संदेश

इज्जत नगर मंडल रेल प्रबंधक सुश्री सिन्हा द्वारा गत वित्त वर्ष 2024-25 में इज्जत नगर मंडल की उपलब्धियों की जानकारी विस्तृत रूप से सजा की गई।

चित्र
 रिपोर्ट-नाजिश अली बरेली 1 अप्रैल, 2025ः इज्जतनगर मंडल पर प्रेस वार्ता का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक सुश्री वीणा सिन्हा की अध्यक्षता में मंडल सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें मंडल रेल प्रबंधक सुश्री सिन्हा द्वारा गत वित्त वर्ष 2024-25 में इज्जतनगर मंडल की उपलब्धियों की जानकारी विस्तृत रुप से साझा की गई। प्रेस वार्ता में साझा किये गये उपलब्धियों की जानकारी निम्नवत हैः-  1. यात्रियों की संख्या और यात्री आयःचालू वित्त वर्ष में यात्रियों की संख्या 65.77 मिलियन है जो पिछले वित्त वर्ष से 17.45 प्रतिशत अधिक और लक्ष्य से 13.59 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्त वर्ष में यात्री यातायात से रु. 351.58 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया है। 2. एनएफआर (गैर किराया राजस्व)ः चालू वित्त वर्ष में एनएफआर के तहत 1.90 करोड़ रुपये अर्जित किए गए हैं। जो अब तक की सर्वश्रेष्ठ वार्षिक उपलब्धि है। 3. वाणिज्यिक विविध आयः चालू वित्त वर्ष में वाणिज्यिक विविध आय के रूप में रु. 5.10 करोड़ रुपये अर्जित किए गए जो इस अवधि के पिछले वर्ष से 33.40 प्रतिशत अधिक और लक्ष्य से 7.59 प्रतिशत अधिक है। 4. माल लदानः  159.72 करोड़...

विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ नए शैक्षिक सत्र, प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत के प्राइमरी एवं उच्च प्राइमरी विद्यालयों एवं परिषदीय विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ किया गया।  पीलीभीत के विकासखंड नगर क्षेत्र पीलीभीत के प्राथमिक विद्यालय तखान में बच्चों एवं विद्यालय स्टाफ में प्रधान अध्यापिका रंजना, नजमुल हसन कादरी, रवि प्रकाश गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प समर्पित किए गए साथ ही बच्चों के द्वारा कई संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नवीन प्रवेश हेतु नाटक का प्रदर्शन किया।  विद्यालय में नवीन प्रवेश शैक्षिक सत्र का शुभारंभ होते ही विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया और साथ-साथ सभी बच्चों के लिये हलवा एवं समोसे, व खीर पुरी का वितरण किया गया जिसको बच्चों ने खाकर आनंद लिया।  साथ ही नवीन प्रवेश हेतु जो अभिभावकगण आए थे उनके लिए भी विद्यालय प्राथमिक विद्यालय तखान की प्रधानाचार्य द्वारा सूक्ष्म जलपान के साथ उनका तिलक लगाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की कवरे...

पीलीभीत एस एन इंटर कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्रवक्ता नसीम बेग साहब सेवा निवृत्त हूए*

चित्र
*शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*   पीलीभीत, 31 मार्च 2025: एस एन इंटर कॉलेज, पीलीभीत के अर्थशास्त्र विभाग के वरिष्ठ प्रवक्ता नसीम बेग साहब सम्मानपूर्वक सेवा निवृत्त हो गए। इस अवसर पर कॉलेज प्रांगण में एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जावेद अहमद ने नसीम बेग साहब को माला पहनाकर सम्मानित किया और उनकी दीर्घकालिक सेवाओं की सराहना की। उन्होंने कहा कि नसीम बेग साहब ने अपने कार्यकाल में न केवल अर्थशास्त्र विषय को रोचक और प्रभावी रूप से पढ़ाया, बल्कि विद्यार्थियों को नैतिकता और अनुशासन का भी पाठ पढ़ाया। समारोह में कॉलेज के अन्य अध्यापकों ने भी अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। कॉलेज के प्रवक्ता तसलीम हसन खां, साजिद अली खां इशरत यार खां, आसिम उद्दीन, इफ्तिखार अहमद खां,हशमुद्दीन खां, शाहिद खां, इंतज़ार खां यासीन अहमद खां आदि ने नसीम बेग साहब के योगदान पर प्रकाश डाला और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर छात्रों और शिक्षकों ने मिलकर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिससे समारोह को और भी यादगार बना दिया गया। कॉलेज परिवार ने उन्हें सम्मानपूर्वक वि...

