी वार किया गया और उनसे कुछ नगदी व सोने की चैन लूट कर भाग गए जिसमे उनके व भाई और नौकर के बहुत चोटें आई है उपरोक्त घटना को लेकर जिला अध्यक्ष एम ए जिलानी ने कहा दिन दहाड़े इस तरह की घटना को अंजाम देने से व्यापारियों में भय का माहौल है  इस तरह तो व्यापारी कोई व्यापार ही नहीं कर पाएगा जिलानी ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है की तत्काल बदमाशों की गिरफ्तारी कर इनको सख्त से सख्त सज़ा दी जाए जिससे भविष्य में कोई इस तरह की घटना ना कर सके ज़िला महामंत्री पंकज अग्रवाल ने कहा पूरनपुर में हाई वे पर इस तरह की घटना से व्यापारियों में रोष है और आज इसी को लेकर एक आपात बैठक संगठन के पदाध...

मध्य प्रदेश के भाजपा मंत्री के खिलाफ समाजवादी महिला सभा का "शर्म करो मार्च"

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत:पीलीभीत में समाजवादी पार्टी महिला सभा ने मध्य प्रदेश के मंत्री के विरोध मे कलेक्ट्रेट में मार्च निकालकर प्रदर्शन किया ऑपरेशन सिंदूर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की टिप्पणी के विरोध में समाजवादी पार्टी की महिला सभा पीलीभीत जिला कार्यालय पर एकत्र हुई तथा कलेक्ट्रेट तक समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा के नेतृत्व मे शर्म करो मार्च निकाला जिसमे बड़ी संख्या मे महिलाए शामिल हुई सपा की महिला सभा ने आम महिलाओं से भी इस मार्च में शामिल होने की अपील की थी। इस दौरान समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा की "इंडिया- पाक के बीच अघोषित वार के बाद जारी सीजफायर के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राजनीतिक दलों से लेकर आम महिलाओं में रोष व्याप्त है। हाईकोर्ट के आदेश पर मंत्री के खिलाफ इंदौर के मानपुर में मुकदमा कायम कर लिया गया है। सुप्रीम कोर्ट तक इस मामले में मंत्री विजय शाह को फटकार लगा चुका है परन्तु भाजपा ने अभी तक इस्तीफ़ नही लिया जिससे...

मदरसे बंदी, शिक्षा की आड़ में व्यवस्था या व्यवस्था की आड़ में पक्षपात? जो प्रशासन की संवेदनशीलता नीति नियत और निष्पक्षता पर भी गंभीर प्रश्न खड़े कर रही है।

चित्र
लखनऊ, आल इंडिया मुस्लिम मजलिस के राष्ट्रीय महासचिव मुस्तकीम मंसूरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले में 11 दिनों के भीतर 105 गैर-मान्यता प्राप्त मदरसों को बंद करने की कार्रवाई ने न केवल शिक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर किया है, बल्कि प्रशासन की संवेदनशीलता, नीति-नियत और निष्पक्षता पर भी गंभीर प्रश्न खड़े किए हैं। यह मामला केवल "अवैध निर्माण" या "बिना मान्यता" तक सीमित नहीं है—इसके भीतर सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक परतें भी मौजूद हैं, जिन्हें अनदेखा नहीं किया जा सकता। मुस्तकीम मंसूरी ने कहा कि प्रशासन का पक्ष है कि यह कार्रवाई केवल कानूनी मानकों के तहत की गई, ख़ासकर नेपाल सीमा से सटे इलाकों में बिना पंजीकरण और मान्यता के चल रहे मदरसों पर। इनमें भूमि अतिक्रमण, पाठ्यक्रम की अनियमितता और सुरक्षा संबंधी चिंताओं का हवाला दिया गया। शासन की सतर्कता और पारदर्शिता अपेक्षित है, लेकिन क्या यह कार्रवाई निष्पक्ष, चरणबद्ध और मानवीय दृष्टिकोण से की गई? मुस्तकीम मंसूरी ने कहा कि अब तक ऐसा कोई ठोस प्रमाण नहीं सामने आया है कि इन मदरसों का उपयोग देशविरोधी गतिविधियों में हुआ ...

लिटिल एंजेल्स स्कूल में कक्षा 10 एवं 12 का रिजल्ट आते ही हर्ष का माहौल हुआ

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  लिटिल एंजेल्स स्कूल में कक्षा 10 एवं 12 का रिजल्ट आते ही हर्ष का माहौल हो गया, विद्यालय प्रधानाचार्य एन सी पाठक ने बताया कि इस वर्ष हमारे विद्यालय में कक्षा 10 की 135 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिसमें सभी बच्चे अच्छे नंबरों से पास हुए और रिजल्ट शत प्रतिशत दिया  6 परीक्षार्थियों नें 95% से ऊपर अंक प्राप्त किये, 90% से ऊपर 26 बच्चों ने अंक प्राप्त किये, 85% से ऊपर 55 परीक्षार्थियों ने अंक प्राप्त किये, 80% से ऊपर 65 बच्चों नें अंक प्राप्त किए, एवं 116 बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए । अनंत सिंह ने गणित एवं आई टी विषय में पूरे अंक 100-100 अंक प्राप्त किए, श्रुति वर्मा ने विज्ञान विषय में 100 अंक प्राप्त किये मान्या राठौर नें विज्ञान में पूरे 100 अंक प्राप्त किये, अमीना फारुकी ने आई टी विषय में 100 अंक प्राप्त किये , इसी क्रम में अनंत सिंह नें 98.4% अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, श्रुति वर्मा एवं वृष्टि सिंह नें 96.4 अंक प्राप्त करके द्वितीय स्थान, मान्या राठौर ने 96.2% अंक प्राप्त किए, गौरिक अग्रवाल एवं अंश गंगवार नें 9...

युद्ध विराम से बर्बाद होने से बच गया पाकिस्तान, डॉ शेख

चित्र
रिपोर्ट - मुस्तकीम मंसूरी अलीगढ़, वंचितसमाज इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डॉ शेख ने युद्ध विराम पर अपनी प्रक्रिया जारी करते हुए कहा कि युद्ध किसी समस्या का हल नहीं होता सरकार ने जो फैसला लिया है उस का हम सब को सम्मान करना चाहिए सरकार ने जो फैसला लिया सोच समझ कर लिया होगा लेकिन हम ही नहीं पूरा देश चाहता था कि पाकिस्तान को नेस्तनाबूद किया जाए क्योंकि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज आने वाला नहीं है यह भी साफ हो गया कि आतंकवाद की वजह से तुर्की को छोड़ कर कोई भी मुस्लिम देश पाकिस्तान के साथ नहीं आया जब की हिन्दुस्तान के साथ चीन को छोड़ कर सभी शक्ति शाली देश साथ खड़े नजर आए युद्ध विराम कराने में अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी अहम भूमिका निभाई है पाकिस्तान की आवाज को उनका शुक्रिया अदा करना चाहिए वरना भारत की सैन्य शक्ति उनको तबाह ओर बर्बाद कर देती पाकिस्तान को समझना चाहिए कि भारत एक शक्ति शाली देश है भारत की आबादी इतनी  है कि अपने देश के लिए बिना हथियारों के पाकिस्तान जैसे नापाक देश को खदेड़ सकती है ओर पाकिस्तान पर कब्जा कर सकती है डॉ शेख ने कहा कि में पाकिस्तानी आवाम से ...