संदेश

दुखद सड़क दुर्घटना में कश्मीरी युवक की मौत, भाई की हालत गंभीर

चित्र
 इशफाक वागे* पंजाब, 20 नवंबर– :::19 नवंबर, 2024 की रात करीब 10 बजे पंजाब के दमताल में एक दुखद सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ितों की पहचान शराफत अहमद खान और उनके भाई रिफाकत अहमद खान के रूप में हुई है, जो जम्मू और कश्मीर के अनंतनाग जिले के ब्रारियांगन शांगस के रहने वाले थे, जब वे इलाके में यात्रा कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, दुर्घटना तब हुई जब दोनों भाई अपने रास्ते पर थे और उन्हें वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर का प्रभाव बहुत गंभीर था और दोनों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। दुख की बात है कि शराफत अहमद खान ने दम तोड़ दिया और अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जीवित भाई रिफाकत अहमद खान को गंभीर चोटें आईं और वह वर्तमान में गहन चिकित्सा देखभाल में है, जहां डॉक्टर उसकी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए घटना की जांच शुरू कर दी है। वाहन और उसके चालक की पहचान अभी तक उजागर नहीं की गई है। अधिकारी प्रत्यक्षदर्शिय

पुलिस महानिरीक्षक बरेली, परिक्षेत्र बरेली द्वारा जनपद पीलीभीत के थाना बीसलपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  डॉ राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक बरेली ने थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, बैरक, आदि का निरीक्षण कर निम्न आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये l  मिशन शक्ति फेज-05 के अन्तर्गत चलाये जा रहे विभिन्न अभियान, महिला सुरक्षा,सम्मान एवं सशक्तिकरण हेतु स्थापित महिला हेल्पडेस्क के प्रभावी क्रियान्वयन व महिला बीट प्रणाली के सुदृढ़ीकरण की कार्यवाही की जाये व महिला बीट कर्मियों द्वारा महिलाओं/बच्चों को नियमित रुप से जागरुक किया जायें। महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण कर अभिलेखो को चेक कर आवेदिका/आने वाली पीड़िता का नाम, पता, मो0नं0 एवं समस्या का स्पष्ट उल्लेख करने तथा समस्या के निराकरण हेतु की गयी कार्यवाही एवं समस्या के निदान के विवरण का रजिस्टर में स्पष्ट उल्लेख करने हेतु निर्देशित किया गया।  थाने पर लम्बित महिला सम्बन्धी अपराधों में प्रभावी रुप से कार्यवाही करते हुए उनका शीघ्र निस्तारण कराया जाये। थाना स्तर पर प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों को गम्भीरतापूर्वक लिया जाये शिकायत का गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया जाये । जनसुनवाई पोर्ट

अनंतनाग पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान तेज किया: एनडीपीएस अधिनियम के तहत ₹1.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई*

चित्र
इशफाक वागे* अनंतनाग, 18 नवंबर 2024: नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, अनंतनाग पुलिस ने नशीली दवाओं के तस्करों के खिलाफ अपने चल रहे अभियान के तहत नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत ₹1.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है। एक बड़ी कार्रवाई में, पुलिस स्टेशन मट्टन ने खरीबल के आजम खान मोहल्ला के *अफरोज अहमद भट* पुत्र घ. हसन के स्वामित्व वाले ₹80 लाख मूल्य के एक मंजिला आवासीय घर को कुर्क किया। भट एक आदतन अपराधी है, जो अवैध मादक पदार्थों के व्यापार में अपनी भूमिका के लिए कई एनडीपीएस मामलों में शामिल रहा है। इसी तरह, श्रीगुफवारा पुलिस स्टेशन ने श्रीगुफवारा के के कलां निवासी अब्दुल रशीद शाह के बेटों *पीर आसिफ अहमद शाह और पीर तौसीफ अहमद शाह* की 70 लाख रुपये की कीमत की तीन व्यावसायिक दुकानें जब्त कीं। दोनों भाइयों पर कई एनडीपीएस मामलों में संलिप्तता के लिए जांच चल रही है। ये कार्रवाइयां नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने और नशे की लत को बढ़ावा देने वाले नेटवर्क को खत्म करने के लिए अनंतनाग पुलिस की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन में यातायात माह के दौरान जनपदीय पुलिस की वाहन चेकिंग अभियान के दौरान की गई कार्यवाही।