तरवां थाने में दलित युवक की हिरासत में मौत के बाद किसान नेताओं ने परिजनों से की मुलाकात

चित्र
 तरवां/आजमगढ़ 1 अप्रैल 2025. दलित युवक सनी की पुलिस हिरासत में मौत के बाद उमरी पट्टी में परिजनों से किसान और मानवाधिकार संगठनों ने मुलाकात की. मानवाधिकार और किसान संगठनों के प्रतिनिधि मंडल में रिहाई मंच महासचिव किसान नेता राजीव यादव, डाक्टर शिवकुमार, अधिवक्ता विनोद यादव, भीम आर्मी सगड़ी अध्यक्ष सोनू आर्या, अवधेश यादव, राजशेखर, समाजसेवी आकाश यादव, हीरालाल यादव और प्रकाश शामिल रहे. नेताओं ने मांग की कि घटना की उच्च स्तरीय जांच करते हुए पीड़ित परिवार के साथ न्याय किया जाए. प्रतिनिधिमंडल से सनी की मां कुसुम देवी ने कहा कि बेटे की रात में ही मौत हो चुकी थी, रात में ही लाश को थाने से भेज दिया गया था. सनी की चाची सुनीता देवी ने नाड़े से फांसी लगाने के पुलिस के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि जींस पहना था न कि लोअर. मेरे बच्चे को जींस में ले गए और लोअर में ले आए. परिजनों का आरोप है कि सनी की हत्या कर मामले को छुपाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. सनी के पिता हरिकांत ने दोषी पुलिस कर्मियों की गिरफ्तारी और बर्खास्तगी की मांग की.। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि हिरासत में मृत्यु के बाद ...

त्योहारों का उद्देश्य सामाजिक एकता आपसी मोहब्बत (दोस्ती) का प्रदर्शन ही ही त्योहारों का मक़सद है।

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी   त्योहारों का उद्देश्य सामाजिक एकता, आपसी मोहब्बत (दोस्ती)का प्रदर्शन ही त्योहारों का मकसद है और ये पूरा होता है एक साथ एकत्र होकर ईश्वर की प्रार्थना करने(नमाज़ पढ़ने),नफरत मिटाकर गले मिलने, एक साथ समय बिताने और एक दूसरे के घर जाकर साथ-साथ खाने पीने से.....चाहे होली हो या ईद, दिवाली हो या बकरीद! सबका मकसद एक है ईश्वर की प्रार्थना और आपसी मोहब्बत को बढ़ावा!  अगर कोई अपने स्वार्थ, घमंड या अन्य किसी बुरे उद्देश्य से कुछ अलग करता है तो वह इन पवित्र त्योहारों के उद्देश्य में विघ्न डालता है! हमें त्योहारों के उद्देश्य को समझना चाहिए... यह रास्ता न देखें की कोई हमारे घर आए या खुद को श्रेष्ठ अथवा किसी स्तर से बड़ा न समझें ,हम खुद दूसरों के घर जाएं पूरी आत्मीयता के साथ प्रेम से लबरेज होकर अपने सामाजी भाइयों ,दोस्तों से गले मिलें , दिली बातें करें और एक सकारात्मक और समाज सुधारात्मक सोच पैदा कर उसपे काम करें! हम जितने विनम्र होते जाएंगे ईश्वर के उतने ही करीब होते जाएंगे, हमारे अंदर जितना घमंड और स्वार्थ होगा हम ईश्वर से उतना ही दूर होंगे! हमें विनम्रता...

