पंजाब और कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आएं लोग, डॉ शेख़
रिपोर्ट-निशा अरोरा अलीगढ़, वंचितसमाज इंसाफ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब डॉ शेख ने कहा कि पंजाब ओर कश्मीर में कुदरत का कहर देख कर आम आदमी सहम जाता है वहां की हालत देख कर दिल परेशान है जो पंजाबी ओर सरदार कौम हमेशा सब की मदद करते हैं उन के बराबर कोई भी समाज इतनी सेवा नहीं कर सकता जितना पंजाबी लोग करते है रोजाना लाखो लोग गुरुद्वारों में लंगर चखते है आज हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम सब लोगों को उनकी मदद करनी चाहिए उन का सब कुछ बह गया है उन के घर के सामान बह गए हैं गाय भैंस जानवर बह गए सब सामान बह गए आज हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि सरकार के साथ हम भी मदद करे डॉ शेख ने कहा कि वी आई पी पार्टी पंजाब ओर कश्मीर सरकार से अपील करती ही सरकार कोड जारी करे जिस से लोग अपने हिसाब से।पैसा डाल सके और लोगों तक मदद कर सके डॉ शेख ने कहा कि हमारी पार्टी बाद पीड़ितों की मदद के लिए एक लाख रुपए से मदद करेगी और उन की टीम पंजाब का दौरा करेगी। अंत में डॉ शेख ने कहा कि सब को मदद करनी चाहिए और खासतौर से मुस्लिम समाज से अपील करता हूं कि वो दिल खोल कर पंजाबियों कि मदद करे।