संदेश

पंजाब और कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं लोग, डॉ शेख़

चित्र
रिपोर्ट-निशा अरोरा  अलीगढ़, वंचितसमाज इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डॉ शेख ने कहा कि पंजाब ओर कश्मीर में कुदरत का कहर देख कर आम आदमी सहम जाता है वहां की हालत देख कर दिल परेशान है जो पंजाबी ओर सरदार कौम हमेशा सब की मदद करते हैं उन के बराबर कोई भी समाज इतनी सेवा नहीं कर सकता जितना पंजाबी लोग करते है रोजाना लाखो लोग गुरुद्वारों में लंगर चखते है आज हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम सब लोगों को उनकी मदद करनी चाहिए उन का सब कुछ बह गया है उन के घर के सामान बह गए हैं गाय भैंस जानवर बह गए सब सामान बह गए आज हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि सरकार के साथ हम भी मदद करे डॉ शेख ने कहा कि वी आई पी पार्टी पंजाब ओर कश्मीर सरकार से अपील करती ही सरकार कोड जारी करे जिस से लोग अपने हिसाब से।पैसा डाल सके और लोगों तक मदद कर सके डॉ शेख ने कहा कि हमारी पार्टी बाद पीड़ितों की मदद के लिए एक लाख रुपए से मदद करेगी और उन की टीम  पंजाब का दौरा करेगी। अंत में डॉ शेख ने कहा कि सब को मदद करनी चाहिए और खासतौर से मुस्लिम समाज से अपील करता हूं कि वो दिल खोल कर पंजाबियों कि मदद करे।

उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस का जुनैद हुसैन को जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेसियों ने फूल मालाएं पहनाकर किया जोरदार स्वागत

चित्र
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी बरेली, उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस द्वारा  जुनैद हुसैन को बरेली ज़िले का अध्यक्ष मनोनीत होने पर  कांग्रेसियो ने फूल माला पहनाकर ज़ोरदार स्वागत किया उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष चौधरी खलील नम्बरदार द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की संतुति पर मनोनयन पत्र जारी किया गया है इस अवसर पर आज कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष अवनीश बख्शी टोनू के निवास पर कांग्रेसियों द्वारा जुनैद हुसैन का फूल मालाओं से स्वागत किया गया इस अवसर पर मीडिया से वर्ता करते हुए बताया आज पूरे देश मे किसानों दलित अल्पसंख्यक समाज संविधान को बचाने का संकल्प ले रहे है देश के अंदर तरह तरह की घटनाएं हुई है जिससे ये साबित होता है कि संविधान और लोकतंत्र खतरे में है उन्होंने कहा संविधान है तो देश है और देश है तो हम है हम है तो भारत की संस्कृति है किसानों का जिस तरह से उत्पीड़न हो रहा है बरेली में उन किसानों की लड़ाई लड़ने का काम हम करेंगे इस अवसर पर कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष अवनीश बक्शी टोनू, एस सी एस टी विभाग के जिला अध्यक्ष शेखर सिंह,,अल्पसंख्यक...

राजनीतिक साज़िश के तहत फंसाए गए उमर ख़ालिद व अन्य को जमानत न देने का फैसला राजनीतिक

लखनऊ 4 सितम्बर 2025। रिहाई मंच ने छात्र नेता उमर ख़ालिद, शरजील इमाम, गुल्फिसां फातिमा, मीरान हैदर और अन्य की जमानत याचिका ख़ारिज होने पर कहा कि उन्हें राजनीतिक साज़िश के तहत फंसाया गया और अब जमानत न देकर जेल में सड़ने को मजबूर कर दिया गया है। रिहाई मंच अध्यक्ष मोहम्मद शोएब ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि यूएपीए जैसे मामलों में भी बेल नियम है, जेल अपवाद है के सिद्धांत से समझौता नहीं किया जा सकता। वहीं दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा यह कहना कि केवल लंबी कैद व मुक़दमे में देरी के आधार पर जमानत देना सभी मामलों में सार्वभौमिक रूप से लागू होने वाला नियम नहीं है। न्यायालय द्वारा यह कहना कि जमानत देने या न देने का विवेकाधिकार संवैधानिक न्यायालय के पास है जो प्रत्येक मामले में विशिष्ट तथ्यों और परिस्थितियों पर निर्भर करता है, इस पर सवाल करते हुए मोहम्मद शोएब कहते हैँ कि यह विशिष्ठ तथ्य एवं परिस्थितियां एक ही तरह के मामले में अलग-अलग नहीं हो सकती है। भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के धमकी और उकसाने वाले बयान पर अदालत ने कहा था कि मुस्कुराते हुए बोला था इसलिए अपराध की श्रेणी में नहीं आता। शायद यह फैसला इसलिए द...

सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह "जग्गा" ने जिला प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप कार्यकर्ताओं एवं जनता से की अपील*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत:सपा जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा ने कहा की "हमारा मानना है कि  पीलीभीत प्रशासन नगर मे हुई जलभराव की इस समस्या के लिए जिम्मेदार है और उन्हें तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए नगर पालिका प्रशासन को जलभराव की समस्या का समाधान करने के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए। हमें उम्मीद है कि वे अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए समस्या का समाधान करेंगे   जनपद में नहरों की सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला  किया गया है, जिसमें जिला प्रशासन और सिंचाई विभाग के अधिकारी शामिल हैं। इस घोटाले में नहरों की सफाई के लिए आवंटित धन का दुरुपयोग किया गया है और वास्तविक सफाई कार्य नहीं किया गया है।  नहरों की सफाई और माइनर निर्माण के नाम पर सिचाई विभाग द्वारा करोड़ों रुपये खर्च किए गए, लेकिन धरातल पर कोई काम नहीं हुआ शारदा पार बाढ़ की चपेट मे है हर वर्ष टांस शारदा एवं आसपास के लोगों लोगो को बाढ़ का सामना करना पड़ता है , बाढ़ की रोकथाम के लिए करोड़ों रुपए का बंदर बाट कर लोगों को उनके हालात पर छोड़ दिया  जाता है नालों की सफाई के नाम पर नगर पंचायत...

भाजपा जिलाध्यक्ष और पालिका चेयरमैन ने निचले इलाकों का किया निरीक्षण*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने मंगलवार को शहर के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। कुछ स्थानों पर कर्मचारियों को बुलाकर जल निकासी दुरुस्त कराई गई। गोदावरी स्टेट कॉलोनी में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने कई क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जल भराव वाले क्षेत्रों में निरीक्षण किया। गोदावरी स्टेट के बाहर भाजपा जिला अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने पालिका कर्मियों से पंजी लेकर खुद नाले में रुकावट को परखा। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि नाले खुले हुए हैं लेकिन क्योंकि  खकरा और देवहा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है इसलिए बारिश का पानी आगे की ओर नहीं बढ़ रहा है जैसे ही नदी का लेबिल नीचे होगा तो पानी क्रॉस हो जाएगा। इसके बाद पालिका अध्यक्ष और भाजपा जिला अध्यक्ष ने तहसील सदर पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए बनाए जा रहे भोजन की व्यवस्था को देखा और उप जिलाधिकारी व तहसीलदार से जानकारी भी ली। पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने नदी किनारे क...

एयरपोर्ट के नाम पर किसानों की जमीन छीनने के मुद्दे पर बथुआपार, आजमगढ़ में हुई बैठक

चित्र
एयरपोर्ट के नाम पर किसानों की जमीन छीनने के मुद्दे पर बथुआपार में बैठक हुई। किसानों ने कहा कि एयरपोर्ट के नाम पर बार-बार किसानों की जमीन छीनने की कोशिश करने वाली सरकार को यह समझ  लेना चाहिए कि इस जमीन के मालिक किसान हैँ, और यह देश किसानों का है जिस तरह से पिछले दिनों खबरें आईं, किसान डरने वाले नहीं हैँ। जो कर्मचारी अधिकारी सर्वे के बारे में बयान जारी कर रहे हैं उनके खिलाफ सरकार कार्रवाई करे। भूमिअधिग्रहण कानून के मुताबिक ग्रामीणों से वार्ता और जमीनी सर्वे के बगैर जिस तरह से कभी कहा जाता है की दो नक्शे बन गए, कभी कहा जाता है छह गांव इधर के जाएंगे, छह गांव उधर के जाएंगे, इस तरह की अफवाहों से अगर किसी ग्रामीण के जीवन पर कोई संकट आएगा तो उसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। अक्टूबर 2022 में पुलिस के बल पर जब सर्वे करने की कोशिश की गई और जनवरी 2023 में जब जिलाधिकारी आजमगढ़ ने कहा कि हम परियोजना स्थगित कर रहे हैं तो ग्रामीणों ने मांग किया कि लिखित में दिया जाए तो प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि उनके पास लिखित नहीं है। लोकसभा में सांसद दरोगा प्रसाद सरोज के सवाल के जवाब मे...