सूफिया मस्जिद में सजी जश्न-ए-कुरआन पाक की महफिल*

चित्र
*पुरनूर फिजा में बयां हुई कुरआन पाक की अजमत* शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। शहर की सूफिया मस्जिद में 28वें रोजे को तरावीह में कुरआन पाक की तिलावत मुकम्मल होने पर जश्न-ए-कुरआन पाक की महफिल सजी। पुरनूर फिजा में उलेमा ने कुरआन पाक की अजमत और फजीलत बयां की।  शनिवार की रात सजी इस महफिल में तरावीह में कुरआन पाक की तिलावत मुकम्मल करते हुए हाफिज ओ कारी मो. खतीब ने अपनी तेतीसवीं मेहराब पूरी की। हजरत मौलवी *मुफ्ती मो. हसन मियां कदीरी ने कुरआन पाक की अजमत ओ फजीलत पर रोशनी डालते हुए कुरआन पाक की तिलावत करने और उसे जिंदगी का दस्तूर बनाने को कहा*। सूफिया खानकाह के सरबराह *डा. बिलाल मियां चिश्ती ने सभी के हक में दुआ फरमाई।* हाफिज मो. कमर, मो. अतहर मलिक, शकील अहमद समेत कई लोगों ने नात-ओ- मनकबत के नजराने पेश किए। सलात-ओ-सलाम के बाद सूफिया शजरा पढा गया। फातेहा ख्वानी के बाद सभी को तबर्रुक तकसीम किया गया। इस मौके पर मुशफिक अली खां, अजमल खां, एम आर मलिक, मो. साबिर, नफीस अहमद समेत काफी लोग मौजूद रहे।

फरवरी से 200 यूनिट से अधिक बिजली खपत का बिजली बिल जनरेट कर मुफ्त बिजली के लाभ से घरेलू उपभोक्ताओं को वंचित कर दिया गया- इफतेखार महमूद

 घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 200 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक तो मिलते रहा किंतु फरवरी से 200 यूनिट से अधिक बिजली खपत का बिजली बिल जनरेट कर मुफ्त बिजली के लाभ से घरेलू उपभोक्ताओं को वंचित कर दिया गया है। मुफ्त बिजली के लिए आंदोलन करने वाले झारखंड आंदोलनकारी एवं भाकपा राजद जन अभियान के संयोजक इफ्तेखार महमूद से उपर्युक्त के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि ऊर्जा विभाग मुख्यमंत्री के पास है और इन्हीं के विभाग के द्वारा झारखंड के घरेलू उपभोक्ताओं के साथ फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। कहा कि जो घरेलू उपभोक्ता प्रतिमाह 100 यूनिट से भी काम का बिजली खपत करते रहे हैं और इसी आधार पर उन उपभोक्ताओं को जून 2024 से मुफ्त बिजली का लाभ प्राप्त हो रहा था किंतु ऐसे उपभोक्ताओं को विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद अचानक 200 यूनिट से अधिक का बिजली बिल जनरेट कर पैसा वसूला जा रहा है।                श्री महमूद ने कहा कि राजनीतिक नेतृत्व के अक्षमता एवं विफलता के कारण घरेलू बिजली उपभोक्ता विभागीय फर्जीबाड़ा का शिकार हो रहे हैं। कहा कि मुख्यम...

रोज़ा किसी क्षेत्र में महारत हासिल करने के लिए कुछ दिनों की विशेष ट्रेनिंग की आवश्यकता होती है ताकि हमेशा के लिए वह गुण हमारे दिलो-दिमाग में घर कर जाए!

चित्र
  रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  रोज़ा रखने का मक़सद परहेज़गार बनना है !.. मुस्लिम को परहेज़गार तो होना ही चाहिए! अल्लाह का स्पष्ट आदेश है "ऐ ईमान वालों, तुम पर रोजा फ़र्ज़ (अनिवार्य)किया गया, जिस प्रकार तुमसे पहले के लोगों पर रोज़ा फ़र्ज़ किया गया था ताकि तुम परहेजगार (संयमी) बनो!" (सूरह बक़रह 183) परहेज़ या बचना, अल्लाह ने जिन कामों से बचने को कहा है उनसे बचना ( वो काम न करना)यानी  परहेज़ करना! परहेज़गारी हमारी आदत बन जाए, हम अपनी इच्छाओं पर विजय प्राप्त करके उनपे हुकूमत करने लगें,  इसलिए यह एक महीने की विशेष ट्रेनिंग है ताकि हमें हर वक्त यह ख़्याल रहे कि झूठ नहीं बोलना है, हराम कमाई नहीं खाना है, सूद नहीं खाना है, रिश्वत नहीं लेना है, वादाखिलाफ़ी नहीं करना है, ज़िना नहीं करना है, अमानत में ख़यानत नहीं करना है,क़त्ल नहीं करना है,फ़िर्क़े नहीं बनाना है, वालिदैन के साथ बदसलूकी नहीं करना है.. यहां तक कि कुरआन मजीद में अल्लाह ने जिन कामों से बचने को कहा है उनसे बचना(परहेज़ करना)!... और अल्लाह ने जिन कामों को करने का हुक्म दिया है उनको करना... सच बोलना (हक़ बात कहना), हक़ बात कहन...