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पुलिस अधीक्षक पीलीभीत के निर्देशन में यातायात व नागरिक पुलिस द्वारा ड्रंक एंड ड्राइव / ओवर स्पीडिंग, नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाये जाने व नाबालिग बच्चों को वाहन देने वाले वाहन स्वामी के विरूद्ध अभियान चलाकर *कुल 61 चालान करते हुए 1,08,500/- रुपये शमन शुल्क अधिरोपित किया गया। यातायात पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में मुख्य चौराहों/तिराहों पर फल, सब्जी आदि के ठेलों से होने वाले अतिक्रमण को हटाया गया व शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले एवं ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहनों के चालान किए गए, हेलमेट/सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने वालों को पुष्प देकर सम्मानित करते हुये वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए, आमजन व स्कूल में जाकर छात्र-छात्राओ को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।

वेलू कोकेरनाग में दुखद दुर्घटना: चिनार के पेड़ से गिरकर युवक की मौत

चित्र
 इश्फाक वागे अनंतनाग, 17 नवंबर ::(KE) दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के वेलू इलाके में रविवार को एक दुखद घटना घटी। रिपोर्टों के अनुसार *कश्मीर एक्सक्लूसिव* ने कहा कि वेलू कोकेरनाग में एक दुखद दुर्घटना घटी जब एक युवक, जिसकी पहचान उमर शब्बीर मलिक पुत्र शब्बीर अहमद मलिक उम्र 21 वर्ष के रूप में हुई, डीपीएस स्कूल के पास एक चिनार के पेड़ से गिर गया जिस वक्त पेड़ से टक्कर हुई, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।  घटना को देखने वाले स्थानीय लोग तुरंत उसकी मदद के लिए दौड़े और उसे कोकेरनाग के उप-जिला अस्पताल (एसडीएच) तक पहुंचाने में मदद की।  मेडिकल टीम के सर्वोत्तम प्रयासों के बावजूद, अस्पताल पहुंचने पर उमेर को मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद, पुलिस और संबंधित अधिकारियों ने आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी कीं।  सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद मृतक का शव अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया गया। उमर की असामयिक मृत्यु ने स्थानीय समुदाय को झकझोर कर रख दिया है और कई लोगों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

मानव वन्य जीव संघर्ष रोकने को जागरूकता,बाघ एक्सप्रेस पहुंची मथना जब्ती, आसपुर और जमुनिया खाश

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत टाइगर रिजर्व के द्वारा चलाए जा रहा बाघ एक्सप्रेस आज  मथना जप्ती और आशपुर में पहुंची जहां पर मानव वन्य जीव संघर्ष से प्रभावित क्षेत्रों में जन जागरूकता कार्यक्रम वीडियो शो और स्कूलो में वीडियो प्रोग्राम के माध्यम से किया जा रहा है इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों  मानव बाघ के संघर्ष को कम करना है, पीलीभीत टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक मनीष सिंह ने बताया कि मानव बाघ सहअस्तित्व जागरूकता कार्यक्रम चल रहा है, इस कार्यक्रम के माध्यम से कृषि कार्य के दौरान अक्सर मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं होती रहती हैं ऐसी घटनाओं को छोटी-छोटी सावधानियां बरत कर बाघ और मनुष्य के संघर्ष को काम किया जा सकता है,टीएसए फाउंडेशन इंडिया के एजुकेशन ऑफिसर हर्षित सिंह ने बताया कि गावों में हिंसक वन्यजीवों के दिखाई देने पर उन्हें घेरने या मारने का प्रयास न करें अपितु उन्हें सावधानी पूर्वक निकलने का अवसर दें,और शौच के लिए बाहर न जायें व शौचालय का प्रयोग करें और ऐसे ही कुछ उपायों को अपनाकर हम लोग मानव बाघ संघर्ष को कम कर सकतें है ।जागरूकता कार्यक्रम को पीलीभीत टाइगर रिजर्व और तकनीकी सहय

पीलीभीत शिवसेना ने बाला साहब ठाकरे की 12वीं पुण्यतिथि धुमधाम से मनाई

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* बालासाहेब ठाकरे के पथ पर चलूंगा हमेशा::शैली शर्मा* शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे इकाई द्वारा शिवसेना कानूनी सलाहकार एडवोकेट आर के शर्मा के कार्यालय पर शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभी शिव भक्तों ने बालासाहेब ठाकरे के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि दी। इस अवसर पर शिवसेना जिला अध्यक्ष शैली शर्मा ने कहां की बालासाहेब ठाकरे ने शिवसेना की स्थापना 80% समाज सेवा और समाज सेवा में आने वाली रूकावटों को दूर करने के लिए 20% राजनीति के उद्देश्य की थी लेकिन स्वार्थ वश शिवसेना से जुड़े लोगों ने बालासाहेब के जीते जी रहते हुए भी शिवसेना को तोड़ने का प्रयास अनेक बार किया लेकिन बाला साहब ने इसकी परवाह न करते हुए अपना मिशन चालू रखा। बालासाहेब की मृत्यु के पश्चात अब फिर सत्ता के स्वार्थियों द्वारा शिवसेना को दो भागों में बांट दिया है लेकिन बाला साहब के सपनों को उद्धव ठाकरे पूरा करने में लगे हैं। बालासाहेब हिंदुत्व के प्रखर समर्थक थे, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के सभी सैनिक उन्हें उद्देश्यों क