पीलीभीत जनपद की नदिया उफान पर शहर में बाढ़ अलर्ट, प्रशासनिक अधिकारी ने विभिन्न जगहों का किया निरीक्षण*

चित्र
शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत में लगातार वर्षा होने एवं बैराजों से छोड़े गए पानी के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में जलभराव की स्थिति को उच्चाधिकारियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर जलस्तर का एवं पुलिस व्यवस्थापन का निरीक्षण किया गया। आज जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित जगहों व संभावित जगहों पर लगातार सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए। जनपद के बाढ़ सम्बन्धी प्रशासनिक अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर राहत एवं बचाव कार्य किए जा रहे हैं। वही नगर पालिका की टीम नालो की सफाई व्यवस्था में जुटी हुई है

विधानसभा क्षेत्र बहेड़ी के मोहल्ला शेखू पुर में वाल्मीकि समाज ने गुरु प्रसाद काले (वाल्मीकि) को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया

चित्र
अनीता देवी की रिपोर्ट  बहेड़ी (बरेली)आज दिनांक 31.08.25 को 118- विधानसभा क्षेत्र बहेड़ी के मोहल्ला शेखू पुर में वाल्मीकि समाज ने गुरु प्रसाद काले (वाल्मीकि) को जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर स्वागत समारोह का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश महासचिव/विधायक/पूर्व मंत्री मा० अताउर रहमान साहब रहे कार्यक्रम में बोलते हुए  अताउर रहमान ने कहा कि वर्तमान सरकार पी डी ए वर्ग के साथ लगातार उत्पीड़न कर रही है पिछड़ों दलितों आदिवासियों व अल्पसंख्यकों के हक अधिकारों के लिए जो मिशन बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी ने चलाया था राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी उसी मिशन को पी डी ए के माध्यम से आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं जिससे प्रेरित होकर भारी संख्या में पीड़ित शोषित व वंचित समाज समाजवादी पार्टी में जुड़ रहा है और पी डी ए में ही अपना और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित महसूस कर रहा है आगे बोलते हुए श्री रहमान ने कहा कि यदि बाबा साहब ने हमें वोट का अधिकार न दिया होता तो हम आज भी वहीं हजारों साल पुराना अपमानजनक जीवन जीने को मजबूर होती ना तो हमारा कोई जन प्रतिनिधि होता और ना ही अफसर शाही...

दुनिया में मशहुर निज़ामाबाद की ब्लॉक पॉटरी बनाने वाले कुम्हार समाज का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

चित्र
दोषी अधिकारी और लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों क़े खिलाफ हो दर्ज़ मुकदमा बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले वजीरमलपुर क़े ग्रामीणों के पुलीसिया दमन के बाद सोशलिस्ट किसान सभा और सामाजिक न्याय मंच का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा गांव निज़ामाबाद आजमगढ़ 31 अगस्त 2025। बिजली की मांग को लेकर प्रदर्शन करने वाले वजीरमलपुर, निजामाबाद क़े ग्रामीणों को पुलिस द्वारा दौड़ा-दौड़ाकर पीटने की घटना की सूचना पर सोशलिस्ट किसान सभा और सामाजिक न्याय मंच के प्रतिनिधि मंडल ने गाँव पहुंचकर पीड़ितों से मुलाक़ात की। प्रतिनिधि मंडल में सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव, सामाजिक न्याय मंच क़े सत्यम प्रजापति, श्यामसुन्दर मौर्या, अवधेश यादव, सुंदरम प्रजापति शामिल रहे।  प्रतिनिधि मंडल वजीरमलपुर गाँव पहुंचा तो गाँव में दहशत का यह माहौल था कि लोग कुछ भी बताने से हिचक रहे थे। तेज़ बारिश और जर्जर सड़क होने के चलते वजीरमलपुर की कुम्हार बस्ती का नर्क से भी बुरा हाल था। गाँव की महिलाओं ने बताया कि चार-पांच दिन से खम्भा टूटने से बिजली नहीं आ रही थी जिससे चौका-चूल्हा सब ठप पड़ गया था। इस गर्मी में बच्चे, बूढ़े और मह...

प्रसिद्ध धर्मगुरु मौलाना तहसीन जीलानी साहब का भाईचारे का संदेश

चित्र
रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  बरेली। प्रसिद्ध धर्मगुरु मौलाना तहसीन जीलानी साहब ने अपने ताज़ा संदेश में समाज को आपसी भाईचारे और एकता का पैग़ाम दिया है। उन्होंने कहा कि – "हिन्दू हो या मुस्लिम, हमारे अंदर इंसानियत होनी चाहिए।" मौलाना तहसीन जीलानी साहब का कहना है कि आज के दौर में नफ़रत और भेदभाव को छोड़कर हमें मिल-जुलकर देश की तरक्की के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा – "भारत की ताक़त उसकी गंगा-जमुनी तहज़ीब है, जिसमें हर मज़हब और हर जाति का सम्मान है। अगर मोहल्ले का एक बच्चा भूखा सोता है तो पूरे समाज की जिम्मेदारी है कि उसे भोजन मिले। अगर किसी घर में दुख हो तो पूरा पड़ोस उसके साथ खड़ा हो। यही असली धर्म है।" मौलाना तहसीन जीलानी साहब के इस संदेश का हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने स्वागत किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसा संदेश देश और समाज को जोड़ने का काम करता है।