अफ़सोस हमारे नौजवान नशा, सट्टा और बद-कारी की गिरफ्त में जा रहे हैं! आखिर कौन है इसका जिम्मेदार?

चित्र
 रिपोर्ट-मुस्तकीम मंसूरी  हम सबका और ख़ासकर मुसलमान का पहला फर्ज ही है सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष करना? इस्लामी शरीयत में कत्ल , शिर्क और बदकारी को सबसे बड़ा गुनाह बताया गया है!... जिन नौजवानों को 25 साल की उम्र तक सिर्फ पढ़ाई लिखाई और संस्कार सीखना  चाहिए ताकि वह एक सभ्य और शिक्षित व्यक्ति की तरह सम्मान पूर्वक जीवन जी सकें परंतु नौजवान सोशल मीडिया में इतना ज्यादा व्यस्त हो चुका है कि उसके पास इतना वक्त ही नहीं कि वह कुछ और सोचे... थोड़ा बहुत अगर कोई बच्चे सोचते भी हैं तो इतना सोच पाते हैं कि दुनिया में सब कुछ पैसा ही है और किसी तरह से भी हमें पैसा इकट्ठा करना है!... हम अपने बच्चों को, भाइयों बहनों और दोस्तों को नैतिक शिक्षा दें उन्हें उनके जीवन के उद्देश्य के बारे में बताएं! उन पर नज़र रखें यह देखें कि इनकी दोस्ती कैसे लोगों के साथ है और यह रात को मोबाइल में क्या बनाते हैं! हम सबकी और ख़ासकर मुसलमानों का पहला फर्ज ही है सामाजिक बुराइयों के खिलाफ संघर्ष!... हमारी नौजवान पीढ़ी बहुत गलत दिशा में जा रही है हम चाहे जितना पैसा इकट्ठा कर लें या चाहे जो हो जाएं अगर हमारे ब...

पीलीभीत ईद को लेकर बाजार हुए गुलजार,बाज़ारो मैं दुकाने सजी, दुकानों पर लगी भीड़*

चित्र
 शाहिद खान संवाददाता पीलीभीत*  पीलीभीत। ईद उल फितर का त्यौहार आते ही बाजार गुलजार हुए। बाजार में भारी भीड़ उमड़ रही है। खासकर रेडीमेड कुर्ता-पजामा और लेटेस्ट फैशन के कपड़ों की जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है। कुर्ता पजामा सिलाई करने के लिए टेलरों के पास भी भीड़ है। रमजान में घरों में पकवान बनाए जा रहे हैं, जबकि इफ्तार के लिए भी विशेष इंतजाम हो रहे हैं। शुक्रवार को अलविदा की नमाज के बाद अब ईद का टी योहार भी नजदीक आ चुका है। बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ना शुरु हो गई है।ईद को लेकर कपड़े और मिष्ठान के विक्रेता भी तैयारियों में जुट गए हैं। दुकानदारों में उत्साह है। शहर के स्टेशन रोड, चावला चौराहा, गैस चौराहा, चौक बाजार, कमल्ले चौराहा, बेलों वाले चौराहा समेत विभिन्न स्थानों पर कपड़ों की दुकानों पर ग्राहक पहुंच रहे हैं। कुर्ता पजामा के साथ लेटेस्ट फैशन वाली जींस, टीशर्ट, शर्ट की खरीदारी कर रहे हैं। वहीं रेडीमेड के साथ सिलाई वाले कपड़े की बिक्री करने वाली दुकानों पर भी भीड़ बनी हुई है।ग्रहको की भीड़ की वजह से टेलर भी कई दिन पहले ही ऑर्डर बुक कर काम में जुटे हुए हैं। महिलाएं भी ट्...