बेरोज़गारी की कोख से पैदा हुए पत्रकार, कर रहे हैं पत्रकारिता को शर्मसार।

चित्र
 मुस्तकीम मंसूरी यूपी प्रभारी बेताब समाचार एक्सप्रेस। M.A.Mansoori बरेली, पत्रकारिता को हमारे देश में चौथा स्तंभ कहा जाता है, उसी पत्रकारिता को बेरोजगारी की कोख से पैदा हुए पत्रकार कर रहे हैं शर्मसार, यह प्रश्न बड़ा विचारणीय है प्रशासन के लिए। हमारे देश में पत्रकारिता को चौथे स्तंभ का दर्जा क्यों दीया गया। क्यों कि पत्रकार जनता, प्रशासन और शासन के बीच समस्याओं के समाधान की कढ़ी  बनकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। क्यूंकि आम जनता को अपनी समस्याओं और न्याय के लिए दर-दर भटकना ना‌ पड़े, शासन और प्रशासन तक जनता कि समस्याओ, और शासन प्रशासन की कार्य योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है। लेकिन आजकल पत्रकारिता एक ऐसा पेशा बनता जा रहा है। जिसमें सही पत्रकारों को भी लोग गलत समझने लगे हैं। दग़दार होती पत्रकारिता का मुख्य कारण यह है कि गाड़ी पर प्रेस लिखवा कर, हाथ में किसी भी यूट्यूब चैनल का माईक या गले में किसी भी वेबसाइट के नाम पर आईडी टांग कर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की गलियों, चौराहों, थानों, चौकियों, सरकारी कार्यालयों, में घूमते फर्ज़ी पत्रकारों के सक्रिय गैंग जो कुछ सरकारी विभागों

मिशन शक्ति अभियान फेस 5.0 के अंतर्गत बाल कार्निवाल सप्ताह मनया गया*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* पीलीभीत जिलाधिकारी के आदेशानुसार एवं  जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदया के निर्देशों के क्रम में   *महिला कल्याण विभाग द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय टहा पौटा में मा. विधायक  स्वामी प्रवक्तानंद जी बरखेड़ा की अध्यक्षता में बाल दिवस के अवसर पर बाल कॉर्निवाल समापन समारोह का आयोजन किया गयाl* विद्यालय में बालक बालिकाओं के मध्य  खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन कराया गयाl कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया प्रतियोगिताओं में खो -खो दौड़, कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया,  खो -खो कुल 86 विजेता छात्र -छात्राओं   को ट्रॉफी पुरुस्कार स्वरुप विधायक जी द्वारा व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार, एवं प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी चंद्रमोहन विश्नोई महोदय द्वारा पुरुस्कार वितरित किये गए जिसके पश्चात् कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय मरौरी में बलिकाओं द्वारा स्टॉल लगाए गए जिनमे बलिकाओं ने अपने हाथों से भिन्न भिन्न प्रकार के मिष्ठान बनाये इसी क्रम में विभिन्न  रंगोली, पेंटिंग, डांसिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में   आये कुल 4

उप्र रोडवेज कर्मचारी संघ ने पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था को दिया धन्यवाद, रोडवेज बस स्टैंड के जीर्णोद्धार के प्रयास के लिए जताया आभार

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत* पीलीभीत। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ ने रोडवेज बस स्टैंड परिसर के भवन के जीर्णोद्धार के लिए धनराशि मंजूर कराए जाने पर नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल का आभार व्यक्त किया है। कर्मचारी संघ के पदाधिकारी नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे और उन्होंने रोडवेज बस स्टैंड के जीर्णोद्धार के प्रयास के लिए डॉ आस्था अग्रवाल को स्मृति चिन्ह व पत्र देकर धन्यवाद ज्ञापित किया और  पालिकाध्यक्ष से भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा की। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल के अनुरोध पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने जीर्ण शीर्ण अवस्था में पीलीभीत रोजवेज बस अड्डे और वर्कशॉप के जीणोद्धार के लिए शासन से 36 लाख रुपए जारी करवाए हैं। इस संबंध में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम द्वारा टेंडर भी निकाल दिया गया। जल्द ही पीलीभीत रोडवेज बस स्टैंड पर बस स्टेशन और डिपो कार्यशाला में विशेष मरम्मत कार्य आरंभ हो जाएगा। सितंबर माह में पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से मिली थी।इस मौके पर उन्होंने जिला मुख्यालय पर स्थित रोडवेज बस स्टेशन के ज